Tuesday, 14 January 2025

INTERNATIONAL NEWS: पहली बार एरो इंडिया में दिखेगा अमेरिकी वायुसेना का एफ-35

INTERNATIONAL NEWS: बेंगलुरु। एरो इंडिया 2023 में पहली बार युनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स (यूएसएफ) के नवीनतम पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू…

INTERNATIONAL NEWS: पहली बार एरो इंडिया में दिखेगा अमेरिकी वायुसेना का एफ-35

INTERNATIONAL NEWS: बेंगलुरु। एरो इंडिया 2023 में पहली बार युनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स (यूएसएफ) के नवीनतम पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान-द स्टील्थी, सुपरसोनिक, मल्टी-रोल एफ-35ए लाइटनिंग टू और एफ-35ए ज्वाइंट स्ट्राइक फाइटर-नजर आएंगे।

अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, चेन्नई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका के उताह में हिल वायुसैनिक अड्डे से यात्रा के बाद, एफ-35ए लाइटनिंग टू प्रदर्शन टीम अपनी हवाई क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी।

बयान में कहा गया है कि अलास्का के ईल्सन वायुसैनिक अड्डे से आए एफ-35ए लाइटनिंग टू को प्रदर्शन के लिये रखा जाएगा। इसमें कहा गया कि एफ-35 का इंजन 43,000 पाउंड का प्रतिक्रिया बल (थ्रस्ट) पैदा करता है।

MUMBAI NEWS: 12 दिन बाद मुंबई में मिला गायब एनआरआई

Maharashtra: पुलिस ने महिलाओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका

Related Post