Pakistan Economy: भुखमरी के कगार पर पहुँचा पाकिस्तान, जेनेवा जाकर शहबाज शरीफ ने लगाई मदद की गुहार

Shahbaz sharif 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2023 11:04 PM
bookmark
Pakistan Economy: सोमवार को जिनेवा में क्लाइमेट रेजिलिएंट पाकिस्तान (आईसीसीआरपी) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मे पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सहायता की मांग की । इस मौके पर पाकिस्तानी प्रतिनिधियों ने आईएमएफ के अधिकारियों से इसके वर्तमान में रुके हुए ईएफएफ के संबंध में मुलाकात भी की। पाकिस्तान की 2022 मे आई विनाशकारी बाढ़ को लेकर बात की जाए तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 2022 से पहले भी अच्छी स्थिति नहीं थी, लेकिन बाढ़ ने उसे आपदा के कगार पर पहुंचा दिया है। 2019 में, पाकिस्तान ने IMF के अलावा $6 बिलियन के EFF के बारे में एक समझौता किया था, जो बाद में बढ़ाने के बाद $7 बिलियन हो गया था। आईएमएफ के प्रेस वक्तव्य (Pakistan Economy) में जानकारी दी गई कि "पाकिस्तान एक चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल का सामना कर रहा है, जिसमें कमजोर विकास, उच्च मुद्रास्फीति, उच्च ऋणग्रस्तता और कमजोर बाहरी स्थिति लगना शुरु हो चुकी है। हाल के वर्षों में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य की बात करें तो असमान और चक्रीय आर्थिक नीतियों की विरासत दिखने लगी है। इससे पहले से संकट वाली स्थिति बनी हुई थी, बाढ़ की वजह से भी आर्थिक हालात काफी खराब हो गये थे। इसे जलवायु परिवर्तन का परिणाम माना जा रहा है। बाढ़ से देश को $3 बिलियन नुकसान होने का अनुमान है 1,700 से अधिक लोगों की मृत्यु भी हो गई थी।

बाढ़ की वजह से हालात और हो रहे खराब

पाकिस्तान में 2022 में आई बाढ़ की वजह से संकट अभी भी बना हुआ है। इससे कई जगह पर झील भी नजर आ रही है। इनसे ठहरे हुए पानी में मच्छर पैदा होना शुरु हो जाते हैं, जो बीमारियों को पैदा कर रहे हैं। वहीं, गंदा पानी पीने से लोगों को पेट की कई बीमारियां भी होना शुरु हो गई हैं। हजारों लोगों के खेत रुके हुए पानी में समा चुके हैं। लोगों को खेत मे जाने में परेशानी है।लोगों के पास खाने को अनाज भी नहीं है।

FOOD CRISIS IN PAKISTAN

पाकिस्तान में गेहूं की कमी के चलते आटे के दाम में काफी बढ़ोतरी हुई है। सरकारी डेटा के मुताबिक, पाकिस्तान में थोक में 1 किलो आटे की कीमत 225 रुपये तक पहुंच गई है। पाकिस्तान में कभी भी आटे की कीमत में इतना उछाल नहीं हुआ है। वहीं, लोगों को खाना पकाने के लिए रसोई गैस प्राप्त करने में भी परेशानी हो रही है।
अगली खबर पढ़ें

PIYUSH GOYAL WITH CEO : अमेरिकी दौरे पर गोयल ने दिग्गज कंपनियों के सीईओ से की मुलाकात

Piyush
Goyal meets CEOs of leading companies on US tour
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2023 05:05 PM
bookmark
न्यूयॉर्क। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अग्रणी वैश्विक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों और उद्योग हितधारकों के साथ मुलाकात में भारत में निवेश की व्यापक संभावनाओं और अमेरिका के साथ व्यापारिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

PIYUSH GOYAL WITH CEO

अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर आए गोयल ने निवेश एवं वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ कई बैठकें कीं। इनमें टिकाऊ भवन समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी जॉनसन कंट्रोल्स के चेयरमैन एवं सीईओ जॉर्ज ओलीवर, निवेश प्रबंधन कंपनी ब्लैकस्टोन के चेयरमैन एवं सीईओ स्टीफन श्वार्जमान, मास्टरकार्ड के सीईओ माइकल मीबाक और निवेश फर्म कोल्बर्ग क्रेविस रॉबर्ट्स एंड कंपनी के सह-संस्थापक हेनरी क्रेविस शामिल हैं।

Noida News : लोहड़ी पर पंजाबी सिंगर आस्था मचायेगी धमाल

इन मुलाकातों के बाद गोयल ने अपने कई ट्वीट्स में बताया कि इन दिग्गज कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ उन्होंने भारत में निवेश की संभावनाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान कारोबार के नए क्षेत्रों की पहचान पर भी जोर दिया गया।

PIYUSH GOYAL WITH CEO

बाद में गोयल ने अमेरिकी शेयर बाजार नैसडेक में अमेरिका-भारत कारोबार परिषद की तरफ से आयोजित एक गोलमेज बैठक में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर गोयल ने भारत के शानदार आर्थिक कायाकल्प एवं व्यापक संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के मजबूत होते आर्थिक संबंध और बढ़ते निवेश से हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को नयी गतिशीलता मिल रही है।

Corona Virus : भारत में कोविड-19 के 121 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

गोयल ने उद्योग जगत, थिंक टैंक और अकादमिक जगत के प्रतिनिधियों के एक गोलमेज सम्मेलन को भी संबोधित किया। गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि इसमें एक भरोसेमंद निवेश गंतव्य के तौर पर भारत की भूमिका और जी20 की अध्यक्षता जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। गोयल ने न्यूयॉर्क में स्थित टाटा इनोवेशन सेंटर का भी दौरा किया जहां पर अकादमिक एवं शोध टीमें काम करती हैं और वहां पर कई प्रौद्योगिकी कंपनियों, स्टार्टअप एवं उद्यम पूंजी फर्मों के कार्यालय मौजूद हैं।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई शुरुआत, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

Stock.855
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:25 PM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के बाद खुल गया था। BSE Sensex पर सुबह 09:21 बजे 188.71 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के बाद 60,558.60 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह NSE Nifty पर 54.20 अंक यानी 0.3 फीसदी वाली गिरावट के बाद 18,047 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। BSE Sensex पर मंगलवार को टीसीएस (TCS) के शेयरों में अधिक 1.95 फीसदी की गिरावट हुई। इसी तरह इन्फोसिस (Infosys) में 1.25 फीसदी, एचसीएल टेक (HCL Tech) में 0.89 फीसदी, एचडीएफसी (HDFC) में 0.82 फीसदी, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 0.78 फीसदी, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 0.70 फीसदी, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 0.49 फीसदी, एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 0.46 फीसदी, आईटीसी (ITC) में 0.44 फीसदी, विप्रो (Wipro) में 0.43 फीसदी, नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 0.32 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 0.30 फीसदी की गिरावट हुई थी। इनके अलावा एसबीआई (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एनटीपीसी (NTPC), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और मारुति (Maruti) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

इन स्टॉक में हुई तेज़ी

सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) में सबसे ज्यादा 4.62 फीसदी की तेजी के बाद कारोबार जारी था। इसी तरह टाटा स्टील (Tata Steel), पावरग्रिड (Powergrid), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), सन फार्मा (Sun Pharma), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), टाइटन (Titan), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में बढ़त के साथ कारोबार हुआ।