Andhra Pradesh- सिल्क की 60 मीटर साड़ी पर 13 अलग भाषाओं में 32,200 बार लिखा 'जय श्री राम'

Picsart 22 04 21 10 58 44 537
सिल्क की साड़ी पर 32200 बार जय श्री राम (PC- India.com)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:02 PM
bookmark
Andhra Pradesh- आंध्र प्रदेश राज्य की धर्मावरम (Dharmavaram, Andhra Pradesh) क्षेत्र के रहने वाले बुनकर जुजारू नागराजू ने राम भक्ति की एक अद्भुत मिसाल पेश की है। यह पेशे से एक बुनकर है इन्होंने अपने दिल में बसी राम के प्रति श्रद्धा हो 60 मीटर की एक साड़ी के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत किया। नागराजू में 60 मीटर लंबी और 44 इंच चौड़ी साड़ी में 13 अलग-अलग भाषाओं में 32,200 बार जय श्री राम लिखा। रेशम की इस साड़ी में इन्होंने इतनी खूबसूरती से राम के नाम को लिखा कि लोग इनकी खूबसूरत कला से बेहद प्रभावित हो रहे हैं। और इनका नाम पूरे आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में चर्चा का विषय बना हुआ है।

साड़ी को दिया गया 'राम कोटि वस्त्रम’ नाम-

नागराजू द्वारा राम नाम की मदद से तैयार की गई इस 60 मीटर लंबी साड़ी को ' रामकोटि वस्त्रम' (Ramkoti Vastram) का नाम दिया गया है। आंध्र प्रदेश राज्य के श्री सत्य साईं जिले के धर्मावरम के रहने वाले नागराजू ने 60 मीटर लंबी सिल्क की साड़ी के माध्यम से अपनी अनोखी राम भक्ति की कला सबके सामने जाहिर की है। साड़ी में 13 अलग भाषाओं में 32,200 बार जय श्रीराम का मंत्र लिखकर इन्होंने राम भगवान के प्रति अपनी अनूठी श्रद्धा व्यक्त की है। यही नहीं उन्होंने इस साड़ी का नाम भी भगवान राम के नाम पर रामकोटि वस्त्रम रखा है।
Ayush Visa- विदेशी नागरिकों के भारत में इलाज के लिए जारी होगा आयुष वीजा व आयुष मार्क

राम नाम के अलावा भी बहुत कुछ है इस साड़ी में -

नागराजू द्वारा बनाई गई रामकोटि वस्त्रम नामक साड़ी की और भी बहुत सारी विशेषताएं हैं। साड़ी की लंबाई 60 मीटर और चौड़ाई 44 इंच है। साड़ी पर 13 अलग-अलग भाषाओं में जय श्रीराम का मंत्र लिखा हुआ है। इसके साथ ही इस साड़ी पर रामायण धार्मिक ग्रंथ के एक भाग सुंदरकांड (Sundarkand) में चित्रित भगवान राम के 168 तस्वीरों को चित्रित किया गया है। इस साड़ी को बनाने में 4 महीने से भी अधिक का समय लगा है। इस साड़ी को बनाने के लिए 16 किलो रेशम का इस्तेमाल किया गया है। नागराजू ने अपनी बचत में से डेढ़ लाख रुपए की लागत लगाकर यह साड़ी अयोध्या के रामलला को उपहार स्वरूप देने के लिए तैयार की है। इस साड़ी को तैयार कर नागराजू ने राम के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा दिखाई है।
अगली खबर पढ़ें

PM Modi Address Nation from Lal Quila: पहली बार PM मोदी सूर्यास्त के बाद लाल किले से करेंगे देश को संबोधित

