Ex कंटेस्टेंट ने वीकेंड के वार पर उठाए सवाल, सलमान खान को बताया बायस्ड

Ex कंटेस्टेंट ने वीकेंड के वार पर उठाए सवाल, सलमान खान को बताया बायस्ड
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:18 AM
bookmark
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस वीकेंड फिर सुर्खियों में आ गया है। शो के होस्ट सलमान खान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बायस्ड होने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य ने भी इस वीकेंड के वार को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पिछली रात का वीकेंड का वार अब तक का सबसे बायस्ड एपिसोड था।

राहुल वैद्य बोले – अब तक का सबसे बायस्ड वीकेंड वार

राहुल वैद्य, जो खुद बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके हैं, इस सीजन को ध्यान से देख रहे हैं। वे लगातार एपिसोड्स पर अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस बार उन्होंने ट्वीट कर लिखा – “पिछली रात का वीकेंड का वार अब तक का सबसे बायस्ड वार था।” कुछ समय पहले भी राहुल ने शो से जुड़े ट्वीट किए थे, जिनमें उन्होंने अमाल मलिक के बार-बार “सॉरी” बोलने के अंदाज़ का मज़ाक उड़ाया था और बसीर अली व कुनिका को इस सीजन के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में बताया था।

सलमान खान का रवैया बना चर्चा का विषय

इस हफ्ते के Weekend Ka Vaar एपिसोड में सलमान खान ने कैप्टेनसी टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बसीर के बीच हुई बहस पर बात की। इस दौरान उन्होंने अमाल का पक्ष लेते हुए अभिषेक को गलत ठहराया। लेकिन दर्शकों का कहना है कि सलमान ने पूरी घटना को बिना सही संदर्भ देखे जज किया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने झगड़े का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि होस्ट को पहले पूरा एपिसोड देखना चाहिए, फिर राय देनी चाहिए।

फैंस बोले – ‘सलमान करें थोड़ा होमवर्क’

फैंस और दर्शकों के मुताबिक, सलमान खान का यह रुख एकतरफा नजर आया। कई लोगों ने लिखा कि सलमान अक्सर उन्हीं कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करते हैं जिनसे वे पर्सनली इम्प्रेस होते हैं। वहीं, कुछ दर्शकों ने कहा कि सलमान शो में न्याय करने के बजाय मेकर्स की स्क्रिप्ट के हिसाब से बात करते हैं। अमाल मलिक के साथ हुए विवाद के अलावा, इस एपिसोड में सलमान ने अश्नूर को भी फटकार लगाई थी, जिसे दर्शकों ने “बिना वजह की सख्ती” बताया।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

जैसे ही राहुल वैद्य का ट्वीट वायरल हुआ, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर “#BiasedWeekendKaVaar” ट्रेंड करने लगा। दर्शकों के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि क्या सलमान वाकई शो में निष्पक्ष हो पाते हैं या नहीं। कई लोगों ने कहा कि सलमान की होस्टिंग शो की पहचान है, लेकिन उन्हें हर बार सबके प्रति एक-सा व्यवहार रखना चाहिए। Bigg Boss 19 का यह वीकेंड का वार फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। एक ओर राहुल वैद्य जैसे पूर्व कंटेस्टेंट सलमान खान को बायस्ड कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सलमान के सपोर्टर्स उन्हें “ईमानदार होस्ट” बता रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले एपिसोड्स में क्या सलमान इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं। 25 साल बाद फिर से पिता बने अरबाज खान — सलमान खान के घर आई खुशियों की लहर

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

25 साल बाद फिर से पिता बने अरबाज खान — सलमान खान के घर आई खुशियों की लहर

25 साल बाद फिर से पिता बने अरबाज खान — सलमान खान के घर आई खुशियों की लहर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:05 AM
bookmark
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान के घर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। यह खुशखबरी सामने आते ही पूरा खान परिवार खुशी से झूम उठा। सूत्रों के मुताबिक, शूरा खान 4 अक्टूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुई थीं और 5 अक्टूबर की सुबह उन्होंने नन्ही-सी परी को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।

