Ex कंटेस्टेंट ने वीकेंड के वार पर उठाए सवाल, सलमान खान को बताया बायस्ड

राहुल वैद्य बोले – अब तक का सबसे बायस्ड वीकेंड वार
राहुल वैद्य, जो खुद बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके हैं, इस सीजन को ध्यान से देख रहे हैं। वे लगातार एपिसोड्स पर अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस बार उन्होंने ट्वीट कर लिखा – “पिछली रात का वीकेंड का वार अब तक का सबसे बायस्ड वार था।” कुछ समय पहले भी राहुल ने शो से जुड़े ट्वीट किए थे, जिनमें उन्होंने अमाल मलिक के बार-बार “सॉरी” बोलने के अंदाज़ का मज़ाक उड़ाया था और बसीर अली व कुनिका को इस सीजन के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में बताया था।सलमान खान का रवैया बना चर्चा का विषय
इस हफ्ते के Weekend Ka Vaar एपिसोड में सलमान खान ने कैप्टेनसी टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बसीर के बीच हुई बहस पर बात की। इस दौरान उन्होंने अमाल का पक्ष लेते हुए अभिषेक को गलत ठहराया। लेकिन दर्शकों का कहना है कि सलमान ने पूरी घटना को बिना सही संदर्भ देखे जज किया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने झगड़े का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि होस्ट को पहले पूरा एपिसोड देखना चाहिए, फिर राय देनी चाहिए।फैंस बोले – ‘सलमान करें थोड़ा होमवर्क’
फैंस और दर्शकों के मुताबिक, सलमान खान का यह रुख एकतरफा नजर आया। कई लोगों ने लिखा कि सलमान अक्सर उन्हीं कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करते हैं जिनसे वे पर्सनली इम्प्रेस होते हैं। वहीं, कुछ दर्शकों ने कहा कि सलमान शो में न्याय करने के बजाय मेकर्स की स्क्रिप्ट के हिसाब से बात करते हैं। अमाल मलिक के साथ हुए विवाद के अलावा, इस एपिसोड में सलमान ने अश्नूर को भी फटकार लगाई थी, जिसे दर्शकों ने “बिना वजह की सख्ती” बताया।सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जैसे ही राहुल वैद्य का ट्वीट वायरल हुआ, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर “#BiasedWeekendKaVaar” ट्रेंड करने लगा। दर्शकों के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि क्या सलमान वाकई शो में निष्पक्ष हो पाते हैं या नहीं। कई लोगों ने कहा कि सलमान की होस्टिंग शो की पहचान है, लेकिन उन्हें हर बार सबके प्रति एक-सा व्यवहार रखना चाहिए। Bigg Boss 19 का यह वीकेंड का वार फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। एक ओर राहुल वैद्य जैसे पूर्व कंटेस्टेंट सलमान खान को बायस्ड कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सलमान के सपोर्टर्स उन्हें “ईमानदार होस्ट” बता रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले एपिसोड्स में क्या सलमान इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।25 साल बाद फिर से पिता बने अरबाज खान — सलमान खान के घर आई खुशियों की लहरLast night was one of the most biased weekend ka wars! #biased #unfair
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) October 5, 2025
अगली खबर पढ़ें
राहुल वैद्य बोले – अब तक का सबसे बायस्ड वीकेंड वार
राहुल वैद्य, जो खुद बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके हैं, इस सीजन को ध्यान से देख रहे हैं। वे लगातार एपिसोड्स पर अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस बार उन्होंने ट्वीट कर लिखा – “पिछली रात का वीकेंड का वार अब तक का सबसे बायस्ड वार था।” कुछ समय पहले भी राहुल ने शो से जुड़े ट्वीट किए थे, जिनमें उन्होंने अमाल मलिक के बार-बार “सॉरी” बोलने के अंदाज़ का मज़ाक उड़ाया था और बसीर अली व कुनिका को इस सीजन के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में बताया था।सलमान खान का रवैया बना चर्चा का विषय
इस हफ्ते के Weekend Ka Vaar एपिसोड में सलमान खान ने कैप्टेनसी टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बसीर के बीच हुई बहस पर बात की। इस दौरान उन्होंने अमाल का पक्ष लेते हुए अभिषेक को गलत ठहराया। लेकिन दर्शकों का कहना है कि सलमान ने पूरी घटना को बिना सही संदर्भ देखे जज किया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने झगड़े का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि होस्ट को पहले पूरा एपिसोड देखना चाहिए, फिर राय देनी चाहिए।फैंस बोले – ‘सलमान करें थोड़ा होमवर्क’
फैंस और दर्शकों के मुताबिक, सलमान खान का यह रुख एकतरफा नजर आया। कई लोगों ने लिखा कि सलमान अक्सर उन्हीं कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करते हैं जिनसे वे पर्सनली इम्प्रेस होते हैं। वहीं, कुछ दर्शकों ने कहा कि सलमान शो में न्याय करने के बजाय मेकर्स की स्क्रिप्ट के हिसाब से बात करते हैं। अमाल मलिक के साथ हुए विवाद के अलावा, इस एपिसोड में सलमान ने अश्नूर को भी फटकार लगाई थी, जिसे दर्शकों ने “बिना वजह की सख्ती” बताया।सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जैसे ही राहुल वैद्य का ट्वीट वायरल हुआ, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर “#BiasedWeekendKaVaar” ट्रेंड करने लगा। दर्शकों के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि क्या सलमान वाकई शो में निष्पक्ष हो पाते हैं या नहीं। कई लोगों ने कहा कि सलमान की होस्टिंग शो की पहचान है, लेकिन उन्हें हर बार सबके प्रति एक-सा व्यवहार रखना चाहिए। Bigg Boss 19 का यह वीकेंड का वार फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। एक ओर राहुल वैद्य जैसे पूर्व कंटेस्टेंट सलमान खान को बायस्ड कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सलमान के सपोर्टर्स उन्हें “ईमानदार होस्ट” बता रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले एपिसोड्स में क्या सलमान इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।25 साल बाद फिर से पिता बने अरबाज खान — सलमान खान के घर आई खुशियों की लहरLast night was one of the most biased weekend ka wars! #biased #unfair
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) October 5, 2025
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







