Monday, 17 February 2025

HDFC ने किया FD की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव, हो सकती है तगड़ी कमाई

HDFC Bank : HDFC बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। जिसमें बैंक अब…

HDFC ने किया FD की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव, हो सकती है तगड़ी कमाई

HDFC Bank : HDFC बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। जिसमें बैंक अब 3 करोड़ से 5 करोड़ रुपए तक के डिपॉजिट पर टेन्योर के आधार पर आम जनता को 7.40% और सीनियर सिटीजन्स को 7.90% तक ब्याज देगा। साथ ही छोटे टेन्योर वाली FD पर भी ब्याज दरें अपडेट की गई हैं। जैसे कि7 से 29 दिनों तक की FD पर 4.75% ब्याज, 30 से 45 दिनों तक की FD पर 5.50% ब्याज, 46 से 60 दिनों तक की FD पर 5.75% ब्याज, 61 से 89 दिनों तक की FD पर 6.00% ब्याज।

MCLR में भी किया बदलाव

इसके अलावा HDFC बैंक ने MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) में भी बदलाव किया है जो अब 9.15% से 9.45% तक है। इसके साथ-साथ कुछ अन्य प्रमुख बैंकों की FD ब्याज दरें भी इस प्रकार हैं :

एक्सिस बैंक

1 साल से 1 साल, 11 दिन तक की FD पर आम जनता को 7.30% और सीनियर सिटीजन्स को 7.80% ब्याज मिलेगा। 2 से 2.5 साल तक की FD पर सामान्य ग्राहकों को 7% ब्याज और सीनियर सिटीजन्स को 7.50% ब्याज मिलेगा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

3 करोड़ से अधिक की जमा राशि पर नियमित ग्राहकों को 7% और सीनियर सिटीजन्स को 7.50% ब्याज मिलेगा।
1 से 2 वर्ष की एफडी पर 7% ब्याज, जबकि सीनियर सिटीजन्स को 7.50% तक का ब्याज मिलेगा।

पीएनबी (PNB)

3 करोड़ से 10 करोड़ तक की जमा राशि पर 1 साल की FD पर सामान्य ग्राहकों को 7.25% और सीनियर सिटीजन्स को 7.55% ब्याज मिलेगा।

इन बदलावों के साथ, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, SBI और PNB जैसे प्रमुख बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए नई ब्याज दरें लागू कर रहे हैं। यह कदम निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबी अवधि के लिए अपनी पूंजी सुरक्षित रखना चाहते हैं और साथ ही अच्छा रिटर्न चाहते हैं। कुल मिलाकर, इन बदलावों से बैंकों की FD योजनाओं में निवेश करने का सोच रहे लोगों के लिए कई लाभ हो सकते हैं।

मल्टीपल लोन लेने की आदत पर लगेगी लगाम, RBI ने अचानक बदल डाला ये नियम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post