IPL-2023 : धोनी की नई घोषणा से गदगद हुए माही के करोड़ों फ़ैन्स, आज ही की है घोषणा

6 13
Dhoni's new announcement made Mahi's crores of fans giddy, announced today only
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:18 AM
bookmark
नई दिल्ली। कभी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बिना किसी भी मैच में रोमांच ही खत्म सा हो जाता था। लेकिन, अब देश के हर मैदान में करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी की ही तूती बोल रही है। आईपीएल-2023 में पांचवीं बार चैंपियन बनने वाले चेन्नई सुपर के कप्तान ने जो घोषणा की, वह उनके करोड़ों फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।

IPL-2023

अब जल्दी ही दिल्ली से मेरठ तक का सफ़र करें इस खास रेल से, Rapid Rail का प्रथम चरण है तैयार

फैंस की भावनाओं की कद्र करना मेरा कर्तव्य आईपीएल की समाप्ति पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यानि माही ने कहा कि उन्हें जिस तरह दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है, उसे देखते हुए उनका भी कर्तव्य बनता है कि वह भी उनकी भावना का सम्मान करें। दरअसल, उनसे पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी आईपीएल है, इसके जवाब में धोनी ने कहा कि देश के हर मैदान पर उन्हें दर्शकों का जो प्यार मिलता है, वह उससे अभिभूत हैं। ऐसे में उनका भी यह दायित्व और कर्तव्य है कि वह अपने करोड़ों चहेतों की भावनाओं की कद्र करें। चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए माही ने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए वह अगले सत्र में फिर से मैदान पर उपलब्ध रहेंगे। उनकी यह घोषणा उनके फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।

IPL-2023

Rajsthan News : राजस्थान के झुंझुनू में ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत

करोड़ो फैंस को धोनी ने दिया तोहफा माही से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है, उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है। उन्होंने कहा कि शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये। उन्होंने कहा यह मेरे कॅरियर का आखिरी दौर है। यहीं से शुरुआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था। ऐसा चेन्नई में भी हुआ था, लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL-2023 : प्रशंसकों के प्यार की वजह से अगले साल फिर खेलूंगा : धोनी

4 15
Will play again next year because of the love of the fans: Dhoni
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:28 AM
bookmark
अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को महेंद्र सिंह धोनी ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिये वह अगले सत्र में फिर खेलेंगे।

IPL-2023

अब जल्दी ही दिल्ली से मेरठ तक का सफ़र करें इस खास रेल से, Rapid Rail का प्रथम चरण है तैयार

मेरे लिए संन्यास का सर्वश्रेष्ठ समय इस सत्र की शुरुआत से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह धोनी का आखिरी सत्र होगा। हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया, उससे इसकी संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थी। गुजरात टाइटंस पर फाइनल में पांच विकेट से जीत के बाद धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है, उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियों को देखें तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है।

IPL-2023

Noida News : यूनिवर्सिटी के 10 पूर्व छात्रों को एमिटी एलुमनाई एचीवर अवार्ड

जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा धोनी ने कहा कि शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये। उन्होंने कहा कि यह मेरे कॅरियर का आखिरी दौर है। यहीं से शुरुआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था। ऐसा चेन्नई में भी हुआ था, लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2023: चेन्नई ने फाइनल में हासिल की जीत, गुजरात को 5 विकेट से हराया

Images 2023 05 30T024349.942
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:27 AM
bookmark
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच हुआ था। बारिश से बाधित इस मैच में चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है। वहीं, इस हार से गुजरात का लगातार दूसरी बार खिताब नहीं जीत सकी। गौरतलब हो कि चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन (96) की बेहतरीन पारी से 212 रन का स्कोर बनाया था। साहा ने 54 रन की पारी खेली। गुजरात ने थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही दोनों ओपनरों ने तेजी से रन बटोरने शुरू किया था। हालांकि, जडेजा ने शुभमन गिल को 39 के निजी स्कोर पर आउट कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाने में कामयाब रहे। साई सुदर्शन ने 47 गेंद में 96 रन बनाए। इस दौरान 6 छक्के और 4 चौके लगाया था। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद पर 21 रन बनाए। मथीशा पथिराना को दो विकेट मिले। जडेजा और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिले। UP News : दो दो करोड़पति बेटे भी नहीं दे पाए बुढ़े बाप को आसरा, कलयुगी बेटों का पिता आश्रम में

चेन्नई ने की शानदार शुरुआत

गुजरात के 213 रन के लक्ष्य (IPL 2023) का पीछा करते हुए चेन्नई ने अच्छी शुरूआत की। पहले ओवर की तीसरी गेंद के बाद बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा था। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो DLS के चलते चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य मिल गया था। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (26) और डेवोन कॉनवे (47) ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 6.3 ओवर में 74 रन की साझेदारी बनाया था।

जडेजा ने चौका लगाकर दिलाई जीत

अजिंक्य ने 13 गेंद पर 27 रन बनाए। आखिरी मैच खेल रहे रायडू ने 8 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट किया था। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। जडेजा ने एक सिक्स और एक चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। जडेजा ने 6 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए। शिवम दुबे 21 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद हो गए। मोहित शर्मा को 3 विकेट मिले। नूर अहमद को 2 विकेट हासिल किया।