4fd02619c7de8bbb01178ecff4786294 original
PM Modi Jammu-Kashmir Visit
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:53 PM
bookmark
PM Modi Address Nation from Lal Quila: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिख गुरु तेग बहादुर (Sikh Guru Tegh Bahadur) के 400 वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. PM मोदी एक विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे. ये पहली बार है जब प्रधानमंत्री लाल किले से सूर्यास्त के बाद देश को संबोधित करेंगे (PM Modi Address Nation from Lal Quila). PM मोदी लाल किले की प्राचीर के बजाए लॉन से अपना संबोधन देंगे. संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) के अधिकारियों ने बताया कि किले को आयोजन स्थल के रूप में इसलिए चुना गया है क्योंकि यहीं से 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने सिखों के 9 वें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी (Sikh Guru Tegh Bahadur) की जान लेने का आदेश दिया था. >> यह भी पढ़े:-  भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर जोर संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार मोदी राआज त में 9:30 बजे लाल किले के लॉन से देश को संबोधित करेंगे और उनके भाषण में विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच सौहार्द पर जोर रहेगा. इस मौके पर 400 सिख संगीतकार ‘‘शबद कीर्तन’’ करेंगे और लंगर का भी आयोजन होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल इस कार्यक्रम की शुरुआत की और इसमें 11 मुख्यमंत्री और देश के प्रमुख सिख नेता भी होंगे शामिल. (PM Modi Address Nation from Lal Quila) >> यह भी पढ़े:- टाटा स्टील का बड़ा फैसला, युद्ध के बीच रूस के साथ बंद करेगी व्यापार जहांगीरपुरी हिंसा के चलते प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उनके लिए बहु स्तरीय सुरक्षा तंत्र तैयार किया गया है. सुरक्षा तंत्र में दिल्ली पुलिस के 1000 कर्मी और अन्य एजेंसियों के जवान शामिल होंगे. लाल किला परिसर के अंदर सौ CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, इनमें वह स्थान भी शामिल है, जहां से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा चक्र में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के निशानेबाज और स्वाट कमांडो आदि शामिल हैं. *PM Modi Address Nation from Lal Quila) >> यह भी पढ़े:- अब दिल्ली में कार, SUV खरीदना हो सकता महंगा, रोड टैक्स बढ़ाने पर विचार
अगली खबर पढ़ें

Ayush Visa- विदेशी नागरिकों के भारत में इलाज के लिए जारी होगा आयुष वीजा व आयुष मार्क

Picsart 22 04 21 10 24 21 555
विदेशियों के इलाज के लिए जारी होगा आयुष वीजा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2022 04:02 PM
bookmark
गांधीनगर, गुजरात- बुधवार को गांधीनगर गुजरात (Gandhinagar Gujarat) में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिति का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पारंपरिक इलाज को लेकर ढेर सारी बातें की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह जल्द ही देश में विदेशी नागरिकों के इलाज के लिए एक स्पेशल आयुष वीजा (Ayush Visa)शुरू करने वाले हैं। आयुष वीजा (Ayush Visa) के शुरू होने से भारत के बाहर रहने वाले लोग भारत आकर सहूलियत से पारंपरिक औषधियों द्वारा इलाज करा सकेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि वह जल्द ही देश में आयुष हॉल मार्क (Ayush Hallmark) भी लांच करेंगे। जिसके जरिए भारत में बनने वाली उच्च क्वालिटी के आयुष उत्पादों (Ayush Product) की आसानी पूर्वक पहचान हो सकेगी।

किसानों को औषधि युक्त पौधों की उगाने के लिए किया प्रेरित -

गांधीनगर में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों को औषधि युक्त पौधों को उगाने के लिए प्रेरित किया और इन पौधों को बाजार में e-marketplace के जरिए बेचने के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बात की।

विदेशी सैलानियों को ट्रेडिशनल थेरेपी देने के लिए शुरू होगा आयुष वीजा -

भारत में मेडिकल टूरिज्म को आगे बढ़ाने के लिए आयुष वीजा (Ayush Visa) शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस वीजा के शुरू होने से विदेश में रहने सैलानी भारत आकर ट्रेडिशनल थेरेपी के जरिए अपना इलाज करा सकेंगे। इसके साथ ही आयुष उत्पादों के लिए एक हॉल मार्क की भी शुरुआत की जाएगी जिससे जिससे देश में बने हाई क्वालिटी के आयुष उत्पादों की पहचान आसानी पूर्वक की जा सकेगी। गांधीनगर में आयोजित हुए तीन दिवसीय वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय चिकित्सा पर्यटन (Health Tourism) से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि - “भारत चिकित्सा पर्यटन के लिए एक बहुत ही आकर्षक गंतव्य है। हम इसके मेडिकल इंडस्ट्री के कारण केरल के टूरिज्म में बढ़ोतरी के साक्षी रहे हैं। इस मॉडल को पूरे देश में भी दोहराया जा सकता है, जहां आयुर्वेद, युनानी, पारंपरिक चिकित्सा के सिद्ध रूप और स्वास्थ्य केंद्र बहुत लोकप्रिय हो सकते हैं। हमारी सरकार ने भारत में चिकित्सा उपचार प्राप्त करने के इच्छुक विदेशी यात्रियों और चिकित्सा पर्यटकों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विशेष वीजा श्रेणी स्थापित करने का निर्णय लिया है।"
Kanpur-कानपुर में कटा वरुण धवन का चालान, बाद में पुलिस ने मानी गलती
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष हॉल मार्क (Ayush Hallmark) शुरू करने की बात की और कहा कि -", “यह मार्क भारत में आयुष उत्पादों के निर्माण को एक नई दिशा देगा"