महाराष्ट्र में सियासी परिवार की ननद भाभी आमने सामने, ननद ने कहा मुझे दुख है !

Supiya
Maharashtra News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Apr 2024 05:17 PM
bookmark
Maharashtra News : इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सियासी घमासान अपने चरम पर है।  महाराष्ट्र की राजनीति में उलट फेर कुछ ऐसा हुआ है कि कई करीबी रिश्तेदार इस बार मैदान में एक दूसरे से लड़ते नजर आएंगे।  ऐसा ही कुछ मामला है महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार का । शरद पवार के परिवार से बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा चुनावी मैदान में आमने सामने होंगी । परिवार की यह कलह है तो बहुत पहले ही अजीत पवार के बीजेपी में शामिल हो जाने से सामने आ गई थी। अब परिवार की ननद भाभी के बीच चुनावी मुक़ाबला होगा ।

बारामती से ननद भाभी आमने सामने

लेकिन अब जिस तरीके से परिवार के दो सदस्यों को आमने-सामने किया जा रहा है और वह भी दो महिलाओं को जो रिश्ते में नंद - भाभी है ऐसे में यह मुकाबला देखने लायक होगा । आपको बता दें कि महाराष्ट्र के बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले तीन बार से सांसद हैं।  अजीत पवार के पिछले साल बीजेपी में चले जाने के बाद से ही दोनों परिवारों में खटास आ गई थी । आपको बता दें की अजित पवार शरद पवार के भतीजे है। और सुप्रिया सुले उन्हे अपने सगा भाई मानती है ।

पवार वर्सेस पवार की लड़ाई

Maharashtra News

लेकिन अब बारामती पवार वर्सेस पवार की लड़ाई के लिए तैयार हो रहा है ।  एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सुप्रिया सुले ने इसे दुखद स्थिति बताया है।  उनका कहना था कि यह काफी कष्टकारी है कि उन्हें अपनी भाभी के खिलाफ चुनाव लड़ना होगा । क्या बीजेपी को कोई और उम्मीदवार नहीं मिला था।  सुप्रिया सुले इस बार बारामती से चौथी बार मैदान में है लेकिन इस बार यह लड़ाई काफी व्यक्तिगत होने जा रही है।  सुप्रिया सुले का कहना था कि यह मेरे लिए भी दुखद स्थिति है।  मेरी राजनीति, मेरी सोच और मेरी विचारधारा इस तरह की नहीं है कि मैं अपने परिवार पर ही कोई टिप्पणी करूं या दुश्मनी निभाऊं।  लेकिन मैं अपना राजनीतिक कर्तव्य निभाऊंगी।  मेरी लड़ाई भाजपा से है और बीजेपी से जो भी सामने होगा मैं चुनाव में उससे लडूंगी।

मेरे लिए कष्टदायक स्थिति है : सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले  ने अपनी भाभी के साथ सम्बन्धों पर बात करते हुये कहा । हमारा यह रिश्ता 33 साल से ज्यादा पुराना है और 33 साल में एक बार भी हमारे बीच कभी कोई मतभेद नहीं हुआ लेकिन आज स्थिति यह है कि हम चुनाव के मैदान में आमने-सामने होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी अपनी भाभी सुनेत्रा से लंबी बातचीत भी हुई थी।  उन्होंने कहा कि उनकी भाभी सुनेत्रा कभी पॉलिटिक्स में नहीं रही हैं लेकिन अब उनको भी हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और परिवार को परिवार से लड़ाया जा रहा है।  लेकिन मेरी जिम्मेदारी बारामती की जनता की तरफ है मैं उनका प्रतिनिधित्व करती हूं और चुनाव में मैं बारामती के बड़े मुद्दे उठाऊंगी । बारामती में अगर समस्याओं की बात की जाए तो यहां पर पानी की समस्या एक बड़ा मुद्दा है।  पानी की कमी से यह इलाका जूझ रहा है। बारिश की भी यहां कमी है । यहां के दो डैम पूरी तरह खाली हो गए हैं और यही मेरे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है।  उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि यह लोकसभा का चुनाव है जहां मुद्दे, नीतियों और विचारधारा पर लड़ाई होती है।  मेरा यह मानना है कि अजित पवार को इस भी इस लड़ाई को पारिवारिक नहीं बनना चाहिए था। जब उनसे यह पूछा गया कि कुछ लोगों का कहना है कि अजित पवार ने ही बारामती में काम किया है और यहां विकास किया है जिसका फायदा सुप्रिया सुले को मिला है तो उनका यह कहना था । कि मैंने भी हमेशा यहां कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है बारामती में हम हमेशा काम बांट लेते थे और मुझे पता है और यहां की जनता को भी पता है कि मैंने यहां लोगों के लिए क्या काम किया है। यहां मैंने और मेरी टीम ने जनता के लिए पूरा काम किया है और जनता  इसे जानती है और वह स्वयं इस बात का फैसला करेगी। Maharashtra News

