आज से संसद का मानसून सत्र शुरू, कई बड़े मुद्दों पर गरमाएगी सियासत

Monsoon Session 2025
Monsoon Session
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:46 PM
bookmark
Monsoon Session : संसद का मानसून सत्र आज यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र की शुरुआत से पहले ही इसके बेहद हंगामेदार रहने के संकेत मिल चुके हैं। विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। INDIA गठबंधन के नेताओं ने शनिवार को बैठक कर रणनीति बनाई, जबकि रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि वह सभी उठाए गए मुद्दों पर चर्चा और जवाब देने के लिए तैयार है।

किन मुद्दों पर गरमाएगा मानसून सत्र?

विपक्ष की नजर पहलगाम आतंकी हमला, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर दिए गए बयान और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जैसे संवेदनशील और बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने पर है। सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:15 बजे संसद में परंपरागत बयान देंगे। लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पर बनी सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी और इस बिल को इसी सत्र में पारित कराने की तैयारी है। स्पीकर के चैंबर में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आगामी सप्ताह का एजेंडा तय किया जाएगा। इसके अलावा, बीते तीन महीनों में दिवंगत हुए सात सांसदों और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, विपक्ष द्वारा जस्टिस वर्मा पर महाभियोग प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार सरकार

सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि सरकार संसद की गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के दावों, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार के SIR जैसे गंभीर मसलों पर भी सरकार सदन में अपना पक्ष रखने को तत्पर है। रीजीजू ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में संवाद जरूरी है, इसलिए सरकार चाहती है कि सदन सुचारू रूप से चले और सभी पक्ष अपनी बात रखें।

विपक्ष की क्या है मांग?

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री को खुद संसद में डोनाल्ड ट्रंप के दावों, पहलगाम हमले में सुरक्षा खामियों और SIR जैसे मुद्दों पर बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन मसलों पर चुप्पी नहीं चलेगी। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बिहार में SIR को 'चुनावी घोटाला' बताते हुए संसद में इसकी जांच की मांग की। उन्होंने ट्रंप के सीजफायर मध्यस्थता के दावे को भी गंभीर बताया और उस पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करने को कहा।

JP नड्डा की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक

रविवार को राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। सरकार की ओर से किरेन रीजीजू और अर्जुन राम मेघवाल ने भाग लिया। विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के गौरव गोगोई, जयराम रमेश, एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले, द्रमुक के टीआर बालू और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले सहित कई नेता मौजूद रहे।

INDIA गठबंधन की रणनीति

INDIA गठबंधन में शामिल 24 दलों ने शनिवार को बैठक कर तय किया कि वे संसद के मानसून सत्र में पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोकने, ट्रंप के विवादित दावे और बिहार में चल रहे SIR जैसे मुद्दों को जोरशोर से उठाएंगे।
अगली खबर पढ़ें

बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर बवाल, मानसून सत्र में विपक्ष का हल्ला बोल

Monsoon Session
Monsoon Session
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 09:25 PM
bookmark
Monsoon Session : आगामी संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार को घेरने के लिए आई.एन.डी.आई.ए (INDIA) गठबंधन ने कमर कस ली है। शनिवार को इस विपक्षी गठबंधन की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई जिसमें देशभर की 24 राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और तय किया गया कि संसद सत्र के दौरान इन मसलों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। खासतौर पर बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष सत्तारूढ़ एनडीए पर हमलावर रुख अपनाएगा।

अहम मुद्दों पर हुई विस्तार से चर्चा

बैठक की जानकारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सत्र पूर्व एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी। उन्होंने बताया कि बैठक में बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही मतदाता सूची की विशेष समीक्षा प्रक्रिया, पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाक तनाव में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित मध्यस्थता और जज यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की मांग जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

सरकार की चुनावी धांधली की रणनीति का हिस्सा

विपक्षी दलों का मानना है कि बिहार में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले वोटर लिस्ट की गहन समीक्षा प्रक्रिया कराना निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है। इन दलों ने इस प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है। उनका आरोप है कि यह सरकार की चुनावी धांधली की रणनीति का हिस्सा है। बैठक में यह भी तय किया गया कि संसद सत्र के दौरान विपक्ष देश की प्रमुख समस्याओं जैसे कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों को भी संसद के भीतर जोरदार ढंग से उठाएगा।

कई दिग्गज नेता हुए शामिल

इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, हेमंत सोरेन, रामगोपाल यादव, तिरुचि शिवा, डी. राजा, दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए। विपक्ष ने इस मंच से एक बार फिर एकजुटता और साझा रणनीति का संदेश दिया है, जो सत्तारूढ़ दल के लिए मानसून सत्र में बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। अब देखना यह होगा कि संसद में इन मुद्दों को लेकर बहस किस दिशा में जाती है और जनता के मुद्दों को कितना महत्व मिलता है।  
अगली खबर पढ़ें

YSRCP सांसद की गिरफ्तारी पर बवाल, 3200 करोड़ के शराब घोटाले में फंसे रेड्डी

Midhun Reddy Arrested
Midhun Reddy Arrested
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jul 2025 09:24 AM
bookmark
Midhun Reddy Arrested : आंध्र प्रदेश में बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले को लेकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के सांसद पीवी मिधुन रेड्डी को विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को विजयवाड़ा में घंटों चली पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। राज्य की गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मिधुन रेड्डी जांच में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह विजयवाड़ा पहुंचे थे। जहां SIT ने उनसे लंबी पूछताछ की और फिर शाम होते-होते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला राज्य की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है जिसने सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव को और गहरा कर दिया है।

करीबी लोगों को निशाना बनाने की साजिश

इस गिरफ्तारी पर YSRCP ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मलाडी विष्णु ने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि, “यह कार्रवाई जगन मोहन रेड्डी के करीबी लोगों को निशाना बनाने की साजिश है। सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और झूठे केसों के जरिए विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है।”

एल. अप्पी रेड्डी ने क्या कहा?

वहीं, YSRCP नेता एल. अप्पी रेड्डी ने कहा कि मिधुन रेड्डी एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आते हैं और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा, “हम नायडू सरकार की इस साजिश को बेनकाब करेंगे और कानून के रास्ते अपनी लड़ाई लड़ेंगे।” इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। जहां सरकार इसे कानून के तहत की गई कार्रवाई बता रही है, वहीं YSRCP इसे राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बता रही है। अब निगाहें अदालत की सुनवाई और SIT की आगे की जांच पर टिकी हैं जिससे यह साफ हो सकेगा कि सच्चाई क्या है और घोटाले के पीछे की परतें कितनी गहरी हैं।