Thursday, 21 November 2024

Bank Holidays in December : महीने में कुल 18 दिन रहेंगे बैंक बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

साल के आखिरी महीने दिसंबर में देश के सभी बैंक्स में कुल 18 अट्ठारह (Bank Holidays in December) दिनों का अवकाश रहेगा

Bank Holidays in December : महीने में कुल 18 दिन रहेंगे बैंक बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in December : साल के आखिरी महीने दिसंबर में देश के सभी बैंक्स में कुल 18 अट्ठारह (Bank Holidays in December) दिनों का अवकाश रहेगा। इसमें RBI के द्वारा सूचिबद्ध की गयी राज्य एवं केंद्रीय छुट्टियों के साथ-साथ बैंक यूनियन्स की हड़ताल भी शामिल रहेगी। हालांकि मोबइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग पर इन अवकाश का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

तीन अलग-अलग केटेगरी में वर्गीकृत हैं बैंक छुट्टियां

RBI के द्वारा जारी किये गए इस अवकाश कार्यक्रम (Bank Holidays in December) में कई राज्य छुट्टियां भी शामिल हैं जिनका अन्य राज्यों के बैंक से कोई संबंध नहीं होगा। इसके अलावा आपको बता दें कि बैंक अवकाशों को गैजेटेड छुट्टियों, वास्तवि समय सकल निपटान (real time gross settlement holiday) और क्लोज़िंग ऑफ़ बैंक अकाउंट हॉलिडे के आधार पर तीन श्रेणी में बांटा जाता है।

दिसंबर में कब -कब बंद रहेंगे कौन से बैंक?

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India ) के द्वारा जारी की गयी सभी छुट्टियों (Bank Holidays in December) की लिस्ट आप यहाँ देख सकते हैं।

1. 1 दिसंबर दिन शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश एवं नागालैंड में स्वदेशी आस्था दिवस /उद्घाटन दिवस के अवसर पर राज्य के बैंक बंद रहेंगे।

2. 4 दिसंबर दिन सोमवार को गोवा के सभी बैंक सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के कारण बंद रहेंगे।

3. 12 दिसंबर दिन मंगलवार को पा-तोगन नेगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक अवकाश रहेगा।

4. 13 दिसंबर बुधवार को सिक्किम में लोसूंग / नामसूंग पर्व के चलते छुट्टी रहेगी। वहीं अगले दिन 14 दिसंबर दिन गुरुवार को भी सिक्किम के बैंक में अवकाश रहेगा।

5. 18 दिसंबर दिन सोमवार को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर मेघालय के बैंक में अवकाश रहेगा।

6. 19 दिसंबर दिन मंगलवार को गोवा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर गोवा के बैंक बंद रहेंगे।

(Bank Holidays in December)

7. 25 दिसंबर दिन सोमवार को देशभर के बैंक क्रिसमस के त्यौहार के कारण बंद रहेंगे।

8. 26 दिसंबर दिन मंगलवार को अरुणाचल, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण बैंक बंद रहेंगे।

9. 27 दिसंबर दिन बुधवार को भी अरुणाचल के बैंक क्रिसमस सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य पर बंद रहेंगे।

10. 30 दिसंबर दिन शनिवार को यू किआंग नाँगबाह के लिए मेघालय के बैंक बंद रहेंगे।

11. इनके अलावा रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को भी बैंको में काम नहीं होगा।

 

Job Update- नर्सिंग ऑफिसर के 1 हजार से अधिक पदों पर रिक्तियां जारी, पूरी जानकारी के लिए पढ़े ये पोस्ट

Related Post