WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh के खिलाफ दायर हो सकता है मानहानि का मामला

26 11
WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:31 PM
bookmark
WFI : चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चल रहे विवाद में कथित तौर पर उन्हें और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा के नाम को घसीटने पर वह खेल प्रशासक के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने पर विचार कर रहे हैं।

WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग भी दोहराई। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया जैसे देश के कुछ शीर्ष पहलवानों सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने और ‘तानाशाह’ की तरह काम करने का आरोप लगाया गया है। रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि सिंह ने अनावश्यक रूप से इस मामले में उन्हें और उनके बेटे तथा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम घसीटा है। उन्होंने कहा कि वह डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले एक टीवी चैनल से बात करते हुए डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा था कि विरोध करने वाले खिलाड़ी कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा के हाथों का खिलौना बन गए हैं। कांग्रेस ने लगभग तीन दशक पहले भी इस तरह की साजिश मेरे खिलाफ रची थी। उन्होंने कहा कि मैंने पहले कहा था कि यह साजिश है और इसके पीछे बड़ी ताकत हैं. अब ये ताकतें खुलकर सामने आ रही हैं। हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी देश का गौरव हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, इसके लिए जरूरी है कि संदीप सिंह इस्तीफा दें।

MP News : वर्ष 2047 तक दुनिया का सबसे अमीर देश होगा भारत : राजनाथ

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Cricket News : तीसरे एक दिवसीय मैच के लिए इंदौर पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

Team india
जर्सी नंबर 7
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:10 PM
bookmark
Cricket News : इंदौर (मध्य प्रदेश)। भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक दिवसीय मैचों की जारी श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मुकाबले के लिए रविवार को इंदौर पहुंचीं। यह मुकाबला मंगलवार (24 जनवरी) को शहर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है।

Cricket News : India vs New Zealand

मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें रायपुर से विशेष विमान के जरिये इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं, जहां से उन्हें बस के जरिये होटल ले जाया गया।

Sports News : दुनिया पर राज करना है तो लाइन लेंथ पर काम करो, शमी की उमरान को सलाह

चश्मदीदों के मुताबिक दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए हवाई अड्डे पर कई क्रिकेट प्रेमी जमा थे। पुलिस ने वहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे।

Cricket News : Third One Day Match

एमपीसीए के अधिकारी ने बताया कि न्यूजीलैंड की टीम अभ्यास के लिए सोमवार (23 जनवरी) को दोपहर के सत्र में होलकर स्टेडियम पहुंचेगी, जबकि भारतीय टीम वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र के तहत सोमवार शाम स्टेडियम पहुंच सकती है।

UP News : बलिया में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत

गौरतलब है कि रायपुर में शनिवार (21 जनवरी) को खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने न्यूजीलैंड के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था। मेजबान टीम ने आठ विकेट की जीत के साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Sports News : दुनिया पर राज करना है तो लाइन लेंथ पर काम करो, शमी की उमरान को सलाह

Shami
If you want to rule the world then work on line length, Shami's advice to Umran
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:29 PM
bookmark
रायपुर। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि उमरान मलिक का अपनी रफ्तार के कारण भविष्य उज्ज्वल है। यदि यह युवा तेज गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ पर काम करता है तो दुनिया पर राज कर सकता है।

Sports News : Mohammed Shami

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान ने अपनी रफ्तार से प्रभावित किया है। वह लगातार 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन लाइन और लेंथ से जूझते हैं। शमी ने उमरान से कहा कि मैं आपको केवल एक सलाह देना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता कि आपकी जो रफ्तार है, उसको खेलना आसान है। हमें केवल थोड़ा लाइन और लेंथ पर काम करने की जरूरत है। अगर हम इस पर नियंत्रण रख सकते हैं तो फिर दुनिया पर राज कर सकते हैं। इन दोनों तेज गेंदबाजों के बीच बातचीत का वीडियो बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किया गया है।

Exclusive Chetna Manch : हत्यारे व बलात्कारी बाबा राम रहीम के चरणों में दण्वत पूरा सरकारी सिस्टम

शमी ने कहा कि आपके पास काफी ताकत है और आपका भविष्य उज्ज्वल है। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आप अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखोगे। उमरान ने शमी से पूछा कि वह प्रत्येक मैच में इतने शांत चित्त और खुश कैसे बने रहते हैं, उन्होंने कहा कि जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं तो आपको खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। आपको अपने कौशल पर भरोसा रखना चाहिए।

Sports News : Umran Malik

MP News : हाथियों को भगाएगी मधुमक्खियों की फौज, मध्य प्रदेश सरकार ने बनाई योजना

शमी ने कहा कि जब आप शांत चित्त बने रहते हैं और अपने कौशल पर भरोसा रखते हैं तो आपके पास अपनी रणनीति के अनुसार चलने का अच्छा मौका होता है। अपनी मुस्कान बनाए रखो, क्योंकि यह सीमित ओवरों का क्रिकेट है, जिसमें किसी की भी धुनाई हो सकती है। लेकिन, खुद पर भरोसा रखो तथा पिच पर ध्यान दो और उसी के अनुसार गेंदबाजी करो। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida #ChetnaManch  #चेतनामंच