Meghalaya News : मेघालय में भीड़ ने बीएसएफ चौकी पर किया हमला, पांच घायल

20 30
Mob attacks BSF post in Meghalaya, five injured
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:14 AM
bookmark
शिलांग। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में रविवार रात एक सीमा चौकी पर ग्रामीणों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों समेत कम से कम पांच लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Meghalaya News

Bulandshahr News : मिस्टर इंडिया रह चुके बुलंदशहर के प्रखर समेत तीन की मौत

जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने की हवाई फायरिंग अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्य की राजधानी से 100 किलोमीटर दक्षिण में डावकी शहर के पास उमसियेम गांव में रात करीब 10 बजे भीड़ ने चौकी पर हमला कर दिया। बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हमने काफी सामग्री जब्त की है, जिसे तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश भेजा जाना था। तस्करों की भी पहचान की गई। इस कार्रवाई के बाद तस्करों ने चौकी पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ को हवा में गोलियां चलानी पड़ी। बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि उन्होंने 2.7 लाख रुपये के कपड़े जब्त किए हैं, जिनकी तस्करी की जानी थी। कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस तथा बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बीएसएफ ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। चौकी में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे ग्रामीण बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ ने तस्करी की दो कोशिशें नाकाम की। सुबह, उन्होंने उमसियेम गांव से 2.21 लाख रुपये के कपड़े जब्त किए। रात में, बीएसएफ ने उसी गांव में तस्करों द्वारा फेंकी गई 50 हजार रुपये मूल्य की साड़ियां जब्त कीं। बीएसएफ को संदेह है कि तस्करों ने इस कार्रवाई का बदला लेने के मकसद से भीड़ को एकत्रित किया और चौकी का घेराव किया। उन्होंने बताया कि भीड़ द्वारा पथराव किए जाने से बीएसएफ के कम से कम दो कर्मी घायल हो गए। कुछ ग्रामीणों ने जबरदस्ती चौकी में घुसने की कोशिश की, हालांकि उन्हें पीछे धकेल दिया गया।

New Delhi News : दिल्ली में 200 यूनिट से अधिक खपत पर बिजली महंगी, केंद्र जिम्मेदार : आतिशी

Meghalaya News

ग्रामीणों ने बीएसएफ जवानों पर लगाया नशे में धुत होने का आरोप प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना में कम से कम तीन ग्रामीण घायल हुए हैं। एक वाहन चौकी के पास कथित तौर पर खराब हो गया, जिसमें तीन लोग सवार थे और इसके बाद ही यह घटना हुई। बीएसएफ कर्मियों ने उन तीनों पर तस्कर होने का आरोप लगाया। यह खबर फैल गई और आसपास के ग्रामीण बचाव में आ गये। ग्रामीणों ने बीएसएफ जवानों पर ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होने का भी आरोप लगाया, जिसे आईजी ने खारिज कर दिया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में कई जगह भारी बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत, चार झुलसे

17 30
Heavy rains in many places in Rajasthan, four killed due to lightning, four scorched
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:03 AM
bookmark
जयपुर। दक्षिण पश्चिम मानसून के राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश के साथ उदयपुर, कोटा, बीकानेर और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में अब तक पाली, चित्तौड़गढ़ और बारां जिलों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग झुलस गये।

Weather Update

West Bengal News : सीमावर्ती इलाकों में वोटरों को डरा रही है बीएसएफ : ममता बनर्जी

इन जिलों में इतनी हुई बारिश मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह तक अलवर के कठूमर में 10 सेंटीमीटर, राजसमंद के खमनौर में 10 सेंटीमीटर, झुंझुनूं के सूरजगढ में 8 सेंटीमीटर, अलवर के थानागाजी में 8 सेंटीमीटर, चित्तोडगढ के भैंसरोडगढ़ में 7 सेंटीमीटर, सीकर के अजीतगढ़ में 7 सेंटीमीटर, कोटा में 7 सेंटीमीटर, कोटा के रामगंज मंडी में 7 सेंटीमीटर, अलवर के कोटकासिम में 6 सेंटीमीटर और दौसा के बसवार में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। आकाशीय बिजली से मरने वालों में दो चचेरे भाई पुलिस ने बताया कि पाली में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से दिनेश (21) नामक युवक की मौत हो गई। उसने बताया कि बारां के पटपडी में दो चचेरे भाइयों और चित्तौड़गढ़ में 10 साल की एक बच्ची की बिजली गिरने से मौत हो गई। निम्बाहेडा उपखंड के बडौली घाटा ग्राम पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से एक खेत में पेड़ के नीचे बैठे एक ही परिवार के चार लोग झुलस गये। बडौली घाटा निवासी तीनों भाई- सुरेश, पृथ्वीराज और चतुर्भुज तथा उनका भतीजा महेश बारिश में एक पेड़ के नीचे बैठे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चारों झुलस गये। उन्हें निम्बाहेडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

National News : सबसे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें प्रधानमंत्री : खरगे

Weather Update

कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम केन्द्र जयपुर के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने अजमेर, भीलवाडा, टोंक सहित कुछ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

West Bengal News : सीमावर्ती इलाकों में वोटरों को डरा रही है बीएसएफ : ममता बनर्जी

16 32
BSF is intimidating voters in border areas: Mamta Banerjee
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:50 PM
bookmark
कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर ‘भगवा खेमे के इशारे पर’ राज्य के सीमावर्ती इलाकों में मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस से उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा।

West Bengal News

National News : सबसे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें प्रधानमंत्री : खरगे

डरें नहीं, निडर होकर ले चुनाव में हिस्सा सीमावर्ती जिले में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, इसमें केंद्र की कोई भूमिका नहीं है। मुझे जानकारी मिली है कि बीएसएफ के कुछ अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, मतदाताओं को धमका रहे हैं और उन्हें वोट न देने के लिए कह रहे हैं। मैं लोगों से कहूंगी कि वे डरें नहीं और निडर होकर चुनाव में हिस्सा लें। बीएसएफ द्वारा पिछले साल ग्रामीणों पर कथित गोलीबारी का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज करेगी और कानून अपना काम करेगा। बीएसएफ ने तब दावा किया था कि जिन लोगों पर गोलीबारी की गई वे तस्कर थे।

West Bengal News

Noida News : खनन माफिया ने भाजपा नेता को दी परिवार समेत जान से मारने की धमकी

आठ जुलाई को बीजेपी को मात देगी टीएमसी ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आठ जुलाई के ग्रामीण चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात देगी। हम केंद्र में भाजपा को हराएंगे और देश में विकासोन्मुख सरकार लाएंगे। पार्टी ने चुनाव में अच्छी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को उतारने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि हम पंचायतों पर नजर रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जमीनी स्तर पर कोई भ्रष्टाचार न हो। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।