अमर सिंह चमकीला : पंजाबी संगीत का वह बुलंद सितारा,जिसकी भरी जवानी में हुई निर्मम हत्या

अगली खबर पढ़ें

महाराष्ट्र में सियासी परिवार की ननद भाभी आमने सामने, ननद ने कहा मुझे दुख है !

Supiya
Maharashtra News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Apr 2024 05:17 PM
bookmark
Maharashtra News : इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सियासी घमासान अपने चरम पर है।  महाराष्ट्र की राजनीति में उलट फेर कुछ ऐसा हुआ है कि कई करीबी रिश्तेदार इस बार मैदान में एक दूसरे से लड़ते नजर आएंगे।  ऐसा ही कुछ मामला है महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार का । शरद पवार के परिवार से बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा चुनावी मैदान में आमने सामने होंगी । परिवार की यह कलह है तो बहुत पहले ही अजीत पवार के बीजेपी में शामिल हो जाने से सामने आ गई थी। अब परिवार की ननद भाभी के बीच चुनावी मुक़ाबला होगा ।

बारामती से ननद भाभी आमने सामने

लेकिन अब जिस तरीके से परिवार के दो सदस्यों को आमने-सामने किया जा रहा है और वह भी दो महिलाओं को जो रिश्ते में नंद - भाभी है ऐसे में यह मुकाबला देखने लायक होगा । आपको बता दें कि महाराष्ट्र के बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले तीन बार से सांसद हैं।  अजीत पवार के पिछले साल बीजेपी में चले जाने के बाद से ही दोनों परिवारों में खटास आ गई थी । आपको बता दें की अजित पवार शरद पवार के भतीजे है। और सुप्रिया सुले उन्हे अपने सगा भाई मानती है ।

पवार वर्सेस पवार की लड़ाई

Maharashtra News

लेकिन अब बारामती पवार वर्सेस पवार की लड़ाई के लिए तैयार हो रहा है ।  एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सुप्रिया सुले ने इसे दुखद स्थिति बताया है।  उनका कहना था कि यह काफी कष्टकारी है कि उन्हें अपनी भाभी के खिलाफ चुनाव लड़ना होगा । क्या बीजेपी को कोई और उम्मीदवार नहीं मिला था।  सुप्रिया सुले इस बार बारामती से चौथी बार मैदान में है लेकिन इस बार यह लड़ाई काफी व्यक्तिगत होने जा रही है।  सुप्रिया सुले का कहना था कि यह मेरे लिए भी दुखद स्थिति है।  मेरी राजनीति, मेरी सोच और मेरी विचारधारा इस तरह की नहीं है कि मैं अपने परिवार पर ही कोई टिप्पणी करूं या दुश्मनी निभाऊं।  लेकिन मैं अपना राजनीतिक कर्तव्य निभाऊंगी।  मेरी लड़ाई भाजपा से है और बीजेपी से जो भी सामने होगा मैं चुनाव में उससे लडूंगी।

