नयी दिल्ली। अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं से पूछा कि देश में क्या चल रहा है?
National News
हवाई अड्डे पर कई मंत्रियों ने किया स्वागत
मोदी अमेरिका और मिस्र की छह दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात स्वदेश लौटे। दिल्ली हवाई अड्डे पर नड्डा और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर दिल्ली के भाजपा सांसद हर्षवर्धन, हंसराज हंस और गौतम गंभीर के अलावा कई अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे।
Sakshi Ahuja Death: रेलवे स्टेशन पर हुई शिक्षिका साक्षी आहुजा की मौत हादसा नहीं हत्या है
रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता तक जा रहे हैं कार्यकर्ता
हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं से मिलने पर प्रधानमंत्री ने उनसे क्या पूछा, इस बारे में सवाल किए जाने पर सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने (मोदी ने) नड्डा जी से पूछा कि यहां कैसा चल रहा है। नड्डा जी ने उन्हें बताया कि पार्टी के नेता उनकी सरकार के नौ साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ लोगों तक पहुंच बना रहे हैं और देश खुश है।
National News
Noida News : महाराणा प्रताप के बोर्ड से छेड़छाड़ करके बवाल कराने की साजिश उजागर
मोदी को दी जनसंपर्क कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी
वहीं, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने पूछा कि देश में क्या चल रहा है और पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम की क्या स्थिति है? उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को इस संबंध में जानकारी दी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।