25 साल बाद फिर से पिता बने अरबाज खान

अरबाज खान पहले से एक बेटे के पिता हैं — अरहान खान, जो उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से हैं। 25 साल बाद अरबाज फिर से पिता बनने की खुशी मना रहे हैं। यह बेटी खान परिवार की पहली बेटी है, क्योंकि सलमान खान और सोहेल खान दोनों के केवल बेटे हैं। ऐसे में परिवार में पहली नन्ही राजकुमारी के आगमन से सब बेहद उत्साहित हैं। सलमान खान, सोहेल खान, और मां सलमा खान ने अस्पताल पहुंचकर अरबाज और शूरा को बधाई दी।

अरबाज और शूरा की मुलाकात की कहानी

अरबाज और शूरा की पहली मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी, जहाँ शूरा मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर रही थीं। वहीं से दोनों की दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई। दोनों ने दिसंबर 2023 में शादी की थी और अब दो साल बाद माता-पिता बन गए हैं।

अरहान खान को मिली बहन

अरबाज और मलाइका के बेटे अरहान खान को अब एक छोटी बहन मिल गई है। फैंस सोशल मीडिया पर अरबाज और शूरा को बधाइयाँ दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल रही है, और फैंस कह रहे हैं — “खान परिवार में आई खुशियों की बौछार!”

खान परिवार में जश्न का माहौल

शूरा के बेबी शॉवर का आयोजन कुछ दिन पहले किया गया था, जिसमें सलमान खान, सोहेल खान, सलमा खान, और परिवार के करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी। अब बेटी के जन्म से पूरा घर-आंगन खुशियों से महक उठा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका: दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

बहुत बुरा हुआ : फिल्म स्टार अक्षय कुमार की बेटी से मांगी नंगी तस्वीर

बहुत बुरा हुआ : फिल्म स्टार अक्षय कुमार की बेटी से मांगी नंगी तस्वीर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:37 AM
bookmark
फिल्म स्टार अक्षय कुमार का नाम हर कोई जानता है। अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के कारण खूब प्रसिद्ध हैं। फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी में भी अक्षय कुमार एक शानदार इंसान हैं। फिल्म स्टार अक्षय कुमार की बेटी का नाम नितारा है। आपको यह जानकर बहुत बुरा लगेगा कि अक्षय कुमार की बेटी से ऑन लाइन गेमिंग के दौरान नंगी तस्वीर (न्यूड फोटो) मांग ली गई। इतने प्रसिद्ध व्यक्ति की बेटी के साथ इतना बड़ा तथा घटिया साइबर फ्रॉड होना बहुत कुछ साबित करता है।  Akshay Kumar

अक्षय कुमार ने खुद बताई बेटी के साथ हुई यह अनहोनी

फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को लम्बा इंटरव्यू दिया है। न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा के साथ हुई अनहोनी घटना का जिक्र किया है। इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले की बात है जब उनकी बेटी नितारा के साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हो गया था। इस घटना का जिक्र करते हुए अक्षय कुमार ने साइबर फ्रॉड के प्रति बेहद सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़े: आपकी समस्या कोई नहीं सुनता तो राष्ट्रपति को बताएं, इस प्रकार भेजें

कैसे मांग ली अक्षय कुमार की बेटी की नंगी तस्वीर

इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि यह घटना कुछ महीने पहले की है। घटना का जिक्र करते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी। कुछ गेम्स ऐसे होते हैं, जिन्हें आप किसी पार्टनर के साथ खेलते हैं। 'आप किसी अनजान शख्स के साथ भी इस गेम में खेल सकते हैं।  जब आप गेम खेलते हैं, तो प्लेयर आपको मैसेज भी कर सकते हैं।' अक्षय ने बताया कि मेरी बेटी को एक मैसेज आया कि आप मेल हैं या फीमेल? जब उनकी बेटी ने जवाब में फीमेल बताया, तो एक और मैसेज आया। अक्षय कुमार ने बताया कि उस शख्स ने अगला मैसेज किया, 'क्या आप मुझे अपनी न्यूड फोटोज (नंगी तस्वीर) भेज सकती हैं। ये मेरी बेटी के साथ हुआ। इसके बाद उसने सब कुछ बंद कर दिया और मेरी पत्नी को इस बारे में जानकारी दी।' अक्षय कुमार ने आगे कहा कि भले ही मेरी बेटी नितारा ने इस मामले में समझदारी दिखाई और पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी, लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता है। बहुत से ऐसे मामले भी होते हैं, जो कभी सामने नहीं आते हैं। ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग के वक्त कुछ बातों का लोगों को ध्यान रखना चाहिए।    Akshay Kumar

संबंधित खबरें