EPF Interest Rate : EPFO ने अपने छह करोड़ खाताधारकों को दिया बड़ा तोहफा

05 21
EPF Interest Rate
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:25 PM
bookmark

EPF Interest Rate : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आज अपने छह करोड़ खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन की आज संपन्न हुई बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 2022-23 के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर तय की है। मार्च 2022 में ईपीएफओ ने अपने करीब पांच करोड़ अंशधारकों के लिए 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था। यह 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था। यह 1977-78, के बाद सबसे कम था, जब ईपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत थी।

EPF Interest Rate

ईपीएफ पर 8.15 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने अपनी बैठक में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है। सीबीटी ने 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर का फैसला मार्च 2021 में किया था।

ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा

सीबीटी के निर्णय के बाद ईपीएफ जमा सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफओ में जमा राशि पर ब्याज पांच करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के खातों में जमा कर दिया जाएगा।

जब क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी अतीक व उसके गुर्गों ने, आज आएगा फ़ैसला

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political : राहुल का बंगला : तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति : सिब्बल

Kapil 1
Rahul's bungalow : petty politics of petty people : Sibal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:29 AM
bookmark
नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनका आधिकारिक बंगला खाली करने के मामले में मंगलवार को सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने इसे ‘तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति’ करार दिया।

Political

Up Politics : सारस पर तेज हुई सियासत , सपा विधायक पहुंचे कानपुर जू

आवासीय समिति के फैसले पर कड़ा प्रहार

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए गए राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है। लोकसभा की आवासीय समिति ने यह फैसला लिया। उसके बाद लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता को 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करने का पत्र भेजा। राहुल 2005 से इस बंगले में रह रहे हैं। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि राहुल को बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। उनका जमीर मर चुका है। तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति।

Political

Nagar Nikay Chunav : यूपी सरकार नगरीय निकाय चुनाव कराने को प्रतिबद्ध : योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं सिब्बल

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री का दायित्व संभाल चुके सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी। फिर वह राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय निर्वाचित हुए। पिछले दिनों सिब्बल ने एक मंच ‘इन्साफ़’ शुरू किया, जिसका उद्देश्य देश में कथित तौर पर व्याप्त अन्याय का मुकाबला करना है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bilkis Rapist : बीजेपी सांसद-विधायक के साथ मंच पर बिल्कीस का बलात्कारी

Gujrat 1
Bilkis rapist on stage with BJP MP-MLA
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Mar 2023 05:05 PM
bookmark
हैदराबाद। महिला सम्मान का नारा बुलंद करने वाली भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है। गुजरात की बीजेपी सरकार ने पहले बिल्कीस बानो के बलात्कारी शैलेष भट्ट की सजा माफ कर उसे आजाद किया, और अब वह सरकारी कार्यक्रम में सांसद और विधायक के साथ मंच साझा कर रहा है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने इस बाबत बीजेपी की कड़ी निंदा की है।

Bilkis Rapist

Manish Kashyap : EOU ने नहीं ली रिमांड, बेऊर जेल भेजा गया मनीष

भाजपा कर रही अपराधियों का सम्मान

बीआरएस से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कविता ने कहा कि बिल्कीस बानो के बलात्कारी खुलेआम भाजपा के सांसदों और विधायकों के साथ मंच साझा करते हैं। हम एक समुदाय के रूप में क्या बन गए हैं। महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्हें सरकारी मंच दिया जा रहा है, जबकि पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं। भारत देख रहा है।

Bilkis Rapist

जब क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी अतीक व उसके गुर्गों ने, आज आएगा फ़ैसला

बीजेपी यानि बलात्कार जस्टिफिकेशन पार्टी

कविता के भाई एवं नगर निकाय प्रशासन मंत्री केटी रामा राव ने ट्विटर पर कहा कि अमृतकाल में आपका स्वागत है। बलात्कार जस्टिफिकेशन पार्टी और इन बलात्कारियों को बेशर्मी से गले लगाना उनकी मानसिकता का असली प्रतिबिंब है।

गुजरात के दाहोद में साझा किया मंच

गौरतलब है कि 2002 में बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या करने के एक दोषी शैलेष भट्ट ने गुजरात में दाहोद जिले के लिमखेड़ा में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद जसवंत भाभोर और उनके विधायक भाई शैलेश भाभोर के साथ मंच साझा किया था। बानो के मामले के दोषियों को गुजरात सरकार ने माफी नीति के तहत पिछले साल रिहा कर दिया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।