business news: ढांचागत क्षेत्र के लिए गारंटी बांड बीमा उत्पाद लेकर आएंगेः गडकरी

Nitingadkari
business news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:13 AM
bookmark

business news: नयी दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ढांचागत क्षेत्र में तरलता बढ़ाने के लिए देश का पहला गारंटी बांड बीमा उत्पाद 19 दिसंबर को जारी करेगा।

business news

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में देश का पहला गारंटी बांड बीमा उत्पाद लाने की घोषणा की।

गारंटी बांड कॉरपोरेट बांड और वित्तीय गारंटी से अलग होते हैं। गारंटी बांड के तहत किसी बीमित परियोजना को पूरा करने या प्रदर्शन का दायित्व निहित होता है जबकि कॉरपोरेट बांड ऋण चुकाने से संबंधित वित्तीय दायित्व से संबंधित होते हैं।

गडकरी ने उद्योग निकाय भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय राजमार्गों का बुनियादी ढांचा तेजी से विकसित हो रहा है जिसके लिए फंड की जरूरत है।

गडकरी ने कहा, 'हमारा मंत्रालय 19 दिसंबर को भारत का पहला गारंटी बांड बीमा उत्पाद उतारने वाला है...इससे ठेकेदारों को बड़ी राहत मिलेगी।'

Bigg Boss 16 Update- लगातार विवादों में घिरने और टीआरपी में नंबर वन पर बने रहने के कारण ये सीजन भी हुआ एक्सटेंड

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर मार्केट की शुरुआत में हुई उछाल, सेंसेक्स में 93 अंको की हुई बढ़त

Images 99
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:29 PM
bookmark
Stock koStock Market:भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार को ग्‍लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद बढ़त बनाई और लगातार चार दिन से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। आज ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट जारी है, लेकिन घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है।निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी शुरू कर दी जिससे बाजार में बढ़त दिख रही है। सेंसेक्‍स आज सुबह 93 अंकों की तेजी के साथ 62,504 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 18,571 पर खुला और कारोबार शुरू किया। पिछले चार सत्रों से मुनाफावसूली कर रहे निवेशकों ने आज खरीदारी पर जोर दिया, जिससे बाजार शुरुआती बढ़त बनाने में कामयाब रहा।हालांकि, निवेशकों ने बाद में हाथ खींच लिए जिससे सुबह 9.35 सेंसेक्‍स 50 अंकों की बढ़त के साथ 62,461 पर आ गया, जबकि निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ 18,570 पर ट्रेड करने लगा।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से ही Larsen and Toubro, Eicher Motors, Bajaj Finserv, M&M और Apollo Hospitals जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से ये स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Kotak Mahindra Bank, SBI Life Insurance, Tata Motors, HDFC Life और TCS जैसी कंपनियों में बिकवाली चल रही जिससे ये स्‍टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में चले गए है।
अगली खबर पढ़ें

Bussiness : प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिये चालू वर्ष में रिकार्ड खरीदारी : सरकार

Download 14 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:35 PM
bookmark
Bussiness : नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि प्याज की कीमतों को स्थिर करने के उद्देश्य से चालू वर्ष में मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के बफर स्टॉक के लिये 2.51 लाख मीट्रिक टन की रिकार्ड खरीदारी की गयी। उसने बताया कि खुदरा उपभोक्ताओं को प्याज उपलब्ध कराने के लिये सरकारी/सहकारी खुदरा एजेंसियों को रियायती दर पर प्याज की पेशकश की गई है। लोकसभा में राम्या हरिदास के प्रश्न के लिखित उत्तर में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी । प्याज की कीमतों को स्थिर रखने के कदमों के बारे में उन्होंने बताया कि बाजार निपटान के अलावा खुदरा उपभोक्ताओं को प्याज उपलब्ध कराने के लिये राज्य और सरकारी/सहकारी खुदरा एजेंसियों को आठ रूपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज की पेशकश की गई है। गोयल ने बताया कि 30 नवंबर 2022 तक बफर स्टॉक से कुल 1.53 लाख मीट्रिक टन प्याज जारी किया जा चुका है।

Bussiness :

उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिये सरकार ने चालू वर्ष 2022-23 में मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के बफर स्टॉक के लिये 2.51 लाख मीट्रिक टन की रिकार्ड खरीदारी की है । कीमतों में नरमी लाने के लिये प्रमुख खपत केंद्रों को स्टॉक का लक्षित निपटान सितंबर 2022 से आरंभ है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि खाद्य तेलों की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिये सरकार ने कच्चे पॉम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी के तेल पर मूल शुल्क को 2.5 प्रतिशत कम करके शून्य कर दिया और इन तेलों पर उपकर को पांच प्रतिशत कर दिया । उन्होंने बताया कि सरकार ने रिफाइंड पॉम तेल के मुक्त आयात को 31 दिसंबर 2022 तक की अवधि के लिये बढ़ा दिया है । मंत्री ने बताया कि सरकार ने वैश्विक खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के बीच आपूर्ति श्रृंखला को निर्बाध बनाने के लिये दो नवंबर से खाद्य तेल कंपिनयों की खुदरा एवं थोक विक्रेताओं को स्टॉक सीमा आदेश से छूट प्रदान की है। गोयल ने कहा कि चावल एवं गेहूं, दाल (तूर, उड़द, मूंग, चना, मसूद), खाद्य तेल (सरसों, वनस्पति, सोया, सूरजमुखी, पॉम तेल) तथा सब्जियां (आलू, टमाटर और प्याज) की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमतों में हाल के महीने में कोई तेज और लगातार वृद्धि नहीं हुई है।

Bussiness :

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता खाद्य कीमत स्फीति (सीएफपीआई) सितंबर 2022 के 8.60 प्रतिशत से घटकर अक्तूबर में 7.01 प्रतिशत रह गई । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा आवश्यक खाद्य वस्तुओं की घरेलू उपलब्धता को बढ़ाने और इनकी कीमतों को स्थिर करने के लिये समय समय पर विभिन्न उपाए किये जाते हैं । इनमें कीमतों में नरमी लाने के लिये बफर स्टॉक से जारी करना, स्टॉक की सीमाएं लगाना, जमाखोरी रोकने के लिये संस्थाओं द्वारा घोषित स्टॉक की निगरानी करने के साथ आयात शुल्क को संगत बनाना, वस्तुओं के निर्यात प्रतिबंध एवं आयात कोटा में परिवर्तन जैसे कदम शामिल हैं।

Bussiness News : नए साल से 1.7 प्रतिशत महंगे हो जाएंगे ऑडी के वाहन