पहले भारतीय, फिर धर्म’ – कर्नल सोफिया के पिता का बयान BJP नेता की टिप्पणी पर भारी

ऑपरेशन सिंदूर में नेतृत्व किया था सोफिया कुरैशी ने:
6 मई की रात भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की। कर्नल सोफिया ने इस मिशन में नेतृत्व निभाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर इसकी जानकारी देश को दी। उनकी शांत, प्रभावशाली और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति ने लोगों को गर्व से भर दिया।,माता-पिता का गर्व
उनकी मां हलीमा कुरैशी ने कहा कि सोफिया की सफलता हर उस मां की जीत है, जिसने बेटी को खुलकर सपने देखने दिए। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ने बहनों और माताओं के सिंदूर का बदला लिया है।"सियासत बनाम सेवा
जहां एक ओर कर्नल सोफिया की वीरता पूरे देश के लिए प्रेरणा बन रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ नेताओं के बयान इस पर सियासी रंग चढ़ा रहे हैं। लेकिन ताज मोहम्मद कुरैशी के शब्दों ने साफ कर दिया कि सच्चा भारतीय होने के लिए जाति या धर्म नहीं, बल्कि देशप्रेम ज़रूरी है। विवादित बयान के बावजूद अड़ियल बन रहे मंत्री विजय शाह, सुप्रीम कोर्ट से…अगली खबर पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर में नेतृत्व किया था सोफिया कुरैशी ने:
6 मई की रात भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की। कर्नल सोफिया ने इस मिशन में नेतृत्व निभाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर इसकी जानकारी देश को दी। उनकी शांत, प्रभावशाली और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति ने लोगों को गर्व से भर दिया।,माता-पिता का गर्व
उनकी मां हलीमा कुरैशी ने कहा कि सोफिया की सफलता हर उस मां की जीत है, जिसने बेटी को खुलकर सपने देखने दिए। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ने बहनों और माताओं के सिंदूर का बदला लिया है।"सियासत बनाम सेवा
जहां एक ओर कर्नल सोफिया की वीरता पूरे देश के लिए प्रेरणा बन रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ नेताओं के बयान इस पर सियासी रंग चढ़ा रहे हैं। लेकिन ताज मोहम्मद कुरैशी के शब्दों ने साफ कर दिया कि सच्चा भारतीय होने के लिए जाति या धर्म नहीं, बल्कि देशप्रेम ज़रूरी है। विवादित बयान के बावजूद अड़ियल बन रहे मंत्री विजय शाह, सुप्रीम कोर्ट से…संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