मेरे लिए कष्टदायक स्थिति है : सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले  ने अपनी भाभी के साथ सम्बन्धों पर बात करते हुये कहा । हमारा यह रिश्ता 33 साल से ज्यादा पुराना है और 33 साल में एक बार भी हमारे बीच कभी कोई मतभेद नहीं हुआ लेकिन आज स्थिति यह है कि हम चुनाव के मैदान में आमने-सामने होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी अपनी भाभी सुनेत्रा से लंबी बातचीत भी हुई थी।  उन्होंने कहा कि उनकी भाभी सुनेत्रा कभी पॉलिटिक्स में नहीं रही हैं लेकिन अब उनको भी हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और परिवार को परिवार से लड़ाया जा रहा है।  लेकिन मेरी जिम्मेदारी बारामती की जनता की तरफ है मैं उनका प्रतिनिधित्व करती हूं और चुनाव में मैं बारामती के बड़े मुद्दे उठाऊंगी । बारामती में अगर समस्याओं की बात की जाए तो यहां पर पानी की समस्या एक बड़ा मुद्दा है।  पानी की कमी से यह इलाका जूझ रहा है। बारिश की भी यहां कमी है । यहां के दो डैम पूरी तरह खाली हो गए हैं और यही मेरे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है।  उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि यह लोकसभा का चुनाव है जहां मुद्दे, नीतियों और विचारधारा पर लड़ाई होती है।  मेरा यह मानना है कि अजित पवार को इस भी इस लड़ाई को पारिवारिक नहीं बनना चाहिए था। जब उनसे यह पूछा गया कि कुछ लोगों का कहना है कि अजित पवार ने ही बारामती में काम किया है और यहां विकास किया है जिसका फायदा सुप्रिया सुले को मिला है तो उनका यह कहना था । कि मैंने भी हमेशा यहां कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है बारामती में हम हमेशा काम बांट लेते थे और मुझे पता है और यहां की जनता को भी पता है कि मैंने यहां लोगों के लिए क्या काम किया है। यहां मैंने और मेरी टीम ने जनता के लिए पूरा काम किया है और जनता  इसे जानती है और वह स्वयं इस बात का फैसला करेगी। Maharashtra News

अमर सिंह चमकीला : पंजाबी संगीत का वह बुलंद सितारा,जिसकी भरी जवानी में हुई निर्मम हत्या

अगली खबर पढ़ें

गूगल के इस ऐप से मिनटों में करें फाइल शेयर

Ggodle
How to use Quick share
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:11 PM
bookmark
How to use Quick share:  गूगल अपने यूजर्स को कई तरह की सर्विस देते आ रहा है, उन्हीं में से एक है गूगल का Nearby Share। जिसे गूगल ने पिछले साल ही रिलीज किया और अब वो Quick Share के नाम से जाना जाता है। गूगल की इस ऐप के बारें में बहुत ही कम लोगों को पता है। इसलिए आज हम आपको गूगल के Quick Share के बारें में सारी डिडेल्स बताने जा रहे है, कैसे आप गूगल के इस ऐप का इस्तेमाल करके आप फाइल को शेयर कर सकते हो। आइए जानते है इसके बारें में।

How to use Quick share

गूगल का Quick Share क्यों है खास

आपको बता दें कि गूगल के Quick Share एक फाइल शेयरिंग सिस्टम है, जो आपकी मदद दो डिवाइस के बीच वायरलेस तरीके से किसी भी फाइल को शेयर करने में करता है। इसका इस्तेमाल विंडोज, ChromeOS और एंड्रॉयड तीनों डिवाइस में कर सकते है। क्विक शेयर के जरिए दो डिवाइस के बीच फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट या अन्य किसी फाइल को बड़ी आसानी से भेजा जाता है। आप चाहें तो क्विक शेयर ऐप को अपनी विंडोज में डाउनलोड कर सकते है।

Quick Share के इस्तेमाल का तरीका

आपको बता दें कि Quick Share को एंड्रॉयड फोन में सर्च करने का सबसे आसान तरीका है कि पहले आप क्विक सेटिंग पर जाएं। यहां आपको वाई-फाई, इंटरनेट, और फ्लाइट मोड जैसे ऑप्शन नजर आएंगे। इसके अलावा आप इसे सेटिंग ऐप में जाकर भी इसे सर्च कर सकते है। क्विक शेयर से किसी भी फाइल को दूसरे डिवाइस में भेजने के लिए सबसे पहले उस फोटो, वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा, उसके बाद शेयर बटन क्लिक करना होगा। फिर शेयर के ऑप्शन पर जाकर ही आपको Quick Share दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको आसपास के मौजूद सभी डिवाइस नजर आने लगेगी। जिनके भी Quick Share ऑन होंगे। आपको जिस भी डिवाइस पर ये फोटो, वीडियो या फाइल भेजनी है, उस डिवाइस को सेलेक्ट करके उसपर आप फाइल को आसानी से भेज सकते है। ये बिना डेटा खर्च किए फाइल दूसरे तक पहुंच जाएगी। How to use Quick share

दुनिया का वो रहस्यमयी किला जिसकी दीवार से टपकता है खून

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें