Ayush Visa- विदेशी नागरिकों के भारत में इलाज के लिए जारी होगा आयुष वीजा व आयुष मार्क

Picsart 22 04 21 10 24 21 555
विदेशियों के इलाज के लिए जारी होगा आयुष वीजा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2022 04:02 PM
bookmark
गांधीनगर, गुजरात- बुधवार को गांधीनगर गुजरात (Gandhinagar Gujarat) में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिति का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पारंपरिक इलाज को लेकर ढेर सारी बातें की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह जल्द ही देश में विदेशी नागरिकों के इलाज के लिए एक स्पेशल आयुष वीजा (Ayush Visa)शुरू करने वाले हैं। आयुष वीजा (Ayush Visa) के शुरू होने से भारत के बाहर रहने वाले लोग भारत आकर सहूलियत से पारंपरिक औषधियों द्वारा इलाज करा सकेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि वह जल्द ही देश में आयुष हॉल मार्क (Ayush Hallmark) भी लांच करेंगे। जिसके जरिए भारत में बनने वाली उच्च क्वालिटी के आयुष उत्पादों (Ayush Product) की आसानी पूर्वक पहचान हो सकेगी।

किसानों को औषधि युक्त पौधों की उगाने के लिए किया प्रेरित -

गांधीनगर में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने किसानों को औषधि युक्त पौधों को उगाने के लिए प्रेरित किया और इन पौधों को बाजार में e-marketplace के जरिए बेचने के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बात की।

विदेशी सैलानियों को ट्रेडिशनल थेरेपी देने के लिए शुरू होगा आयुष वीजा -

भारत में मेडिकल टूरिज्म को आगे बढ़ाने के लिए आयुष वीजा (Ayush Visa) शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस वीजा के शुरू होने से विदेश में रहने सैलानी भारत आकर ट्रेडिशनल थेरेपी के जरिए अपना इलाज करा सकेंगे। इसके साथ ही आयुष उत्पादों के लिए एक हॉल मार्क की भी शुरुआत की जाएगी जिससे जिससे देश में बने हाई क्वालिटी के आयुष उत्पादों की पहचान आसानी पूर्वक की जा सकेगी। गांधीनगर में आयोजित हुए तीन दिवसीय वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय चिकित्सा पर्यटन (Health Tourism) से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि - “भारत चिकित्सा पर्यटन के लिए एक बहुत ही आकर्षक गंतव्य है। हम इसके मेडिकल इंडस्ट्री के कारण केरल के टूरिज्म में बढ़ोतरी के साक्षी रहे हैं। इस मॉडल को पूरे देश में भी दोहराया जा सकता है, जहां आयुर्वेद, युनानी, पारंपरिक चिकित्सा के सिद्ध रूप और स्वास्थ्य केंद्र बहुत लोकप्रिय हो सकते हैं। हमारी सरकार ने भारत में चिकित्सा उपचार प्राप्त करने के इच्छुक विदेशी यात्रियों और चिकित्सा पर्यटकों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विशेष वीजा श्रेणी स्थापित करने का निर्णय लिया है।"
Kanpur-कानपुर में कटा वरुण धवन का चालान, बाद में पुलिस ने मानी गलती
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष हॉल मार्क (Ayush Hallmark) शुरू करने की बात की और कहा कि -", “यह मार्क भारत में आयुष उत्पादों के निर्माण को एक नई दिशा देगा"
अगली खबर पढ़ें

Delhi News Update: दिल्ली में बढ़े कोरोना मरीज, मास्क पहनना हो गया अनिवार्य, DDMA की बैठक में लिया फैसला

Corona new 0 sixteen nine
Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:59 AM
bookmark
Delhi News Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Vrirus) की विस्फोटक रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,009 मामले सामने आए हैं. साथ ही एक कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई है. आपको बता दू, कल दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज हुए थे. >> यह भी पढ़े:- Fire In Ludhiana: पंजाब में बड़ा हादसा, झुग्गी में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले

DDMA की बैठक में दिल्ली सरकार ने लिए कई फैसले

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस की महामारी का खतरा धीरेधीरे बढ़ रहा है. दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर हाल ही में, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में दिल्ली सरकार ने कई फैसले लिए. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 रुपये का चालान काटने का प्रावधान डीडीएम की बैठक में किया गया. वहीं स्कूलों को लेकर फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लागू नहीं की गई है. स्कूलाें को लेकर सरकार एसओपी जारी करेगी. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की समीक्षा बैठक में स्कूल में मास्क का उपयोग और ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षण के हाइब्रिड मोड पर चर्चा की गई. चर्चा करने के बाद मास्क न पहने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया. साथ ही समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी समीक्षा बैठक में चर्चा की गई. इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी नियम बनाने को लेकर चर्चा की गई. >> यह भी पढ़े:- Delhi Capitals IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का क़हर, कई खिलाड़ी अनफिट

Delhi News Update: DDMA की बैठक में लिए गए ये फैसले

  • दिल्ली में फ़ेस मास्क लगाना हुआ अनिवार्य.
  • फेस मास्क न लगाने पर 500 रु. का कटेगा चालान.
  • फिलहाल स्कूल बंद नहीं होंगे,
  • स्कूल के लिए एक्सपर्ट से बात करके सरकार SOP जारी करेगी.
  • कोविड टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला किया.
  • DDMA की बैठक में दिल्ली में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन करने पर फैसला लिया गया.
अगली खबर पढ़ें

Pm Modi News : भारत बनाएगा स्पेशल आयुष मार्क: पीएम मोदी

Pm narendra modi
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Apr 2022 07:43 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी(PM Modi) के तीन दिवसीय गुजरात दौरे का आज अंतिम दिन है। पीएम मोदी ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस और मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी मौजूद रहे। भारत एक स्पेशल आयुष मार्क भी बनाने जा रहा है। भारत में बने उच्चतम गुणवत्ता के आयुष प्रोडक्ट्स पर ये मार्क लगाया जाएगा। ये आयुष मार्क आधुनिक टेक्नोलॉजी के प्रावधानों से युक्त होगा। इससे विश्व भर के लोगों को क्वालिटी आयुष प्रोडक्ट्स का भरोसा मिलेगा। मोदी ने कहा, हमनें अक्सर देखा है कि अलग अलग सेक्टर्स में निवेश के लिए इन्वेस्टमेंट समिट होती रही है, लेकिन ये पहली बार है जब आयुष सेक्टर के लिए इस तरह की समिट हो रही है। ऐसी इन्वेस्टमेंट समिट का विचार मुझे उस समय आया था जब कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ था। हम सभी देख रहे थें कि उस दौरान किस तरह आयुर्वेदिक दवाइयां, आयुष काढ़ा और ऐसे अनेक प्रोडक्ट्स इम्यूनिटी बढ़ाने में लोगों की मदद कर रहे थे। कोरोना कालखंड में भारत में से हल्दी का एक्सपोर्ट अनेक गुना बढ़ गया था। इसी दौर में हमने देखा कि जो मॉर्डन फार्मा कंपनियां हैं, वैक्सीन मैन्यूफैक्चर्स हैं, उन्हें उचित समय पर निवेश मिलने पर उन्होंने कितना बड़ा कमाल करके दिखाया।