Wednesday, 3 July 2024

Ayush Visa- विदेशी नागरिकों के भारत में इलाज के लिए जारी होगा आयुष वीजा व आयुष मार्क

गांधीनगर, गुजरात- बुधवार को गांधीनगर गुजरात (Gandhinagar Gujarat) में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिति का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री…

Ayush Visa- विदेशी नागरिकों के भारत में इलाज के लिए जारी होगा आयुष वीजा व आयुष मार्क

गांधीनगर, गुजरात- बुधवार को गांधीनगर गुजरात (Gandhinagar Gujarat) में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिति का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पारंपरिक इलाज को लेकर ढेर सारी बातें की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह जल्द ही देश में विदेशी नागरिकों के इलाज के लिए एक स्पेशल आयुष वीजा (Ayush Visa)शुरू करने वाले हैं। आयुष वीजा (Ayush Visa) के शुरू होने से भारत के बाहर रहने वाले लोग भारत आकर सहूलियत से पारंपरिक औषधियों द्वारा इलाज करा सकेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि वह जल्द ही देश में आयुष हॉल मार्क (Ayush Hallmark) भी लांच करेंगे। जिसके जरिए भारत में बनने वाली उच्च क्वालिटी के आयुष उत्पादों (Ayush Product) की आसानी पूर्वक पहचान हो सकेगी।

किसानों को औषधि युक्त पौधों की उगाने के लिए किया प्रेरित –

गांधीनगर में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों को औषधि युक्त पौधों को उगाने के लिए प्रेरित किया और इन पौधों को बाजार में e-marketplace के जरिए बेचने के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बात की।

विदेशी सैलानियों को ट्रेडिशनल थेरेपी देने के लिए शुरू होगा आयुष वीजा –

भारत में मेडिकल टूरिज्म को आगे बढ़ाने के लिए आयुष वीजा (Ayush Visa) शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस वीजा के शुरू होने से विदेश में रहने सैलानी भारत आकर ट्रेडिशनल थेरेपी के जरिए अपना इलाज करा सकेंगे। इसके साथ ही आयुष उत्पादों के लिए एक हॉल मार्क की भी शुरुआत की जाएगी जिससे जिससे देश में बने हाई क्वालिटी के आयुष उत्पादों की पहचान आसानी पूर्वक की जा सकेगी।

गांधीनगर में आयोजित हुए तीन दिवसीय वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय चिकित्सा पर्यटन (Health Tourism) से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि – “भारत चिकित्सा पर्यटन के लिए एक बहुत ही आकर्षक गंतव्य है। हम इसके मेडिकल इंडस्ट्री के कारण केरल के टूरिज्म में बढ़ोतरी के साक्षी रहे हैं। इस मॉडल को पूरे देश में भी दोहराया जा सकता है, जहां आयुर्वेद, युनानी, पारंपरिक चिकित्सा के सिद्ध रूप और स्वास्थ्य केंद्र बहुत लोकप्रिय हो सकते हैं। हमारी सरकार ने भारत में चिकित्सा उपचार प्राप्त करने के इच्छुक विदेशी यात्रियों और चिकित्सा पर्यटकों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विशेष वीजा श्रेणी स्थापित करने का निर्णय लिया है।”

Kanpur-कानपुर में कटा वरुण धवन का चालान, बाद में पुलिस ने मानी गलती

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष हॉल मार्क (Ayush Hallmark) शुरू करने की बात की और कहा कि -“, “यह मार्क भारत में आयुष उत्पादों के निर्माण को एक नई दिशा देगा”

Related Post