मोहम्मद शमी की गेंदबाजी बदलेगी गांव की तस्वीर, जयंत चौधरी ने उठाया बीड़ा

19
Mohammed Shami
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:56 AM
bookmark

Mohammed Shami : क्रिकेट विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी करने वाले उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के शानदार खेल ने उनके अमरोहा जनपद के गांव सहसपुर अलीनगर की तस्वीर बदलने का रास्ता खोल दिया है। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी के गांव में पहले ही प्रदेश की योगी सरकार ने स्पोट्स स्टेडियम बनाने की घोषणा कर दी है। अब राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी शमी के इस गांव की तस्वीर बदलने का बीड़ा उठाया है।

Mohammed Shami ka Ganv

ताजा जानकारी अब यह है कि राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने शमी के गांव में खेल से जुड़े कार्यों को लेकर अपनी सांसद निधि से धनराशि देने की इच्छा जाहिर की है। जयंत ने इस सम्बंध में X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले प्रदेश सरकार भी शमी के गांव में मिनी स्टेडियम बनवाने की घोषणा कर चुकी है।

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधाएं विकसित करने की घोषणा की है। आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि वह अपनी सांसद निधि (MPLA) से मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम करना चाहते हैं।

जयंत चौधरी ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘मैं, मोहम्मद शमी के गांव में खेल सुविधाएं विकसित करना चाहता हूं और इसके लिए अपनी सांसद निधि से धनराशि देने का इच्छुक हूं। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि ‘शमी के गांव सहसपुर के लिए उन्हें डीएम के प्रस्ताव का इंतजार है।’ इसी के साथ आरएलडी की ओर से भी ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है कि, ‘चौधरी साहब (जयंत चौधरी) खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत व अग्रसर हैं। इसी क्रम में शमी के गांव में स्पोर्ट्स फैसिलिटी डेवलप करने का निर्णय लिया है। उनके इस निर्णय से प्रदेश के युवा खिलाडियों में ऊर्जा का संचार होगा।

पेरिस में बज रहा नोएडा कमिश्नरेट पुलिस का डंका, हो रही जमकर तारीफ

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bank Holidays in December : महीने में कुल 18 दिन रहेंगे बैंक बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

साल के आखिरी महीने दिसंबर में देश के सभी बैंक्स में कुल 18 अट्ठारह (Bank Holidays in December) दिनों का अवकाश रहेगा

Bank Holidays in December : महीने में कुल 18 दिन रहेंगे बैंक बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2023 03:41 PM
bookmark
Bank Holidays in December : साल के आखिरी महीने दिसंबर में देश के सभी बैंक्स में कुल 18 अट्ठारह (Bank Holidays in December) दिनों का अवकाश रहेगा। इसमें RBI के द्वारा सूचिबद्ध की गयी राज्य एवं केंद्रीय छुट्टियों के साथ-साथ बैंक यूनियन्स की हड़ताल भी शामिल रहेगी। हालांकि मोबइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग पर इन अवकाश का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

तीन अलग-अलग केटेगरी में वर्गीकृत हैं बैंक छुट्टियां

RBI के द्वारा जारी किये गए इस अवकाश कार्यक्रम (Bank Holidays in December) में कई राज्य छुट्टियां भी शामिल हैं जिनका अन्य राज्यों के बैंक से कोई संबंध नहीं होगा। इसके अलावा आपको बता दें कि बैंक अवकाशों को गैजेटेड छुट्टियों, वास्तवि समय सकल निपटान (real time gross settlement holiday) और क्लोज़िंग ऑफ़ बैंक अकाउंट हॉलिडे के आधार पर तीन श्रेणी में बांटा जाता है।

दिसंबर में कब -कब बंद रहेंगे कौन से बैंक?

