Vande Bharat Train : हादसे के बाद फिर लौटी वंदेभारत, अब ट्रैक की फेंसिंग करेगा रेलवे

WhatsApp Image 2022 10 07 at 12.04.15 PM
Vande Bharat returned after the accident, now railway will fencing the track
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Oct 2022 05:39 PM
bookmark
  Vande Bharat Train :अहमदाबाद। एक हादसे में क्षतिग्रस्त हुई वंदेभारत एक बार फिर रफ्तार भरने को तैयार है। छह अक्टूबर को एक भैंसे से टकराने से इंजन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। उस हादसे के बाद रेलवे ने अब ट्रैक की फेंसिंग कराने का फैसला किया है, जिससे भविष्य में इस तरह के घटनाओं को रोका जा सके।

Vande Bharat Train :

मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर तक जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 6 अक्टूबर की सुबह वटवा-मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस प्रीमियम ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा टक्कर के कारण टूट गया था। हालांकि, हादसे के एक दिन बाद मुंबई-गांधीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस रिपेयर होकर फिर से पटरी पर लौट आई है। इसके अगले भाग को मुंबई सेंट्रल रेलवे के कोचिंग केयर सेंटर में ठीक कर दिया गया है। रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन का सिर्फ अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था, इसके किसी फंक्शनल पार्ट को नुकसान नहीं पहुंचा था। सीपीआरओ ने बताया कि ग्रामीणों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने मवेशियों को ट्रैक के पास न छोड़ें। पश्चिम रेलवे गांधीनगर-अहमदाबाद खंड पर ट्रेन की गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बाड़ लगाने का काम किया जाएगा। देश में यह तीसरी वंदेभारत ट्रेन है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को उद्घाटन किया था। इससे पहले नई दिल्ली-वाराणसी व नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित हो रही थीं। यह ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई सेंट्रल तक जाती है, फिर इसी रूट से होकर गांधीनगर वापस आती है। रेलवे बोर्ड देशभर में 400 सेमी हाई स्पीड वंदेभारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है। पीएम मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले से ऐलान किया था कि साल 2023 तक देश में 75 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
अगली खबर पढ़ें

National News : एनसीबी की बड़ी कामयाबी , गुजरात और मुंबई से पकड़ी 120 करोड़ की ड्रग

WhatsApp Image 2022 10 07 at 11.44.23 AM
Drugs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:08 PM
bookmark
National News : मुंबई। तमाम कोशिशों के बावजूद ड्रग का धंधा तेजी से फैलता जा रहा है। दूसरी ओर, सरकारी एजेंसियां तस्करों पर लगाम लगाने की लगातार प्रयास कर रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है। ब्यूरो ने गुजरात के जामनगर तथा मुंबई के एक गोदाम से 120 करोड़ रुपये मूल्य की 60 किलो मादक दवा मेफेड्रोन जब्त की है। ब्यूरो ने एयर इंडिया के पूर्व पायलट समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

National News :

एनसीबी के उप महानिदेशक एसके सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुंबई के गोदाम और गुजरात के जामनगर में छापा मारा गया। इस कार्रवाई के दौरान वहां से 60 किलो मादक दवा मेफेड्रोन जब्त की गई। उनका मूल्य 120 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि एनसीबी ने इस मादक पदार्थ के तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसके सिंह ने बताया कि आरंभ में जामनगर की नौसेना खुफिया इकाई ने एमडी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त किए जाने की जानकारी दी थी। इस सूचना पर एनसीबी व नेवल इंटेलिजेंस यूनिट ने साझा रूप से काम किया। इस सूचना पर जामनगर से 10.350 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि जामनगर में गिरफ्तार दो में से एक आरोपी की पहचान सोहेल गफ्फार वर्ष 2016 से 18 के बीच एयर इंडिया का पायलट रहा था। आरंभिक जांच में पता चला है कि जामनगर व मुंबई में जब्त मादक पदार्थ मामले के तार जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब्त एमडी ड्रग का कुल वजन 60 किलोग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 120 करोड़ रुपये है। एनसीबी मुख्यालय दिल्ली और मुंबई जोनल कार्यालय ने जामनगर में तीन अक्टूबर को छापा मारा था। जामनगर से मुंबई से तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण मुंबई के एसबी रोड फोर्ट एरिया के गोदाम से 50 किलो एमडी ड्रग पकड़ी गई। इससे पहले अगस्त में मुंबई पुलिस ने पड़ोसी पालघर जिले से 1400 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स पकड़ी थी। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जब्त नशीली दवा का वजन 700 किलोग्राम से ज्यादा था। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने की थी। उन्होंने बताया कि मेफेड्रोन को ‘म्याऊ म्याऊ’ या एमडी ड्रग्स के रूप में भी जाना जाता है। यह एक सिंथेटिक पावडर है, जो उत्तेजक होता है। इसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थ माना गया है।
अगली खबर पढ़ें

