120 बहादुर टीजर: 120 सैनिकों की वो कहानी, जिसने चीन के हजारों सैनिकों को दी चुनौती! देखें धमाकेदार टीजर

120 बहादुर टीजर: 120 सैनिकों की वो कहानी, जिसने चीन के हजारों सैनिकों को दी चुनौती! देखें धमाकेदार टीजर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Aug 2025 03:05 PM
bookmark
फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया है। यह फिल्म भारतीय सेना के इतिहास में दर्ज रेजांग ला की उस वीरगाथा को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है, जिसने 1962 के भारत-चीन युद्ध में दुश्मन के हजारों सैनिकों को चुनौती दी थी। फिल्म में फरहान अख्तर परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभा रहे हैं, जिनके नेतृत्व में 120 भारतीय सैनिकों ने असंभव को संभव कर दिखाया।

टीजर में दिखी रोंगटे खड़े करने वाली बहादुरी

रिलीज हुए टीजर की शुरुआत में यह साफ नजर आता है कि चीन भारत पर हमला करने की पूरी तैयारी कर चुका है। लेकिन इसी बीच भारतीय सेना के 120 जवान पूरी ताकत से मोर्चा संभाले खड़े दिखाई देते हैं। मेजर शैतान सिंह के रूप में फरहान अख्तर का डायलॉग, "ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है। हम पीछे नहीं हटेंगे।" दर्शकों के दिल में जोश भर देता है। इसके बाद के दृश्यों में भारतीय सैनिकों का साहस और उनका देश के लिए जान कुर्बान करने का जज्बा दिखाया गया है।

1962 की रेजांग ला लड़ाई पर आधारित कहानी

फिल्म '120 बहादुर' 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। इस युद्ध में केवल 120 भारतीय सैनिकों ने हजारों चीनी सैनिकों का सामना करते हुए देश की रक्षा की। मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में लड़ी गई यह लड़ाई भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। फिल्म इस गाथा को जीवंत करने का प्रयास करती है।

वास्तविकता से भरपूर शूटिंग लोकेशन

फिल्म के मेकर्स ने इसे रियलिस्टिक बनाने के लिए लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों में शूटिंग की। 14,000 फीट की ऊंचाई पर -10 डिग्री सेल्सियस तापमान में फिल्म के कई अहम सीक्वेंस शूट किए गए। कठिन परिस्थितियों में हुई इस शूटिंग ने फिल्म को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है, जिससे दर्शक खुद को युद्ध के मैदान में महसूस कर पाएंगे।

निर्देशन, प्रोडक्शन और रिलीज डेट

इस फिल्म का निर्देशन रजनीश रजी घई ने किया है, जबकि इसे फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं को उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाएगी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी।

सोशल मीडिया पर छाया '120 बहादुर' का टीजर

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जोया अख्तर ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है।" दर्शकों ने टीजर को सराहा है और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

शाहरुख-आमिर अब एक ही मोहल्ले में! बॉलीवुड के दो खान बने अब नए पड़ोसी

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

शाहरुख-आमिर अब एक ही मोहल्ले में! बॉलीवुड के दो खान बने अब नए पड़ोसी

शाहरुख-आमिर अब एक ही मोहल्ले में! बॉलीवुड के दो खान बने अब नए पड़ोसी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Aug 2025 10:09 AM
bookmark
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब एक-दूसरे के पड़ोसी बनने जा रहे हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, आमिर खान ने मुंबई के पाली हिल स्थित सी-फेसिंग विल्नोमोना अपार्टमेंट में चार लग्जरी फ्लैट्स किराए पर लिए हैं। खास बात यह है कि यह लोकेशन शाहरुख खान के किराए के घर के बेहद करीब है।

रीडेवलपमेंट की वजह से आमिर का शिफ्ट होना

फिलहाल आमिर खान विर्गो को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं, जहां उनके पास करीब 12 फ्लैट्स हैं। लेकिन यह पूरी सोसाइटी रीडेवलपमेंट के लिए खाली करवाई जा रही है। इसी वजह से आमिर ने कुछ समय के लिए नया घर किराए पर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर के इन चार फ्लैट्स का मासिक किराया लगभग 24.5 लाख रुपये है। यह अपार्टमेंट मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक में स्थित है, जहां से अरब सागर का खूबसूरत नजारा भी दिखता है।

शाहरुख भी इसी वजह से हुए थे शिफ्ट

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले शाहरुख खान भी इसी रीडेवलपमेंट के चलते अपने पुराने घर से शिफ्ट हुए थे। अब आमिर खान भी उसी रास्ते पर चलते हुए इस हाई-प्रोफाइल लोकेशन में आ गए हैं। इस तरह बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अब एक-दूसरे के पड़ोस में नजर आएंगे।