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India ) के द्वारा जारी की गयी सभी छुट्टियों (Bank Holidays in December) की लिस्ट आप यहाँ देख सकते हैं। 1. 1 दिसंबर दिन शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश एवं नागालैंड में स्वदेशी आस्था दिवस /उद्घाटन दिवस के अवसर पर राज्य के बैंक बंद रहेंगे। 2. 4 दिसंबर दिन सोमवार को गोवा के सभी बैंक सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के कारण बंद रहेंगे। 3. 12 दिसंबर दिन मंगलवार को पा-तोगन नेगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक अवकाश रहेगा। 4. 13 दिसंबर बुधवार को सिक्किम में लोसूंग / नामसूंग पर्व के चलते छुट्टी रहेगी। वहीं अगले दिन 14 दिसंबर दिन गुरुवार को भी सिक्किम के बैंक में अवकाश रहेगा। 5. 18 दिसंबर दिन सोमवार को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर मेघालय के बैंक में अवकाश रहेगा। 6. 19 दिसंबर दिन मंगलवार को गोवा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर गोवा के बैंक बंद रहेंगे।

(Bank Holidays in December)

7. 25 दिसंबर दिन सोमवार को देशभर के बैंक क्रिसमस के त्यौहार के कारण बंद रहेंगे। 8. 26 दिसंबर दिन मंगलवार को अरुणाचल, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण बैंक बंद रहेंगे। 9. 27 दिसंबर दिन बुधवार को भी अरुणाचल के बैंक क्रिसमस सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य पर बंद रहेंगे। 10. 30 दिसंबर दिन शनिवार को यू किआंग नाँगबाह के लिए मेघालय के बैंक बंद रहेंगे। 11. इनके अलावा रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को भी बैंको में काम नहीं होगा।  

Job Update- नर्सिंग ऑफिसर के 1 हजार से अधिक पदों पर रिक्तियां जारी, पूरी जानकारी के लिए पढ़े ये पोस्ट

अगली खबर पढ़ें

चुनाव खत्म होते ही ग्राहको को महंगाई का झटका,बढ़ गये सिलेंडर के दाम

साल का आखरी महीना एक बार फिर ग्राहकों को महंगाई का झटका देने वाला है

चुनाव खत्म होते ही ग्राहको को महंगाई का झटका,बढ़ गये सिलेंडर के दाम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:17 AM
bookmark
LPG Price Hike : एक बार फिर महंगाई से आम लोगों का जीना मुश्किल होने वाला है । साल का आखरी महीना एक बार फिर ग्राहकों को महंगाई का झटका देने वाला है । 1 दिसंबर 2023 से LPG के दाम मे 41 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है ।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों  के नयें रेट:

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्श‍ियल स‍िलेंडर के दाम मे नया रेट लागू किया है । यह 1 दिसंबर 2023 से लागू होगा । 19 किलो वाल कमर्श‍ियल स‍िलेंडर आज से द‍िल्‍ली में 1796.50 रुपये का हो गया है । मुंबई में पहले के 1728 रुपये का था अब इस के 1749 रुपये देने होंगे। कोलकाता मे 1885.50 वाला कमर्श‍ियल स‍िलेंडर अब 1908 का हो गया है । वही चेन्नई मे में यह कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है।

दीवाली के बाद एक बार फिर बढ़ोत्तरी:

LPG Price Hike In Hindi  दिवाली से पहले एक बार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो ग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये रुपये तक की बढ़ोतरी की थी जो की छठ के त्यौहार मे 50 रुपये घटा दियें गयें थे। लेकिन साल के आखरी महीने मे एक बार फिर ऑयल कंपनियों ने 41 रुपये की बढ़ोत्तरी की है । आप की जानकारी के लिये बता दे की ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को नया रेट जारी करती है । चुनावी माहौल के बीच राजस्थान मे सिलेंडर 1819 रुपये का हो गया है।एमपी के भोपाल में आज से 1804.5 रुपये का हो गया।वही तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर बढ़कर 2024.5 रुपये पर पहुंच गया है।ये कीमतें सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की है ।घरेलू सिलेंडर की कीमतों मे किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है । घरेलू सिलेंडर के दाम यथावत: जहा एक तरफ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों मे बढ़ोत्तरी की गयी है वही दूसरी तरफ 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम मे किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है । IOCL की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में यह 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में ये 918.50 रुपये में मिल रहा है।उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों के लिए यह 703 रुपये का बैठता है।

काम की जानकारी : आखिर क्यों लग जाती है चलती हुई कार में आग