शेयर बाज़ार में शुरुआत होने के बाद हुई बढ़त, सेंसेक्स 60,609 पर खुला

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:31 AM
bookmark

मुंबई: शेयर बाजार में दुबारा बढ़त देखने को मिली है। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 64 पॉइंट्स बढ़त के बाद 60,609 पर खुल गया। हालांकि इस समय यह 50 अंक गिरावट होने के बाद 60,491 पर कारोबार जारी है।

शेयर बाज़ार (SHARE MARKET) ने बढ़त करने के बाद 60,630 का हाई बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 11 शेयर्स गिरावट में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। जबकि 19 शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल और अन्य शामिल है। वहीं गिरावट वाले शेयर्स में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा बैंक मौजूद हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी तेजी के बाद 18,075 पर कारोबार चल रहा है। निफ्टी (NIFTY) आज 18,084 पर खुला था। इसके 50 शेयर्स में से 33 शेयर बढ़त के साथ जबकि 17 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में हीरो मोटो, डिवीज लैब, (ओएनजीसी) ONGC और टाटा मोटर्स प्रमुख बढ़त वाले शेयर्स शामिल हैं। गिरावट वाले शेयर्स में ब्रिटानिया, HDFC, नेस्ले, पावर ग्रिड और एचडीएफसी (HDFC) बैंक है।

इससे पहले कल के दिन बाजार बढ़त करने के बाद बंद हुआ था। कल इंडसइंड बैंक के शेयर्स में 10 पर्सेंट की भारी गिरावट हो गई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 478 पॉइंट्स (0.80%) की बढ़त के बाद 60,545 पर बंद हुआ था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 151 अंकों (0.85%) की तेजी के साथ 18,068 पर बंद हुआ था।

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाज़ार ने मारी लम्बी छलांग, सेंसेक्स 478 और निफ्टी 151 अंक की उछाल के बाद हुआ बंद

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Nov 2021 10:55 AM
bookmark

मुंबई: शेयर बाज़ार में हफ्ते के पहले दिन काफी बढ़त हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 478 पॉइंट्स (0.80) प्रतिशत की उछाल के बाद 60,545 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 151 अंकों (0.85%) की गिरावट के बाद 18,068 पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक का (INDUSLAND BANK) शेयर आज 10.52% की गिरावट होने के बाद 1,063 रुपए पर पहुंच गया।

सेंसेक्स (SENSEX) 318 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 60,385 पर खुला गया था। हालांकि बाद में इसमें 200 अंकों की गिरावट हो गई। सेंसेक्स दोपहर तक 60 हजार के नीचे कारोबार हो रहा था। दोपहर के बाद बात करें तो बाजार में फिर एक बार तेजी हुई। आज बैंकिंग शेयर्स में मिला-जुला रुझान रहा। कैनरा बैंक का शेयर आज 5% उपर 242 रुपए तक पहुंच गया।

निफ्टी (NIFTY) के प्रमुख शेयर्स में आज टाइटन का 4.53% तेजी के बाद 2,543 रुपए पर बंद हुआ। जबकि बजाज फिनसर्व, अल्ट्रा सीमेंट, टेक महिंद्रा और इंडियन ऑयल के शेयर्स में तेजी हो चुकी है। जबकि डिवीज लैब, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, हिंडालकों के शेयर्स में काफी गिरावट हुई है। निफ्टी के 50 शेयर्स में 10 शेयर्स में गिरावट हुई है, जबकि 40 शेयर्स तेजी में रही।

चार दिनों की लम्बी छुट्‌टी के बाद खुला शेयर बाजार 

चार दिनों तक शेयर बाजार में दिवाली के कारण छुट्टी हो गई थी। आज सेंसेक्स ने 60,609 का हाई बना दिया वहीं 59,779 इसका निचला स्तर था। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 9 शेयर्स (SHARES) में गिरावट हुई है। जबकि बाकी शेयर में बढ़त हुई है। सनफार्मा, एचडीएफसी (HDFC) बैंक, डॉ. रेड्‌डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर्स में आज गिरावट हो चुकी है। जबकि लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और मारुति के शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है।

अगली खबर पढ़ें

इस हफ्ते शेयर बाजार में होता रहा उतार चढ़ाव, निवेशकों ने दिवाली के कारण जमकर किया निवेश

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 07:30 AM
bookmark

शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है। गुरुवार के दिन सेंसेक्स (SENSEX) 60067.62 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी (NIFTY) की बात करें तो 17,916 अंक तक आ चुका है। वहीं दिवाली होने के कारण शुक्रवार को बाजार बन्द रहा। इसके अलावा निवेशकों (INVESTORS) ने हफ्ते के आखरी दिन खूब सारे शेयर खरीदा था। बाजार में उम्मीद है कि आने वाले समय में भी उछाल हो सकता है। बाजार में दिवाली होने की वजह से निवेशकों ने बाजार में अधिक शेयर्स खरीदा।

इन शेयर्स में हुआ अधिक मुनाफा

शेयर मार्केट में कुछ शेयर्स में मुनाफा देखने को मिला है। भारतीय कंपनियों में उतार चढ़ावा हुआ है। बाजार में निवेशकों ने जमकर निवेश किया। बाजार में आईकर मोटर्स (EICHER MOTORS), एम एण्ड एम, आईटीसी, बजाज आटो और आईओसीएल में अधिक उछाल देखी गई है।

इसके साथ हिंडल्को इंडस,आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, जे एस डबल्यू स्टील और सिपला में काफी नुकसान हुआ। शेयर मार्केट (SHARE MARKET) में इन कंपनियों ने अधिक नुकसान झेला है। माना जा रहा है कि निवेशकों को इन सभी कंपनियों में गिरावट के बाद काफी नुकसान हो चुका है।

विश्लेषकों का मानना है कि महंगाई चिंता का विषय बना हुआ है। ग्लोबल (GLOBAL) स्तर पर ब्याज दर ऊपर पहुंच गया है जिसकी वजह से विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसे निकालते जा रहे हैं। इसका सीधा प्रभाव बाजार पर पड़ा है।

इस हफ्ते निवेशकों ने की जमकर खरीदारी

राकेश झुनझुनवाला, डाॅली खन्ना, आशीष कचोलिया और अनिल कुमार गोयल जैसे मशहूर निवेशकों ने दलाल स्ट्रीट में जमकर शेयर खरीदा है। इस दौरान शेयर बाजार रोज नए रिकाॅर्ड (RECORD) बना रहा था। बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने मेटल, स्टील और औऱ बैंक के शेयर्स को अपने पोर्टफोलियो (PORTFOLIO) में शामिल कर लिया है।