वर्क फ्रंट पर बिजी हैं आमिर

काम की बात करें तो आमिर खान हाल ही में अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ चर्चा में थे। इस फिल्म को उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म की जगह यूट्यूब पर रिलीज किया। दर्शक इस फिल्म को पैसे देकर यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसके अलावा आमिर इस समय अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख और आमिर के एक ही मोहल्ले में रहने से फैंस को क्या नया सरप्राइज देखने को मिलता है। थरूर की सिंपल इंग्लिश पर SRK का ह्यूमर भरा रिप्लाई– फैंस बोले, ‘किंग खान है तो जवाब भी किंग साइज’

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

थरूर की सिंपल इंग्लिश पर SRK का ह्यूमर भरा रिप्लाई– फैंस बोले, ‘किंग खान है तो जवाब भी किंग साइज'

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस मौके पर SRK को बेहद सरल शब्दों में बधाई दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला। बधाई हो शाहरुख खान।” इसके जवाब में शाहरुख खान ने कुछ कहा जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

Picsart 25 08 04 15 13 04 382
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Aug 2025 08:49 PM
bookmark

SRK को मिला पहला नैशनल अवॉर्ड, शुरू हुई बधाइयों की बारिश: 71वें नैशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए उनके करियर का पहला नैशनल अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला थम नहीं रहा। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों तक, हर कोई किंग खान को इस खास उपलब्धि पर शुभकामनाएं दे रहा है।

शशि थरूर ने दी साधारण अंग्रेजी में बधाई


कांग्रेस नेता और अपनी कठिन अंग्रेजी के लिए मशहूर शशि थरूर ने शाहरुख को बेहद सरल शब्दों में बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय खजाने को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिला। बधाई हो शाहरुख खान।” थरूर का यह सीधा और सिंपल ट्वीट देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि वह आमतौर पर कठिन और लंबे-लंबे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

शाहरुख ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब


थरूर के इस सिंपल ट्वीट पर शाहरुख खान ने अपनी खास हाजिरजवाबी दिखाते हुए रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, “साधारण तरीके से तारीफ करने के लिए शुक्रिया मिस्टर थरूर... मैं और ज्यादा मैग्निलोक्वेंट (सजाए हुए शब्द) और सेसक्विपेडेलियन (लंबे शब्द) नहीं समझ पाता... हा हा।”

Thank u for the simple praise Mr Tharoor… would not have understood something more magniloquent and sesquipedalian… ha ha https://t.co/GHAhyCYT5S

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 3, 2025

किंग खान का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस उनके इस मजाकिया अंदाज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं, “किंग खान है तो जवाब भी किंग साइज।”

गौरी और इंडस्ट्री दोस्तों को भी दिया किंग साइज रिप्लाई


सिर्फ शशि थरूर ही नहीं, बल्कि गौरी खान के ट्वीट पर भी शाहरुख ने अपने ह्यूमर से सबका दिल जीत लिया। गौरी ने अवॉर्ड जीतने पर शाहरुख, रानी मुखर्जी और करण जौहर की तारीफ की थी। इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, “प्लीज मेरी तारीफ तब करना जब आज शाम हम दोनों साथ में डिनर के लिए बैठेंगे। फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए शुक्रिया।”

Three of my absolute favourites just WON big…and so did our hearts ❤️ When talent meets goodness, magic happens - So proud, and so ready to brag about them forever! 💕 pic.twitter.com/JCqReqCVql

— Gauri Khan (@gaurikhan) August 2, 2025

इसके अलावा शाहरुख ने जूही चावला, सोनू सूद, डब्बू रत्नानी, रितेश देशमुख और अपने पुराने दोस्त विवेक वासवानी के ट्वीट का भी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया।

सोशल मीडिया पर छाए SRK और थरूर के ट्वीट्स

शशि थरूर और शाहरुख खान के बीच हुए इस मजेदार ट्विटर एक्सचेंज ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। फैंस SRK के ह्यूमर और थरूर की सादगी दोनों की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स मजाक में लिख रहे हैं कि “थरूर ने भी आखिरकार ट्विटर पर आसान अंग्रेजी का इस्तेमाल कर लिया, वरना हमें भी डिक्शनरी खोलनी पड़ती।” किंग खान के इस मजेदार अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ पर्दे के ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के भी बादशाह हैं। फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस क्लैश: ‘सन ऑफ सरदार 2’ या ‘धड़क-2’ –किसका रहा दबदबा?

संबंधित खबरें