आज से संसद का मानसून सत्र शुरू, कई बड़े मुद्दों पर गरमाएगी सियासत

किन मुद्दों पर गरमाएगा मानसून सत्र?
विपक्ष की नजर पहलगाम आतंकी हमला, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर दिए गए बयान और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जैसे संवेदनशील और बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने पर है। सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:15 बजे संसद में परंपरागत बयान देंगे। लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पर बनी सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी और इस बिल को इसी सत्र में पारित कराने की तैयारी है। स्पीकर के चैंबर में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आगामी सप्ताह का एजेंडा तय किया जाएगा। इसके अलावा, बीते तीन महीनों में दिवंगत हुए सात सांसदों और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, विपक्ष द्वारा जस्टिस वर्मा पर महाभियोग प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर भी चर्चा हो सकती है।हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार सरकार
सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि सरकार संसद की गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के दावों, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार के SIR जैसे गंभीर मसलों पर भी सरकार सदन में अपना पक्ष रखने को तत्पर है। रीजीजू ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में संवाद जरूरी है, इसलिए सरकार चाहती है कि सदन सुचारू रूप से चले और सभी पक्ष अपनी बात रखें।विपक्ष की क्या है मांग?
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री को खुद संसद में डोनाल्ड ट्रंप के दावों, पहलगाम हमले में सुरक्षा खामियों और SIR जैसे मुद्दों पर बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन मसलों पर चुप्पी नहीं चलेगी। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बिहार में SIR को 'चुनावी घोटाला' बताते हुए संसद में इसकी जांच की मांग की। उन्होंने ट्रंप के सीजफायर मध्यस्थता के दावे को भी गंभीर बताया और उस पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करने को कहा।JP नड्डा की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक
रविवार को राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। सरकार की ओर से किरेन रीजीजू और अर्जुन राम मेघवाल ने भाग लिया। विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के गौरव गोगोई, जयराम रमेश, एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले, द्रमुक के टीआर बालू और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले सहित कई नेता मौजूद रहे।INDIA गठबंधन की रणनीति
INDIA गठबंधन में शामिल 24 दलों ने शनिवार को बैठक कर तय किया कि वे संसद के मानसून सत्र में पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने, ट्रंप के विवादित दावे और बिहार में चल रहे SIR जैसे मुद्दों को जोरशोर से उठाएंगे।अगली खबर पढ़ें
किन मुद्दों पर गरमाएगा मानसून सत्र?
विपक्ष की नजर पहलगाम आतंकी हमला, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर दिए गए बयान और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जैसे संवेदनशील और बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने पर है। सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:15 बजे संसद में परंपरागत बयान देंगे। लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पर बनी सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी और इस बिल को इसी सत्र में पारित कराने की तैयारी है। स्पीकर के चैंबर में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आगामी सप्ताह का एजेंडा तय किया जाएगा। इसके अलावा, बीते तीन महीनों में दिवंगत हुए सात सांसदों और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, विपक्ष द्वारा जस्टिस वर्मा पर महाभियोग प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर भी चर्चा हो सकती है।हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार सरकार
सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि सरकार संसद की गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के दावों, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार के SIR जैसे गंभीर मसलों पर भी सरकार सदन में अपना पक्ष रखने को तत्पर है। रीजीजू ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में संवाद जरूरी है, इसलिए सरकार चाहती है कि सदन सुचारू रूप से चले और सभी पक्ष अपनी बात रखें।विपक्ष की क्या है मांग?
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री को खुद संसद में डोनाल्ड ट्रंप के दावों, पहलगाम हमले में सुरक्षा खामियों और SIR जैसे मुद्दों पर बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन मसलों पर चुप्पी नहीं चलेगी। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बिहार में SIR को 'चुनावी घोटाला' बताते हुए संसद में इसकी जांच की मांग की। उन्होंने ट्रंप के सीजफायर मध्यस्थता के दावे को भी गंभीर बताया और उस पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करने को कहा।JP नड्डा की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक
रविवार को राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। सरकार की ओर से किरेन रीजीजू और अर्जुन राम मेघवाल ने भाग लिया। विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के गौरव गोगोई, जयराम रमेश, एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले, द्रमुक के टीआर बालू और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले सहित कई नेता मौजूद रहे।INDIA गठबंधन की रणनीति
INDIA गठबंधन में शामिल 24 दलों ने शनिवार को बैठक कर तय किया कि वे संसद के मानसून सत्र में पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने, ट्रंप के विवादित दावे और बिहार में चल रहे SIR जैसे मुद्दों को जोरशोर से उठाएंगे।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







