लखनऊ में तेज बारिश से हाल बेहाल, विधानसभा में भी घुसा पानी

ASSBLY
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jul 2024 07:38 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तेज बारिश ने लखनऊ वासियों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। बारिश का आलम यह है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी पानी भर गया है। पानी भर जाने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दूसरे गेट से निकल गया। आपको बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है।

तेज बारिश में डूबा विधानसभा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को तेज बारिश ने लखनऊ वासियों का बुरा हाल कर दिया है। तेज बारिश के कारण लखनऊ शहर में जगह-जगह पानी भर गया है। खासकर यूपी विधानसभा में भी बारिश का पानी भर जाने के कारण वहां तैनात सुरक्षाकर्मी दीवार पर चढ़ गए। लखनऊ में विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान कई नेता मौजूद थे। https://twitter.com/Pankajtvnine/status/1818562381263651269

बारिश के बाद लखनऊ का हुआ बुरा हाल UP News

बारिश का पानी भर जाने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गेट नंबर 1 से निकल गया। गेट नंबर 7 पर भारी जल भराव की खबर है इसके अलावा लखनऊ नगर निगम के दफ्तर में भी पानी भर गया। बारिश के कारण लखनऊ के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीरों में लखनऊ के कई इलाके पानी में डूबे हुए दिख रहे हैं। मूसलाधार बारिश के कारण हुए जल भराव से लखनऊ का बुरा हाल हुआ है। UP News

नोएडा के बाद लखनऊ में कोचिंग सेंटरों पर बड़ा एक्शन, 20 सेंटर किए सील

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नोएडा के बाद लखनऊ में कोचिंग सेंटरों पर बड़ा एक्शन, 20 सेंटर किए सील

Centar seal
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:49 PM
bookmark
UP News : देश की राजधानी दिल्ली में RaoIAS के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में हुए भयानक हादसे से 3 स्टूडेंटस की मौत के बाद अब उत्तर प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में क़ानून का उल्लंघन कर चल रहे कोचिंग सेंटरो पर उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद शिकंजा कसा जा रहा है ।उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित कोचिंग सेंटरो के बाद अब लखनऊ में क़ानून का उल्लंघन कर संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर को सील किया गया है।

लखनऊ में 20 सेंटर  सील

उत्तर प्रदेश के लखनऊ ज़िले में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) ने शहर में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरो के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया है । लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के आदेश पर प्रवर्तन दस्ते ने अवैध रूप से बने बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 20 प्रतिष्ठानों को बंद कराकर सील कर दिया है । भवनों में मानक के विपरीत बने बेसमेंट के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा सके, इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने जोन वार अधिकारियों की टीम भी गठित की है, जोकि ऐसे प्रकरणों में लगातार कार्यवाही करती रहेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने शहर भर में अभियान चलाया। इस दौरान बेसमेंट में संचालित कुल 107 प्रतिष्ठानों की जांच की गयी है । जांच में मानकों के विपरीत निर्मित बेसमेंट में संचालित 20 कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी को मौके पर ही खाली करवाकर सील कर दिया गया है । इन कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी के मालिकों/संचालकों से मानचित्र व निर्माण अनुज्ञा आदि से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। UP News

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल, आठ IPS अधिकारियों का तबादला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल, आठ IPS अधिकारियों का तबादला

IPS
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:25 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। दरअसल यूीप के गृह विभाग ने मंगलवार की देर रात दो जिलों के एसपी समेत आठ IPS के ट्रांसफर किए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एसपी उदय शंकर को हटा दिया गया है, उनकी जगह अब कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल तैनात होंगे। जबकि लखनऊ में एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया एसपी बना दिया गया है। इसके अलावा विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का एडीसीपी नियुक्त कर दिया गया है।

8 आईपीएस के तबादले UP News

मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ 38वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आईपीएस अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बना दिया गया है। लखनऊ के एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का एसपी बनाया। वहीं लखनऊ के एसपी (अभिसूचना मुख्यालय) को अभिषेक यादव को प्रयागराज में रेलवे का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। फतेहपुर के एसपी उदय शंकर सिंह को लखनऊ का एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) नियुक्त कर दिया गया है।

गाजियाबाद के डीसीपी का ट्रांसफर

इसी के साथ कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को फतेहपुर का एसपी बना दिया है। साथ ही गाजियाबाद के डीसीपी शुभम पटेल को लखनऊ में अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। प्रयागराज की डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को अलीगढ़ में पीएसी का सेनानायक बनाया। विवेक चंद्र यादव को लखनऊ डीजीपी मुख्यालय से प्रयागराज कमिश्नरेट में एडीसीपी नियुक्त किया गया है। UP News

यूपी में दुकान कब्जे को लेकर दो गुटों में झड़प, गोली से किया हमला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।