Political News : कोरोना महामारी से मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को दी जाए नौकरी : भाजपा सांसद

Loksabha 1
Jobs should be given to the dependents of government employees who died due to Corona epidemic: BJP MP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Feb 2023 10:38 PM
bookmark
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की कि कोरोना महामारी से मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का प्रावधान किया जाना चाहिए।

Political News

Political News : राम मंदिर के हक में फैसला सुनाने वाले जजों को क्या मिला इनाम?

लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए झारखंड के धनबाद से भाजपा सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि दुर्घटना आदि में सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान होता है, लेकिन कोरोना महामारी की स्थिति में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा प्रावधान बनाना चाहिए कि कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले सरकारी कर्मियों के आश्रितों को भी नौकरी देने का प्रावधान हो। शून्यकाल में भाजपा के रामचरण बोहरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर मीडिया को अपने हिसाब से खबरें छापने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया और सरकार से इस बाबत ध्यान देने की मांग की।

Political News

MUMBAI NEWS: 12 दिन बाद मुंबई में मिला गायब एनआरआई

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सदस्य एसटी हसन ने बंदरों, कुत्तों समेत आवारा पशुओं और मवेशियों को आबादी वाले क्षेत्रों से जंगलों में भेजने की व्यवस्था करने की मांग की, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। भाजपा के निहाल चंद ने राजस्थानी भाषा को अलग भाषा का दर्जा देते हुए संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की। बीजद सांसद और फिल्म अभिनेता अनुभव मोहंती ने कोरोना महामारी के बाद प्रभावित हुए सिनेमा क्षेत्र के विभिन्न कलाकारों का मुद्दा सदन में उठाया। सरकार से ऐसे जूनियर कलाकारों, नृत्य कलाकारों, स्टंट कलाकारों आदि के लिए आपातकालीन कोष बनाने और उन्हें चिकित्सा बीमा, सस्ते आवास और पेंशन सुविधा देने की मांग की। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

POLITICAL NEWS: वायनाड में मृत आदिवासी के घर पहुंचे राहुल गांधी

Gvrgfvvv
POLITICAL NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Feb 2023 10:31 PM
bookmark
POLITICAL NEWS: वायनाड (केरल)। अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वायनाड से सांसद राहुल गांधी सोमवार को उस आदिवासी व्यक्ति के घर गए जो हाल में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास मृत पाया गया था। स्थानीय नेताओं ने उसके बारे में राहुल गांधी को जानकारी दी थी और कहा था कि उसके घर उनको जाना जरूरी है। इस पर राहुल गांधी उसके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात भी की। उन्होंने उसके परिवार को हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया।

POLITICAL NEWS

विश्वनाथन (46) गत 11 फरवरी को कोझिकोड में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास फंदे से लटका मिला था, जहां उसकी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। गांधी रविवार रात कोझिकोड पहुंचे और आज सुबह पार्टी नेताओं के साथ वायनाड जिले में विश्वनाथन के घर गए। लोकसभा में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गांधी ने परिवार के साथ कुछ समय बिताया, उनकी व्यथा और शिकायतें सुनीं तथा उन्हें सांत्वना दी। राहुल ने कहा, विश्वनाथन के परिवार का दर्द उनका दर्द है। वह परिवार का हर संभव मदद करेंगे। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को भी निर्देश दिये। विश्वनाथन ने आत्महत्या क्यों कि इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिले हैं।

MUMBAI NEWS: 12 दिन बाद मुंबई में मिला गायब एनआरआई

अगली खबर पढ़ें

Parliament News : लोकसभा को नगर पालिका मत बनाइये : ओम बिरला

Om
14 लोकसभा सांसद निलंबित
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Feb 2023 10:26 PM
bookmark
नई दिल्ली। लोकसभा में पश्चिम बंगाल के कुछ सदस्यों में नोकझोंक के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे कहा कि सदन को नगर पालिका नहीं बनाएं।

Parliament News

Maharashtra: पुलिस ने महिलाओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका

सदन में प्रश्नकाल में पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य सौमित्र खान ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का विषय उठाया और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव से पूरक प्रश्न पूछा कि क्या केंद्र इस मामले में ध्यान दे सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्हें महंगाई भत्ता नहीं मिल रहा है। खान ने मंत्री से पूछा कि क्या कोई प्रावधान है जिसके तहत केंद्र सरकार सीधे तौर पर इस मुद्दे पर ध्यान दे सकती है?

Parliament News

JAMMU-KASHMIR NEWS: भरोसे के लिए सुनना जरूरी, बुल्डोजर से कुचलना नहीं:प्रियंका

इस पर आपत्ति जताते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह राज्य का मुद्दा है और इसकी लोकसभा में कोई प्रासंगिकता नहीं है। जब सौमित्र खान ने बनर्जी की बात पर कोई टिप्पणी की तो दोनों पक्षों के सांसदों के बीच नोकझोंक देखने को मिली। इस पर हस्तक्षेप करते हुए बिरला ने कहा, ‘आपस में बात मत कीजिए। इसे नगर पालिका मत बनाइए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।