राजस्थान में क्या बदल जाएगी सरकारी योजनाएं ? चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर भी उठ रहे सवाल

राजस्थान में इस योजना का केवल एक ही उद्देश्य है कि, स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाया जा सकें

राजस्थान में क्या बदल जाएगी सरकारी योजनाएं ? चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर भी उठ रहे सवाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:42 AM
bookmark
Rajasthan News : राजस्थान में इन दिनों बड़े बदलाव की उम्मीद लगाई जा रही है। इसी बीच एक सवाल राज्य की जनता के मन में चल रहा है कि क्या सरकार के बदलने के बाद पुरानी सरकारी योजनाओं में भी बदलाव किया जाएगा। इस दौरान राज्य की सबसे चर्चित योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा पर भी सवाल उठ रहे हैं। कई लोग इस बात को लेकर अस्पष्ट है कि क्या इस योजना में बदलाव के साथ इससे मिलने वाली फ्री इलाज की सुविधा पर भी फर्क पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है राजस्थान सरकारी की चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और आखिर लोगों में इसको लेकर इतने सवाल क्यों हैं। क्या है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ? राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए इस योजना की शुरूआत की गई थी। इसकी शुरूआत 1 मई 2021 को हुई थी। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को 5 लाख रुपये का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर देने की शुरुआत हुई थी। गहलोत सरकार ने साल 2022 में योजना की समीक्षा के बाद इसकी कवरेज राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया था। इसके साथ ही 5 लाख रुपये दुर्घटना की स्थिति में इलाज के लिए भी देने की घोषणा कर दी। वहीं साल 2023 में एक बार फिर सरकार ने योजना में बड़ा बदलाव किया। इस बार बीमारियों के इलाज के लिए राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया। साथ ही अब हर चिरंजीवी परिवार को 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। इस योजना के तहत लाभार्थी ब्लैक फंगस, कैंसर, पैरालाइसिस, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज करवा सकते हैं। क्या है योजना का उद्देश्य ? राजस्थान में इस योजना का केवल एक ही उद्देश्य है कि, स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाया जा सकें। अब तक इस योजना के जरिए 1 करोड़ परिवार जुड़ा चुके है। वहीं इस योजना की मदद से करीब 15 लाख लोगों का कैशलेस इलाज भी हो चुका है। योजना से मिलता है क्‍या फायदा ? Rajasthan News राजस्थान में मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के तहत राजस्‍थान के निवासियों को हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का लाभ दिया जाता है। इसमें अभी तक 97 फीसदी लाभार्थी राजस्‍थान के निवासी हैं तो 3 फीसदी बाहर के लोग भी शामिल हैं। योजना के तहत OPD और इसके साथ मिलने वाली दवाएं निशुल्‍क रहेंगी। इलाज में लगने वाली महंगी दवाओं के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसमें टेस्‍ट कराने के पैसे भी नहीं लगते हैं। योजना को लेकर लोगों को हो रही क्या परेशानियां ? राजस्थान में इस योजना को लेकर राज्य के कई लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि सरकार के बदलने के बाद इस योजना में भी बदलाव किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री बने भजन लाल शर्मा का कहना है कि इस योजना के नाम के अलावा इसमें किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। जिस तरह से योजना चल रही है फिलहाल उसे वैसे ही चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए कैसे करें पंजीकरण ?Rajasthan News Step 1. ऑफ़िशियल पोर्टल पर जाएँ। Step 2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। Step 3. ऑनलाइन अप्लिकेशन फॉर्म भरें। Step 4. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। Step 5. फॉर्म सबमिट करें। Step 6. सफ़ल सबमिशन के बाद जेनेरेट हुए यूनिक आईडी को नोट करें राजस्थान में क्या है योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
  1. जन आधार कार्ड या जन आधार के पंजीकरण रसीद का नंबर
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. परिवार के सभी सदस्यों का नाम और उम्र

    UP News : बोले अखिलेश यादव, ‘हमारा भगवान पीडीए है’

  5. ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अयोध्या राम मंदिर पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना, छाया सुर्खियों में, देखें वीडियो

अयोध्या राम मंदिर पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना, छाया सुर्खियों में, देखें वीडियो
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:58 PM
bookmark
Neha Singh Rathore New Song on Ram Mandir Ayodhya: लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ हमेशा ही अपने लोकगीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते आई हैं। अपने लोकगीतों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों और राजनीतिक मुद्दों पर आवाज उठाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) का नया गाना अयोध्या राम मंदिर से जुड़ा हुआ है। अयोध्या राम मंदिर से जुड़ा हुआ नेहा सिंह राठौड़ का नया गाना बेहद पॉप्युलर हो रहा है, और लोगों को खूब पसंद रहा है।

