Stock Market:बाज़ार ने शुरुआत में लगाई छलांग, सेंसेक्स में 437 अंक की हुई बढ़त

Share market stock market NSE BS
(Stock Market) Source: India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Feb 2022 04:23 PM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market) लगातार दूसरे दिन भी तेज़ी में पहुंच गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 437 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 58,246 पर कारोबार जारी है। IT कंपनियों के शेयर्स में बढ़त हो गई है। सेंसेक्स (sensex) आज 355 अंक ऊपर 58,163 पर खुल गया था। पहले घंटे में इसने 58,250 का ऊपरी और 58,105 का निचला स्तर पर पहुंचा था। इसके 30 शेयर्स में से 4 गिरावट में जबकि 26 बढ़त में पहुंच गए हैं। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में नेस्ले, एयरटेल, NTPC और सनफार्मा शामिल है। बढ़ने वाले शेयर्स (Stock Market) में टेक महिंद्रा, विप्रो, HCL टेक, टाइटन और इंफोसिस 1-1% से ऊपर पहुंच चुके हैं। बजाज फाइनेंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, रिलायंस इँडस्ट्रीज और ICICI बैंक भी सूची में शामिल है। इनके अलावा HDFC, TCS, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर्स में भी बढ़त हो चुकी है। SBI, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड तथा ITC के शेयर्स में मामूली तेजी हो गई है। सेंसेक्स के 122 शेयर अपर और 155 लोअर सर्किट में पहुंच गया है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market cap) 266.09 लाख करोड़ रुपए है जो कल 264.12 लाख करोड़ रुपए हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 140 अंकों की बढ़त के साथ 17,389 पर कारोबार जारी है। यह 17,370 पर खुल गया था और 17,339 का निचला तथा 17,395 का ऊपरी स्तर बना लिया था। निफ्टी नेक्स्ट 50, मिड कैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में हैं। निफ्टी के 50 स्टॉक में से 47 बढ़त में और 3 गिरावट में पहुंच गया है। गिरने वाले शेयर में एयरटेल और NTPC शामिल है। बढ़त वाले शेयर्स में प्रमुख स्टॉक में टेक महिंद्रा, हिंडालको, HCL टेक, सिप्ला और इंडियन ऑयल है। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 187 पॉइंट चढ़कर 57,808 पर बंद हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,266 पर बंद हो गया था जिससे बाज़ार में बढ़त के संकेत मिले हैं।
अगली खबर पढ़ें

Lock Upp: कंगना रनौत और एकता कपूर के रियलिटि शो का हिस्सा होंगी पूनम पांडे

Picsart 22 02 09 10 40 33 751
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Feb 2022 04:17 PM
bookmark
टेलीविजन पर आज कल रियलिटि शो का खूब चलन है। चाहे बिग बॉस हो या खतरों के खिलाड़ी इन रियलिटि शो ने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी है । अब इसी के साथ एकता कपूर और कंगना रनौत (Ekta Kapoor and Kangana Ranaut)एक बार फिर साथ आ रहे हैं। दोनों एक रियलिटी टीवी शो 'लॉक अप' (Lock Up)लेकर आ रही हैं। कंगना (Kangana)उस शो की होस्ट होंगी और इसमें करीब 16 सेलेब्रिटीज को करीब 72 दिनों के लिए जेल के अंदर बंद रखा जाएगा। एलिमिनेशन का फैसला दर्शकों और होस्ट पर निर्भर होगा। लॉक अप टीवी शो के ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर 24X7 ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। एकता कपूर (Ekta Kapoor)ने कहा कि शो 'सच्चाई और विवादों से भरपूर' होगा। हालांकि, शो का फॉर्मेट अभी पता नहीं चला है। इसी बीच टीवी शो में आने वाले सेलिब्रिटीज के नामों की खुलासा होता नजर आ रहा है। हाल ही में पहला नाम मॉडल एंड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey)का आया है । हमेशा चर्चाओं में रहने वालीं पूनम पांडे(Poonam Pandey) इस शो की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट में से एक होंगी। जिन्हें लॉक अप के अंदर बंद कर दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा है कि उनका विवादास्पद व्यक्तित्व शो में फिट बैठता है। इसी के साथ एक रिपोर्ट के अनुसार, सुष्मिता सेन (Sushmita sen)के एक्स बॉयफ्रेंड और मॉडल रोहमन शॉल (Rohman shawl)भी टीवी शो के कंटेस्टेंट में से एक होंगे। कौन है पूनम पांडे? पूनम पांडे (Poonam Pandey)अपने हॉट एंड बोल्ड अवतार के कारण बॉलीवुड में मशहूर है। इसके अलावा पूनम (Poonam Pandey)अपने बोल्ड बयानों से भी हमेशा सी चर्चा में रही है। अभी हाल ही में पूनम पांडे (Poonam Pandey)ने अपना ओफिसिअल एप लौंच किया था, जिसे कुछ ही टाइम में गूगल  ने हटा दिया था । हटाये भी क्यों ना, गूगल वैसे भी अडल्ट कंटेंट को नहीं रखता है और पूनम पांडे(Poonam Pandey) बिना अडल्ट और बोल्ड चीजों के अलावा तो कुछ कर ही नहीं सकती। पूनम पांडे(Poonam Pandey) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म नशा से की थी। इस फिल्म की कहानी टीचर और स्टूडेंट के शहरीरिक संबंध को लेकर थी। इस फिल्म में पूनम (Poonam Pandey)काफी सिडक्टिव और सेक्सी नजर आई थी। फिल्म में इतना सब करने के बाद भी पूनम (Poonam Pandey)दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीचने में कामयाब नहीं हो सकीं, और उनकी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। Read News: India’s Got Talent: अब इंडियाज गॉट टैलेंट में दिखाएं अपना टैलेंट, यहां बनाकर भेजे अपना वीडियो
अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:21 AM
bookmark
Sanskrit : न घा वसुर्नि यमते दानं वाजस्य गोमतः । यत्सीमुपश्रवद्गिरः॥ ऋग्वेद ६-४५-२३॥ Hindi : देदीप्यमान परमात्मा अपने आराधकों की सत्य प्रार्थनाओं को समीप से सुनता है। ज्ञान, बल और समृद्धि के पुरस्कारों को उन्हें देने से कभी भी अपने आप को नहीं रोकता है। (ऋग्वेद ६-४५-२३) English : The resplendent God listens closely to the true prayers of His worshippers. He never holds back from bestowing the rewards of knowledge, strength, and prosperity upon them.(Rig Veda 6-45-23)