Global Investors Summit : मंडल मुख्यालयों पर रोड शो करेगी यूपी सरकार

Summit 1
UP government will hold road shows at divisional headquarters
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 04:03 PM
bookmark
लखनऊ। फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को कामयाब बनाने के लिए राज्य के सभी मंडल मुख्यालयों पर यूपी सरकार ने रोड शो करने का फैसला किया है। इसका मकसद निवेश के इच्छुक उद्यमियों, कारोबारियों और औद्योगिक समूहों से समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित करना है। यह जानकारी बुधवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई है।

True Story of Soldier : एक फ़ौजी की सच्ची कहानी पढ़कर आप भावुक हुए बिना नहीं रह पाएँगे

Global Investors Summit

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10 से 12 फरवरी तक ‘ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट’ का आयोजन होना है, जिसके लिए राज्य सरकार लगातार उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है। बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के संकल्प को पूरा करने के लिए विभागों ने प्रयास तेज कर दिए हैं। रोड शो का आयोजन ‘उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण’ (UPSIDA) द्वारा किया जाएगा। प्राधिकरण ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद योगी के निर्देश पर मंडल मुख्यालयों पर रोड शो के आयोजन का निर्णय लिया है। प्रत्येक रोड शो के मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री (Industrial Development Minister) नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) होंगे।

Delhi University Recruitment- डीयू में गैर-शैक्षणिक पदों पर निकली रिक्तियां

Global Investors Summit

बयान के अनुसार 15 जनवरी को प्रयागराज मंडल, 16 जनवरी को वाराणसी, 19 जनवरी को आगरा, 20 जनवरी को मेरठ, 22 जनवरी को कानपुर, 23 जनवरी को अयोध्या, 24 जनवरी को बरेली और दो फरवरी को झांसी मंडल में रोड शो आयोजित होगा।
अगली खबर पढ़ें

UP News : जुदाई ने ले ली पति की जान, जानें क्या है पूरा मामला

Fanda 1 final
Separation took husband's life, know what is the whole matter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:17 AM
bookmark
सुलतानपुर (उप्र)। इसे प्यार की इंतेहां न कहें तो क्या कहें। पत्नी की जुदाई से एक युवक इतना आहत हो गया कि उसने अपनी जान ही दे दी। सुलतानपुर (Sultanpur)  जिले के बल्दीराय (Baldirai) थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी के मायके जाने से दुखी युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Rashifal 11 January 2023 – मेष से मीन राशि के जातक जाने क्या कहते हैं आज आपके सितारे

UP News

बल्दीराय के थाना प्रभारी (एसएचओ) अमरेन्द्र बहादुर सिंह (Amrendra Bahadur Singh) ने बताया कि क्षेत्र के पूरे गजराज मजरे बिरधौरा गांव में घनश्याम यादव (35) (Ghanshyam Yadav) ने मंगलवार को अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को दिन में लगभग 12 बजे जब पड़ोसियों ने देखा कि घनश्याम के घर से कोई नहीं निकला, तब पता चला कि उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने बल्दीराय पुलिस को सूचना दी।

Mercury Uday : बुध के उदय होने से इन लोगों की खुलेगी किस्मत

UP News

ग्रामीणों से मिली जानकारी के हवाले से पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से युवक मानसिक रूप से बीमार था। उसकी पत्नी मायके चली गई थी। वह अपने भाइयों से अलग रहता था। एसएचओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Baghpat: शस्त्र लाइसेंस धारकों पर चला प्रशासन का डंडा, रालोद- भाजपा नेताओं समेत 50 के शस्त्र लाइसेंस सस्पैंड

21 8
Baghpat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 03:19 AM
bookmark

Baghpat News : उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में शस्त्र लाइसेंस रखने वाले कुछ लोगों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है। जिलाधिकारी (DM) के आदेश पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय सचिव और भाजपा (BJP) नेताओं समेत 50 से अधिक लोगों के शस्त्र लाइसेंस को सस्पैंड कर दिया है। बताया जाता है कि जिन लोगों के शस्त्र लाइसेंसे सस्पैंड किए गए हैं, उनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज थे। प्रशासन ने एक सौ से अधिक ऐसे लोगों की ​फाइल तैयार की है, जिनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित होने हैं।

Baghpat News

पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज कुमार जादौन ने उन सभी लोगों की सूची तैयार बनवाई है, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। उन पर मुकदमा होने से पहले से शस्त्र लाइसेंस हैं। जिसमें रालोद, भाजपा के बड़े नेताओं से लेकर पूर्व चेयरमैन व पूर्व प्रत्याशियों तक के नाम सामने आए हैं। उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए फाइलें तैयार कराकर जिलाधिकारी के पास भेजी गईं। जिनके आधार पर जिलाधिकारी राजकमल यादव ने अभी ऐसे करीब 50 लाइसेंस निलंबित करके शस्त्र को थाने में जमा कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही इन सभी के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

शस्त्र लाइसेंस ​सस्पैंड होने वाले लोगों की सूची

रालोद के राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठीना

पूर्व मंत्री साहब सिंह के भाई रामनिवास निवासी बाघू

पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित के भाई प्रवीण दीक्षित निवासी गांधी

भाजपा नेता योगेंद्र सोलंकी निवासी जिवाना गुलियान

भाजपा नेता रामपाल यादव निवासी सिंघावली अहीर

पूर्व चेयरमैन नीलम धामा निवासी खेकड़ा

भाजपा नेता दुष्यंत कुमार निवासी बड़ागांव

अजय कुमार निवासी काठा

बलराज निवासी बालैनी

कृष्णपाल निवासी मवीकलां

सुल्तान निवासी सिसाना

अमित त्यागी बड़ागांव

वसीम राजा निवासी काठा

हबीबुर्रहमान निवासी रटौल

अजय ढाका निवासी ढिक़ौली

सलीम निवासी बागपत

जयवीर निवासी खेकड़ा

ग्राम पांची के पूर्व प्रधान शमशेर जुल्वा के बेटे शाहिद

कुलदीप सिंह व सुरेंद्रपाल निवासी मवीकलां

लोकेंद्र व प्रवीण निवासी काठा

कृष्णपाल व डा. संजीव नैन निवासी सरूरपुर

ठाकुर प्रद्युमन प्रताप सिंह निवासी फजलपुर

मनोज निवासी बिजवाड़ा

वसीम व इरशाद निवासी दरकावदा

किरनपाल निवासी धनौरा सिल्वरनगर

राकेश निवासी दादरी

दीपक निवासी अमीनगर सराय

अब्दुल गफ्फार निवासी तिलपनी

वीरेंद्र निवासी हजूराबाद गढ़ी

आदेश व वीरसेन निवासी अमीनगर सराय

श्यामसुंदर निवासी सैड़भर

इकबाल निवासी लुहारा

इनके लाइसेंस निरस्त हुए डीएम ने ऐजाज निवासी किरठल, तेजवीर निवासी ढिक़ौली, चिराग निवासी ठाकुरद्वारा बड़ौत व अनिल निवासी सोंटी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं।

UP MLC Election 2023: भाजपा और सपा के बीच होगी कड़ी टक्कर, ये हैं सपा के प्रत्याशी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।