Manipur Violence : सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बीच हिंसा प्रभावित मणिपुर में तनावपूर्ण शांति

Manipur
Tense peace in violence-hit Manipur amid presence of security forces
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 May 2023 07:19 PM
bookmark
इंफाल। मणिपुर में सुरक्षाबलों की भारी मौजूदगी के बीच हिंसा की किसी ताजा घटना की सूचना नहीं मिली। शुक्रवार सुबह तनावपूर्ण शांति बनी रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, मणिपुर के कई हिस्सों में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की खबरें हैं।

Manipur Violence

कुछ जगहों पर हुई मुठभेड़

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, चुराचांदपुर जिले के कांगवई, पड़ोसी बिष्णुपुर जिले के पश्चिमी पहाड़ी इलाके फौगाकचाओ और इंफाल पूर्वी जिले के दोलाईथाबी और पुखाओ में मुठभेड़ की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि दोनों पक्षों में कोई हताहत हुआ है या नहीं।

Hrithik Roshan Upcoming movies : ऋतिक रोशन की 3 बड़ी एक्शन फिल्में आएंगी बैक टू बैक, 1000 करोड़ से भी ज्यादा का है बजट

संवेदनशील इलाकों में जारी है फ्लैग मार्च

रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने एक बयान जारी कर कहा कि सभी हितधारकों की समन्वित कार्रवाई के जरिये स्थिति पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया है। भारतीय वायु सेना ने सी17 ग्लोबमास्टर और एएन32 विमानों के जरिये असम की दो हवाई पट्टियों से उड़ान भरकर क्षेत्र में बचाव एवं निकासी अभियान चलाया। बयान के अनुसार, प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती चार मई की रात को शुरू की गई। अतिरिक्त बलों ने पांच मई को तड़के ही नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम आरंभ कर दिया। प्रभावित क्षेत्रों से सभी समुदायों के नागरिकों की निकासी का काम बृहस्पतिवार को रात भर किया गया। चुराचांदपुर और अन्य संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च जारी है।

Manipur Violence

सेना और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि मणिपुर में सेना और असम राइफल्स के 55 ‘कॉलम’ तैनात किए गए हैं, जबकि नगालैंड से सड़क मार्ग से अतिरिक्त सैनिकों को बुलाया गया और वायु सेना के विमान भी असम के तेजपुर और गुवाहाटी से अतिरिक्त जवान लेकर रवाना हुए। उन्होंने कहा कि उग्र भीड़ ने इंफाल शहर के न्यू चेकोन और चिंगमेइरोंग इलाकों में दो शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ और आगजनी की थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सड़कों पर गश्त बढ़ा दी थी। रक्षा अधिकारी ने बताया कि इंफाल और अन्य इलाकों में बृहस्पतिवार रात लोगों को बड़ी संख्या में इकट्ठा होते या अपने घरों से बाहर निकलते नहीं देखा गया, क्योंकि सड़कों पर गश्त तेज कर दी गई थी। रक्षा अधिकारी के मुताबिक, उग्र भीड़ ने बृहस्पतिवार को थनलॉन के आदिवासी विधायक वंजागिन वाल्टे पर हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

UP News : यूपी के मंत्री ‘नंदी’ को जान से मारने की धमकी

हिंसा में 9000 से अधिक लोग विस्थापित

सूत्रों ने बताया कि समुदायों के बीच हिंसा में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं। हालांकि, पुलिस फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। मालूम हो कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मेइती समुदाय के लोगों और आदिवासियों के बीच हिंसा भड़क गई है, जिससे दोनों समुदायों के 9,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं। हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में कई प्रभावित लोग सुरक्षाबलों के शिविरों में शरण ले रहे हैं। मणिपुर सरकार ने हिंसा पर काबू पाने के लिए ‘देखते ही गोली मारने का’ आदेश दिया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि यह हिंसा समाज में गलतफहमी का नतीजा थी और उनका प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण हासिल करने के लिए सभी उपाय कर रहा है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Manipur Violence : मणिपुर के विस्थापित परिवारों की देखभाल करें अफसर : मुख्यमंत्री