Good Health Tips : गुड हैल्थ टिप्स : जीरा पानी  (सेहत का खजाना)

Jeera
Good Health Tips : Cumin Water (Treasure of Health)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:05 AM
bookmark
Delhi/Noida : दिल्ली/नोएडा। रोज ब्रश करने के बाद भी मुँह से महक आती है। एसिडिटी रहती है। मोटापा बढ़ रहा है तो इससे छुटकारे का अचूक उपपाय है   'जीरा पानी'।  समय नहीं है तो चुटकी भर भुना जीरा पहले चबाएँ फिर विश्वास करें। हममें से बहुत से लोग जान ही नहीं पाते क्यूँ ब्रश करनेमाउथवॉश से गरारे करने के बाद भी मुंह से गंध आती है ।

जीरा पानी :

मैं पंजाबी घर की लड़की पर ब्याह किया राजस्थान के लड़के से। मेरी सासु माँ सदा कहतीं ऐ बहु तू पंजाबी बहुओं की तरह मोटी न हो जाना। देख हमारे राजस्थान की बेटी बहू कैसे पतली चुस्त-दुरुस्त रहती हैं। कभी- कभी मैं सोचती क्यों कहतीं हैंऐसे अम्मा मुझेपर मेरी बेटी हो जाने के बाद ही मुझे फर्क समझ में आ गया। मेरी अपनी दो भाभियाँ पंजाबी मुटियारे एक-एक बच्चा हो जाने के बाद से ही पूरी फैल गई यानि अच्छी मोटी हो गईं । लेकिन मैं अपनी बेटी के जन्म के महीने बाद ही अपने पहले वाले सूट पहनने लगी थी। इसलिए आप से भी यह राज साँझा करती हूँ । बेटी के जन्म के तीन दिन बाद ही मैं हॉस्पिटल से घर आई। आते ही सोचा पहले पेट भर ठंडा पानी पियूँगी। तभी अम्मा किचन से हाथ में एक कप में गुनगुना सा येलो ब्राउन सा पानी ले आईं। और बोलीं न बेटा अब कुछ दिन ये जीरा पानी भी पीयो। क्या करती जवाब न दे सकी सो पी लिया फिर बड़े प्यार से बोलीं देख एक पतीली पानी में सिर्फ एक चम्मच जीरा ही उबाला है। कुछ दिन ऐसे पी। जी तो बहुत जला पर जवाब न दे सकी सो पी लिया। पीने के फायदे भी साथ ही नजर आने लगे। दिन से हॉस्पिटल में थी डिलीवरी के बाद सो परेशानियाँ। पेट बहुत फुला फुलागैसडकार से आ रहे थे। लगभग आधे घंटे बाद ही मैं चैन से सो रही थी। जब सो कर उठी तो अम्मा बोलीं देख ये जीरे का पानी तुझे चिड़चिड़ा आंत्र रोग से भी बचाएगा।  यह उन सभी की सूची में सबसे पहले होना चाहिए जो अपने पेट की समस्याओं के लिए एक सरलत्वरित उपाय की तलाश में हैं। अम्मा बोलीं- देख बेटी गर्भावस्था के दौरान ये जो तेरा शरीर फैला है न यह जीरा पानी तेरा ये सारा मोटापा कम कर देगा। मैंने भी यही पाया क्योंकि वजन कम करने की कोशिश के समय भोजन की क्रेविंग होना नॉर्मल है। ऐसे में जीरा पानी प्रोसेस्ड फूड  की क्रेविंग और भूख को कम करता है । यदि हम एक गिलास जीरा पानी पीते हैंतो पेट काफी समय तक भरा हुआ महसूस होता है। इतना ही नहीं जिनका लीवर कमजोर हो जाता है इसमें मौजूद थायमोक्विनोन लीवर की भी सुरक्षा करता है। जिनके घर में पीने-खाने का रिवाज हो उन्हें तो दिन में एक बार जीरे का पानी पीना ही चाहिए। जीरे का पानीआम तौर पर भोजन के पाचन एंजाइमों के स्राव को उत्तेजित करता है जिससे हमारी पाचन प्रक्रिया तेज होती है और ये हमें पतला करती है। जीरे के पानी में कैल्शियमपोटेशियममैंगनीज और सेलेनियम जैसे खनिज प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं