भारतीय महिला ने अमेरिका में देश का नाम किया रौशन,मिला यह बड़ा पद

प्रधानमंत्री ने दुबई में हो रहे जलवायु पर्यावरण शिखर सम्मेलन कॉप 28 में कार्बन उत्सर्जन में 45 फ़ीसदी कमी करने की आवश्यकता पर बल दिया




आसमान में मौत का नजारा, एयर टर्बूलेंस में फंसा विमान एक यात्री की मौत || . . .#airplaneproblems #flights #flightsproblems pic.twitter.com/66TatFOtxD
— Chetna Manch (@ManchChetna) May 22, 2024
एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया, फ्लाइट क्रू को एयर टर्बुलेंस (Air Turbulence) के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा, "यह अकारण नहीं है कि एयरलाइंस पूरी उड़ान के दौरान सीटबेल्ट को ढीला बांधे रखने की सलाह देती हैं, चाहे वह लंबी या छोटी उड़ान हो।" UK के विमानन पत्रकार सैली गेथिन ने कहा कि सीट बेल्ट पहनना "जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर" हो सकता है, गंभीर एयर टर्बुलेंस के दौरान बिना बेल्ट के कोई भी व्यक्ति जोखिम में होता है। शोध से पता चला है कि जलवायु परिवर्तन से भविष्य में गंभीर एयर टर्बुलेंस होने की संभावना अधिक होगी।
आसमान में मौत का नजारा, एयर टर्बूलेंस में फंसा विमान एक यात्री की मौत || . . .#airplaneproblems #flights #flightsproblems pic.twitter.com/66TatFOtxD
— Chetna Manch (@ManchChetna) May 22, 2024
एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया, फ्लाइट क्रू को एयर टर्बुलेंस (Air Turbulence) के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा, "यह अकारण नहीं है कि एयरलाइंस पूरी उड़ान के दौरान सीटबेल्ट को ढीला बांधे रखने की सलाह देती हैं, चाहे वह लंबी या छोटी उड़ान हो।" UK के विमानन पत्रकार सैली गेथिन ने कहा कि सीट बेल्ट पहनना "जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर" हो सकता है, गंभीर एयर टर्बुलेंस के दौरान बिना बेल्ट के कोई भी व्यक्ति जोखिम में होता है। शोध से पता चला है कि जलवायु परिवर्तन से भविष्य में गंभीर एयर टर्बुलेंस होने की संभावना अधिक होगी।