राजा भैया ने साफ कहा- कि किस पार्टी को देंगे वोट, सपा को झटका

Capture 6 15
UP Rajya Sabha Election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:33 AM
bookmark
UP Rajya Sabha Election : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा फैसला किया है। राजा भैया ने साफ कर दिया है कि वह राज्यसभा के चुनाव में किस पार्टी के पक्ष में वोट देंगे।

UP Rajya Sabha Election

कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि राज्‍यसभा चुनाव में वह बीजेपी का साथ देंगे। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी के दोनों वोट एनडीए प्रत्‍याशियों के पक्ष में जाएंगे। राज्‍यसभा चुनाव को लेकर उनसे सपा और बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष मुलाकात कर चुके हैं।

राजा भैया ने किया साफ

सोमवार को लोकभवन में वोटिंग से एक दिन पहले हो रही ट्रेनिंग में पहुंचे कुंडा विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने कहा कि उनके दोनों विधायक बीजेपी के प्रत्याशी को वोट करेंगे। भैया ने कहा कि जनसत्‍ता दल का वोट बीजेपी के साथ है। इस दौरान उन्होने कहा कि मुझे 32 साल विधायक रहते हुए हो गए है, इसलिए मुझे मॉक वोटिंग प्रशिक्षण की कोई आवश्‍यकता तो नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी आठों प्रत्याशियों की जीत तय है। इसके अलावा राजा भैया ने कहा कि सोमवार की शाम भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए के डिनर में भी वह शामिल होंगे।

10 सीटों पर उतरे 11 उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 उम्‍मीदवार होने की वजह से वोटिंग कराने की नौबत बन गई है। बीजेपी ने 8वें उम्‍मीदवार के रूप में संजय सेठ को उतारकर राज्यसभा चुनाव में खेला कर दिया है। राजा भैया के दो वोटों के लिए सपा और बीजेपी के नेता लगातार प्रयास कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों के भीतर सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम और बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी राजा भैया के घर जाकर उनसे मुलाकात कर चुके हैं। सुभासपा अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी मिल आए हैं।

क्रॉस वोटिंग से सपा पर पड़ेगा असर

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सभी 10 सीटों के लिए प्रति राज्यसभा सीट के लिए 37 वोट की जरूरत है। बीजेपी को जहां 8 वोट और चाहिए तो वहीं सपा को 6 वोट की जरुरत है। दावा है कि राजा भैया के साथ बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह हैं। सपा के साथ कांग्रेस के 2 विधायक हैं। इसके अलावा माना जा रहा है कि कथित तौर पर कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। जिसका सपा पर असर पड़ सकता है। सुभासपा नेता ओपी राजभर ने दावा किया था कि गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी भी एनडीए प्रत्याशी को वोट करेंगी।

राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायकों की ट्रेनिंग, सीएम योगी करेंगे डिनर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायकों की ट्रेनिंग, सीएम योगी करेंगे डिनर

Capture 4 16
UP Rajya Sabha Election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Feb 2024 06:08 PM
bookmark
UP Rajya Sabha Election : उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 27 जनवरी मंगलवार को मतदान किया जाएगा। यह मतदान राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा में होगा। इस मतदान में विधानसभा के विधायक हिस्सा लेंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश में बीजेपी और सपा में टक्कर होगी। इसके लिए दोनों दल अपने विधायकों की बैठक कर रहे है। साथ ही एनडीए ने अपने विधायकों को राज्यसभा चुनाव के लिए ट्रेनिंग भी दी है। बता दें कि एनडीए सभी विधायक सोमवार (आज) शाम सीएम योगी के साथ डिनर भी करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 प्रत्याशी उतारे गए हैं। इसमें से 8 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी और 3 समाजवादी पार्टी के हैं।

UP Rajya Sabha Election

देश में आम चुनाव से ठीक पहले हो रहे राज्यसभा चुनाव के नतीजों का उत्तर प्रदेश की राजनीति में गहरा प्रभाव पड़ेगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के पास सात और तीन सदस्यों को निर्विरोध राज्यसभा भेजने के लिए विधानसभा सदस्यों का पर्याप्त संख्या बल है। लेकिन बीजेपी ने अपने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को मैदान में उतारा है। जिससे एक सीट पर कड़ी टक्कर होने की संभावना है।

