पेट्रोल-डीजल के दाम हुए धड़ाम,अपने शहर में तेल की जाने कीमत, यह चेक करें जानकारी

996206 petrol disesl
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:42 PM
bookmark
नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में फिर से गिरावट हो रही है।, हालांकि, देश में गुरुवार यानी 16 दिसंबर, 2021 को ईंधन तेल के घरेलू दामों (Domestic fuel Price) में फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। 3 नवंबर के बाद से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर ही नजर आ रहे हैं। 2 दिसंबर को दिल्ली (Delhi Petrol Price) में पेट्रोल सस्ता हो गया था, उसके बाद से यहां भी दाम स्थिर ही नजर आ रहा है. अगर कच्चा तेल बाजार का रुख किया जाए तो बुधवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड (Crude Oil Price) वायदा की कीमत 1.06 प्रतिशत की गिरावट करने के बाद 72.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.78 प्रतिशत की गिरावट के बाद 70.18 डालर प्रति बैरल हो गया था।घरेलू बाजार (Domestic Market) में कमजोर हाजिर मांग के चलते कच्चे तेल की वायदा कीमतों में भी गिरावट हो चुकी है। वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल की कीमत 0.06 प्रतिशत की गिरावट करने के बाद 5,345 रुपये प्रति बैरल (Per Barrel) पर पहुंच गई। अब एक बार नजर मार लेते हैं देश के अलग-अलग शहरों में तेल के मौजूदा रेट के बारे मे जाने बड़े शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के नए दाम दिल्ली में पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर,डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर है। नोएडा :पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर है। भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर है। बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर। लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर। चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें विदेशी मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल (Crude oil) की कीमतों के हिसाब से देश में रोज बदलती जा रही हैं।. अच्छी बात है कि आप घर बैठे-बैठे तेल की कीमतें का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (Indian Oil) मैसेज सेवा को ध्यान में रखकर मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना काफी जरुरी है। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड इसके. साथ ही आप अपने इलाके का RSP कोड इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है। मैसेज भेजने के बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट (Alert) कर दिया जाएगा।  
अगली खबर पढ़ें

क्‍या राकेश टिकैत लड़ने जा रहे हैं चुनाव? कही ये बड़ी बात

Rakesh tikait
राकेश टिकैत ने चुनाव लड़ने को लेकर कही बड़ी बात.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:53 PM
bookmark
नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए 3 विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) करीब 1 साल से अधिक समय तक चला. पिछले दिनों सरकार की ओर से इन्‍हें वापस ले लिया गया है. अब न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर कमेटी समेत अन्‍य कई मांगों पर भी सरकार की सहमति के बाद किसान आंदोलन (Farmers) को स्‍थगित कर दिया गया है. अब दिल्‍ली की सीमाओं से किसान अपने घरों की ओर लौट गए हैं. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की भी वापसी हो गई है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) बुधवार यानी 15 दिसंबर को दिल्‍ली से लौटे हैं. इस दौरान मेरठ में किसानों की ओर से उनका जोरदार स्‍वागत किया गया. वहीं राकेश टिकैत के चुनाव लड़ने की भी चर्चाएं काफी जोर पकड़ रही हैं. इस पर उन्‍होंने प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी एएनआई से उन्‍होंने कहा है कि वह किसी भी तरह का चुनाव नहीं लड़ेंगे. राकेश टिकैत ने एएनआई से कहा है, 'मैं कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहा हूं. किसी भी राजनीतिक दल को अपने पोस्‍टर या किसी अन्‍य सामग्री में मेरे नाम या फोटो का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए.' अजय मिश्रा मामले में प्रियंका का हमला, कहा- यह सरकार के नैतिक दिवालियेपन का स्‍पष्‍ट संकेत Up Election: कुख्यात गैंगेस्टर मुख्तार की विधान सभा में बसपा सुप्रीमो का मास्टर स्ट्रोक बुधवार को गाजीपुर से किसानों के रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए राकेश टिकैत ने सहयोग के लिए जनता का आभार जताया था. उन्‍होंने कहा था, '383 दिनों तक चले किसान आंदोलन ने बहुत कुछ सिखाया है और इसे याद रखा जाएगा. आंदोलन की खट्टी मीठी, कड़वी यादें हमेशा साथ रहेगी.' राकेश टिकैत ने गाजीपुर से रवानगी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए. टिकैत ने ट्वीट किया '13 महीने सड़क पर संघर्ष, आज घर वापसी देश के नागरिकों का हार्दिक आभार.'
अगली खबर पढ़ें

Sagittarius Horoscope 2022 : वार्षिक धनु राशिफल 2022, जानिए आपके लिए कैसा रहने वाला है New Year 2022

Sagittarius Horoscope 2022
Sagittarius Horoscope 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:37 PM
bookmark

Sagittarius Horoscope 2022 : वर्ष 2021 अब समाप्ति की ओर है। पंद्रह दिन बाद हम सभी नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। 2020 की भांति 2021 में भी कोरोना का प्रकोप रहा। बहुत से लोग वर्ष 2021 को भी अपने लिए अनलकी मानते हैं। अब 2022 को लेकर ही आशाएं व्यक्त की जा रही हैं। ऐसे में हमारे ज्योतिषाचार्यों की टीम ने वर्ष 2022 को लेकर सभी राशि के जातकों का भविष्यफल तैयार किया है। आइए जानते हैं कि वर्ष 2022 में आपके लिए क्या खास रहने वाला है।

वार्षिक राशिफल धनु राशि/ Astrology 2022 Predictions/Sagittarius Horoscope 2022

वर्ष 2022 की शुरुआत आर्थिक जीवन में आपको शानदार मुनाफ़ा देगी। छात्रों को भी शिक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो जीवन में सकारामकता आएगी। हालांकि इसी दौरान मंगल का लग्न भाव में विराजमान होना कई प्रकार की मानसिक चिंता और तनाव भी दे सकता है। तनाव आपको पारिवारिक जीवन में चल रही विपरीत परिस्थितियों के कारण मिले। रोमांस के मामले में साथी के साथ आपका विवाद होने के योग बनेंगे। जनवरी में ग्रहों की स्थिति के कारण आपकी वाणी में कड़वाहट साफ़ देखी जाएगी, जिससे आप न चाहते हुए भी साथी को कुछ ऐसा कह सकते हैं, जिससे उनका दिल दुखे। इसलिए आपको इस साल अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करने और साथी या प्रेमी से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से बचना होगा। अप्रैल से जून के बीच गुरु का मीन में गोचर परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बेहतर करने का कार्य करेगा। जुलाई 2022 में बुध का अपने ही भाव में गोचर होगा, जिसके परिणामस्वरूप दांपत्य जीवन का आप खुलकर आनंद ले सकेंगे। फरवरी से लेकर अप्रैल के तक जीवनसाथी के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। जहां आपको एक दूसरे के करीब आने के कई अवसर प्राप्त होंगे। तीसरे व्यक्ति को आपके रिश्ते में हस्तक्षेप न करने दें। अन्यथा गलतफहमी की आशंका बढ़ जाएगी। वहीं साल के अंतिम दो माह (नवंबर और दिसंबर) रोमांस के लिए सबसे अधिक रंगीन रहने वाले हैं। आपके कार्यक्षेत्र के लिए नवंबर 2022 की अवधि विशेष अनुकूल रहने वाली है। क्योंकि इस समय आप अपने जीवन में रोजगार के नए स्रोत पाने में सफल रहेंगे।