Neha Singh Rathore New Song On Ram Mandir Ayodhya:

क्या है नेहा सिंह राठौर के नए गाने के बोल :

लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर अनावरण के ऊपर अपना नया गाना प्रस्तुत किया है। इनके नए गाने का टाइटल 'शबरी के अंगना अईहें राम सखियां' है। इस गाने के जरिए शबरी ने जिस तरह से वर्षों श्री राम का इंतजार किया, इसका वर्णन किया गया है, इसके साथ ही सभी राम भक्तों को शबरी से जोड़कर उनके राम मंदिर के बनने के इंतजार को भी वर्णित किया है।

नेहा सिंह राठौर के नए गाने 'शबरी के अंगना अईहें राम सखियां ' के बोल कुछ इस प्रकार हैं -

केहू भीलनी के देले बा पैग़ाम सखिया आज सबरी के अँगना अइहें राम सखिया जेकरा इंतज़ार में बितवनी दिन-रतिया मुनि मतंग के साँच भइले बतिया हमरे कुटिया में करिहें बिसराम सखिया आज सबरी के अँगना अइहें राम सखिया जूठ-जूठ बइरिया राम के मन भायी गइले ऊँच-नीच भेद आज राम जी मिटायी गइले त हमरा भगती के मिलल बा मक़ाम सखिया आज सबरी के अँगना अइहें राम सखिया हमरा गुरुदेव जी के पून-परताप से ऋषि-महर्षि जोगियन के जप-ताप से आज भीलनी के भइले चारों धाम सखिया आज सबरी के अँगना अइले राम सखिया जवने बिधि रखले राम उहे बिधि रहनी राम राम राम राम राम राम कहनी अब राम-भरोसे सब काम सखिया आज सबरी के अँगना अइहें राम सखिया" आप भी देखें नेहा सिंह राठौर के नए गाने का वीडियो: Neha Singh Rathore: घर से भागने वाली थी ,यूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह राठौर
अगली खबर पढ़ें

आसानी से बदलवा सकते है अपने आधार कार्ड की फोटो, करना होगा ये काम

आसानी से बदलवा सकते है अपने आधार कार्ड की फोटो, करना होगा ये काम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:56 AM
bookmark
Aadhaar Card Update : आधार कार्ड अब लोगों की पहचान का एक सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड का उपयोग ना केवल पहचान के लिए बल्कि ज्यादातर जरूरी कामों के लिए भी अनिवार्य तौर पर कर दिया गया है। अक्सर देखा जाता है कि आधार या वोटर कार्ड बनवाते समय खींची गई फोटो खुद को ही पसंद नहीं आती है। या आपकी इसमें जो फोटो है वो भी पुरानी हो गई है और आपको पसंद भी नहीं है, तो आप इसे बदलवा सकते है। इसके लिए बड़ा ही आसान प्रोसेस है, और इसलॉके लिए आपका कुछ ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा।

Aadhaar Card Update

फोटो चेंज कराने की नहीं है ऑनलाइन सुविधा

अगर आपको अपने आधार कार्ड में लगी फोटों को चेंज करवाना है तो इस समस्या से निजात दिलाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने यूजर्स को ये फोटो चेंज करवाने की भी सुविधा दी हुई है। आपको बता दें कि ये काम ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है। इस काम को आधार सेंटर से ही कराना होगा।

आपको जाना होगा आधार सेंटर

आधार कार्ड पर लगी अपनी पुरानी फोटो को बदलवाकर नई फोटो लगवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा। इसके बाद आप यहां जाकर ये काम करवा सकते है। इसका पता लगाने के लिए UIDAI की वेबसाइट (appointments.uidai.gov.in) पर जाकर भी आप सभी नजदीकी आधार केंद्रों की लिस्ट चेक कर सकते हैं। वहां जाकर आप एक फार्म भरकर और इसकी जो भी फीस होगी वो आप यहां जमा करवाने के बाद अपने आधार कार्ड का फोटो बदवा सकते है।

100 रुपये जमा करनी होगी फीस

आधार सेंटर पर एक फार्म लेकर उस फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़कर भरें और फिर से निर्धारित काउंटर पर जमा कर दें। इसके बाद वहां मौजूद ऑपरेटर आपका नया फोटोग्राफ लेगा और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर वाली स्लिप जनरेट कर आपको दे देगा। फोटो अपडेट होने के बाद नई फोटो वाले आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को uidai.gov.in पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस काम के लिए आपको तय 100 रुपये का शुल्क भी जमा कराना होता है। इस फॉर्म को वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड भी किया जा सकता है।

बन ठन कर लड़की से दोस्ती करने पहुंचा था शख्स, इज्जत और लाखों रुपये लुटवाकर वापस लौटा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।