विधायकों को दिया परिक्षण

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायकों का प्रशिक्षण किया जा रहा है। बता दें कि लखनऊ स्थित लोकभवन में सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में बीजेपी के सभी आठ प्रत्याशियों को मतदान करने के लिए समूह में बांटा जायेगा। इस बैठक में विधायकों को सही तरीके से वोट डालने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान के प्रशिक्षण के बाद मतपत्रों की जांच की जाएगी।

बजेपी ने बुलाई विधायकों की बैठक

इस दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे। साथ ही बीदेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल शामिल होंगे। निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर मौजूद रहेंगे। रालोद के सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे। भाजपा प्रत्याशी को मतदान करेंगे। वहीं दूसरी ओर समजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दुबारा विधायकों की बैठक बुलाई है। बता दें कि समजवादी पार्टी के सभी विधायकों को लखनऊ में ही रोका गया है। अखिलेश यादव सोमवार की शाम अंतिम रणनीति पर चर्चा करेंगे। बता दें कि इसके पहले विधायकों को राज्यसभा चुनाव की बारीकियां समझाई गईं। जिसके लिए डमी मतपत्र के जरिए वोट देने का अभ्यास कराया गया था।

इन दलों पर होगी निगाह

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 397 विधायक ही वोट करने के योग्य हैं। उत्तर प्देश में 4 सीटें पहले से खाली थीं। इसके अलावा जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को वोट करने की अनुमति अभी तक नहीं मिली है। चुनाव का सारा समीकरण अब राजा भैया, सुभासपा, निषाद पार्टी औऱ रालोद पर टिका हुआ है।

Gyanvapi Case : हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Gyanvapi Case : हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा

Capture 3 13
Gyanvapi Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 06:36 PM
bookmark
Gyanvapi Case : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में पूजा होने या न होने के मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष की पूजा को जारी रखने का आदेश दिया है। यहां से भी मुस्लिम पक्ष को निराशा ही हाथ लगी और इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदुओं की पूजा का अधिकार सुरक्षित रखा।

Gyanvapi Case

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच से सोमवार को ये फैसला आया है। अदालत ने पूजा करने की अनुमति दे दी है। मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज वाराणसी के पूजा शुरू कराए जाने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

अदालत ने वाराणसी जिला जज के 31 जनवरी के पूजा शुरू कराए जाने के आदेश को सही करार दिया है। हाईकोर्ट के इस आदेश से व्यास तहखाने में पूजा जारी रहेगी। हाई कोर्ट ने व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक नहीं लगाई। हाईकोर्ट से अर्जी खारिज होने की वजह से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा। हाई कोर्ट ने 15 फरवरी को दोनों पक्षों की लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। पांच कार्य दिवसों पर हुई सुनवाई के बाद अदालत ने जजमेंट रिजर्व कर लिया था। बता दें कि इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सी एस वैद्यनाथन और विष्णु शंकर जैन ने बहस की थी।

जिला जज के फैसले को दी थी चुनौती

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज के 17 जनवरी और 31 जनवरी 2024 के फैसले को चुनौती दी है। जिला जज ने 31 जनवरी को तहखाना में पूजा शुरू कराए जाने का आदेश दिया था। जिला जज के आदेश पर उसी दिन देर रात तहखाने को खोलकर पूजा अर्चना शुरू करा दी गई थी। हाईकोर्ट ने जिला जज के आदेश पर रोक नहीं लगाई थी जिसके चलते जिला कोर्ट के आदेश के तहत व्यास जी तहखाने में पूजा अर्चना हो रही है। आपको बता दें कि मुस्लिम पक्ष की ओर से सीनियर एडवोकेट सैयद फरमान अहमद नकवी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने पक्ष रखा था। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट की ओर से अधिवक्ता विनीत संकल्प ने दलीलें पेश की थीं। मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने व्यास जी तहखाने में पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने के जिला जज वाराणसी के फैसले को चुनौती दी थी।

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर आरोपी ने दिखाया असली रंग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।