Player Death : भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद सभी लोग सकते में थे। दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते हुए उनकी कार के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे। अब एक और खिलाड़ी से जुड़ी बहुत बुरी खबर सामने आई। भारत के एक खिलाड़ी की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है।
Player Death
भारत के मशहूर रेसर केई कुमार की एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियनशिप के दूसरे राउंड के दौरान मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर हुए हादसे के कारण मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब कुमार की गाड़ी सुबह सलोन कार रेस के दौरान दूसरे प्रतिद्वंद्वी की कार से टकरा गई। कार ट्रैक से छिटककर घेरे से टकराई और फिर पलटी खा गई।
सोशल मीडिया पर कार रेस के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे केई कुमार से जुड़ा बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि केई कुमार की सफेद रंग की कार अचानक से ट्रैक से हट गई. फिर एक अन्य प्रतिद्वंद्वी की कार से लगते हुए ट्रैक से हटकर पलट गई। कुछ ही मिनटों में रेस को रोक दिया गया और कुमार को मलबे से निकाला गया।
https://twitter.com/giffy6ty/status/1612042814392791040?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1612042814392791040%7Ctwgr%5Eaa533fe4a16ddb7aa578e0b05446f16c3e411efd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcar-racer-ke-kumar-dies-in-crash-at-national-racing-championship-chennai-after-rishabh-pant-car-accident-video%2F1519855
कुमार को एंबुलेंस से तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों के पूरे प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। टूर्नामेंट के चेयरमैन विकी चंडोक ने इस पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुमार अनुभवी रेसर थे। मैं उन्हें कई साल से जानता था। एमएमएससी और पूरा रेसिंग जगत उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है। उनके परिवार के प्रति सांत्वना।’ मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कुमार के सम्मान में दिन की बाकी रेस रद्द कर दी गई।