यानि चेहरे की त्वचा पर कॉस्मेटिक का इस्तेमाल कर चमकाने से अधिक अच्छा है। हम जीरा पानी पीकर त्वचा की चमक बढ़ाएँ। इसमें फाइबरआयरनकॉपरजिंक और मैग्नीशियम जैसे खनिज और विटामिन-एबीसी और ई जैसे विटामिन भी भरपूर होते हैं। मैं समझ रही थी शायद इसलिए ही अम्मा मुस्कुरायी और बोलीं । देख बेटी तेरी भाभियाँ इतनी खुराक खा रही हैं फिर भी चेहरे पर काली झाइयां दिखने लगी हैं यकीन मान तेरे चेहरे पर ये झाइयां नहीं आयेंगी। यह अपचपेट फूलना और पेट दर्द जैसी पाचन संबंधी परेशानियों के उपचार के लिए एक बेहतरीन औषधि है। यह पाचन को बेहतर और मजबूत बनाता है। इसके अलावा जीरे के पानी को आंतों के लिए भी अच्छा माना जाता है। यह आंतों को स्वस्थ रखता है। यानि पियोगी तुम और तुम्हारी दूध पीती बेटी को भी लाभ होगा। जीरे का पानी हम सभी को पीना चाहिए क्योंकि इसमें  एंटी हाइपरटेंसिव प्रभाव पाए जाते हैंजबकि उच्च रक्तचाप की समस्या को कम करते हैं । इसमें पाया जाने वाला पोटैशियम भी कोशिका और शरीर के तरल पदार्थों के लिए जरूरी होता है। जीरा आयरन और मिनरल का अच्छा स्रोत है यह जीरा शरीर की ऊर्जा को बढ़ाता है । इसमें इम्यूनोमॉड्यूलेटरी प्रभाव होता हैजो की हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूती देता है इससे हमारा रक्षा तंत्र मजबूत होता है । जीरे में भरपूर मात्रा में आयरन होता हैजो रक्त में हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है यानि एनीमिया की समस्या से निजात पाया जा सकता है। आप जीरा चाय यानि पानी में जीरा उबाल कर पी कर देखें नींद बहुत अच्छी आएगी। नींद आएगी तो इनसोमनीय नहीं रहेगा । इतने सारे मिनरल्स जब शरीर में जाएँगे और वो भी हर रोज तो बाल भी नहीं गिरेंगे । कैसे बनाएं जीरा पानी   लगभग ढाई कप पानी में एक छोटा चम्मच जीरा सोने से पहले डालें। सुबह उठ इस रात भर जीरा भीगे पानी को उबाल लें। एक कप सुबह और एक कप शाम को पियें। कुछ जीरा भूनकर भी रख लें यदि व्यस्तता के कारण जीरा पानी नहीं पिया तो चुटकी भर भुना जीरा ही चबा लें। अधिक सेवन से नुकसान जीरे में खून में व्याप्त शर्करा के स्तर को कम करने की ताकत होती है। यदि आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करेंगे तो ब्लड शुगर तेजी से कम होगाजो सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। जीरे के अधिक सेवन से पेट में जलन की समस्या हो सकती हैक्योंकि यह काफी तेज प्रवृत्ति का हर्ब है। इसलिए कम मात्रा में ही इसका सेवन करें। अधिक सेवन से जी मिचलाना । सिर चकराना । पेट में दर्द जैसी समस्या भी हो सकती हैं। इसके इस्तेमाल से स्वयं को तथा अपने परिवार को भी बचाएं एसिडिटी और मुह की गंध से । यकीन मानिए आज भी दूर-दराज गाँव देहात में इलाज की सुविधा नहीं है। रोग तो किसी को भी हो सकता है ऐसे में घरेलू उपचार तथा स्वास्थ्यवर्धक भोजन ही इलाज बनता है। आज के लिए बस इतना ही आप चेतना मंच द्वारा प्रकाशित इन टिप्स के साथ स्वस्थ रहेंसआनंद रहें। मिलते है और गुड हेल्थ टिप्स के साथ अगले लेख में।