Hemanta
Officers should take care of the displaced families of Manipur: Chief Minister
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:02 PM
bookmark
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कछार जिला प्रशासन को हिंसा प्रभावित मणिपुर से विस्थापित हुए परिवारों की देखभाल करने का निर्देश दिया, जिन्होंने राज्य में शरण ली है।

Manipur Violence

Samsung: भारत में लॉन्च की नई टेक्नोलॉजी वाली Neo QLED

कई परिवारों ने असम में शरण मांगी

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में हाल की घटनाओं से प्रभावित कई परिवारों ने असम में शरण मांगी है। मैंने कछार के जिला प्रशासन से इन परिवारों की देखभाल करने का अनुरोध किया है। शर्मा ने कहा कि वह मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि मैं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ भी लगातार संपर्क में हूं। मैंने संकट की इस घड़ी में असम सरकार को पूरा समर्थन देने का संकल्प लिया है।

Manipur Violence

Maharashtra: राजनीति में अचानक कुछ नहीं होता : राकांपा की अहम बैठक से पहले राउत ने कहा

हिंसा के कारण 9000 से अधिक लोग विस्थापित

मणिपुर में बुधवार को आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के बीच झड़पों के साथ हिंसा भड़क गई, जिसके कारण 9,000 से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा। मेइती समुदाय द्वारा की जा रही अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के खिलाफ आदिवासियों की ओर से ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद बुधवार को हिंसा भड़क गई, जो रात में और तेज हो गई थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Patna News : सॉरी पापा, सॉरी माँ...लिखकर कमरे में किया था दरोगा के बेटे ने सुसाइड

IMG 20230505 WA0000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:23 PM
bookmark
पटना के पुलिस विभाग में तैनात एक दरोगा के बेटे ने हाजीपुर स्टेशन के सामने बने शुक्ला रेसीडेंट नाम के एक होटल के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या (Patna News) कर ली। मृतक का नाम रुपेश राज है और वह 26 वर्ष का था। बताया जा रहा है कि वह जिस लड़की से प्यार करता था और शादी करना चाहता था उसकी शादी कहीं और हो रही थी।

Patna News

घटना की जानकारी मिलने के बाद ज़ब कमरे की जाँच पड़ताल की गयी तब रुपेश के द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा कि, " सॉरी पापा, सॉरी माँ.. मैं जिस लड़की से प्यार करता हूँ वो आपको कभी पसंद नहीं आएगी। आप लोगों ने कभी मेरी इच्छा जानने की कोशिश ही नहीं की। मैं जिससे प्यार करता हूँ, आज उसकी शादी है। मुझे माफ़ कर दीजियेगा.. हमारी मुलाक़ात UP में हुई थी। अगर मेरी उससे शादी नहीं हुई तो मैं किसी से भी शादी नहीं करूँगा।

सुसाइड करने के लिए ही लिया था होटल

होटल कर्मचारियों के द्वारा प्राप्त हुई सूचना ( Patna News) के अनुसार ज़ब चेक आउट के समय रुपेश ने दरवाजा नहीं खोला तब वहाँ मौजूद लोगों को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने दरवाजा तोड़ा जहाँ उन्हें पंखे से रुपेश की लटकती हुई लाश मिली। कमरे की छानबीन में यह नोट और एक बैग मिला जिसमें रस्सी भी मिली। इस जानकारी से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद रुपेश आत्महत्या के लिए ही कमरे में ठहरा था।

घर पर कभी नहीं किया ऐसा कोई जिक्र

घर वालों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार रुपेश दो भाइयों में से छोटा वाला था और up के गोण्डा में RMS (रेलवे ) में पोस्टेड था। रुपेश की भाभी ने यह जानकारी दी कि बुधवार के दिन ही वह गोण्डा से अपने घर पटना के लिए निकला था लेकिन घर न आकर उसने होटल में कमरा लिया और वही आत्महत्या ( Patna News) की।

Noida News : संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने खुद को गोली मारकर दी जान