इश्क में अंधी सोनम ने मेघालय की वादियों में लिखी मौत की खौफनाक दास्तान

Sonam Raghuvanshi 2 1 1
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:38 AM
bookmark
Sonam Raghuvanshi : राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) अब किसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से कम नहीं लग रहा। हर रोज नए खुलासे, नई परतें और नए सवाल सामने आ रहे हैं। सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) अब पुलिस की गिरफ्त में हैं लेकिन इस दिल दहला देने वाली साजिश के पीछे की नीयत अभी भी एक रहस्य बनी हुई है।

कौन है राज कुशवाहा? Who is Raj Kushwaha?

जानकारी के मुताबिक, राज कुशवाहा के प्यार में पड़ी राजा रघुवंशी को मौत की नींद सुलाने वाली सोनम का आशिक राज 15-20 हजार रुपये की मामूली तनख्वाह वाला एक सामान्य युवक है। राज कुशवाहा न कोई बड़ा नाम है और न कोई खास रुतबा। फिर भी ऐसा क्या था राज में जिसने सोनम जैसी महिला को इस कदर दीवाना बना दिया कि उसने पति की जान लेने तक की ठान ली? खबरों की मानें तो सोनम की राज से पहली मुलाकात उसके पिता की प्लाईवुड दुकान पर हुई थी जहां राज काम करता था। धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं, बातें लंबी होती गईं और ये नजदीकियां जल्द ही रिश्ते की शक्ल ले बैठीं।

आलीशान जिंदगी से खौफनाक मोड़ तक

वहीं राजा रघुवंशी एक सफल ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। इंदौर में उनका नाम, पैसा, प्रतिष्ठा सब था। शादी भी बड़े धूमधाम से हुई। लेकिन पुलिस के मुताबिक, सोनम ने महज 6 दिन बाद ही अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पूरा खाका तैयार किया। हनीमून का बहाना बना कर राजा को मेघालय ले जाया गई। वहां पहले से मौजूद तीन कथित कॉन्ट्रैक्ट किलरों ने सोनम की आंखों के सामने राजा की हत्या कर दी। सिर पर वार कर लाश को खाई में फेंक दिया गया और फिर सोनम ने अगवा होने की झूठी कहानी बना दी।

मोहब्बत या फिर कोई खास वजह!

पुलिस पूछताछ में खुलासे हो रहे हैं, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में एक सवाल सबसे ज़्यादा परेशान करता है—क्या ये खून सिर्फ इश्क की खातिर किया गया? या इस मोहब्बत के पीछे कोई और ‘राज’ छिपा है? क्या ये सिर्फ एक बेवफा पत्नी की खौफनाक चाल थी? या फिर इसमें लालच, पैसे या किसी और बड़े खेल की परछाईं भी है? फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। Sonam Raghuvanshi

इश्क, लालच और साजिश का खूनी तिकड़म, सोनम रघुवंशी के क्राइम पार्टनर्स ने खोली पोल

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

PM की बैठक में क्यों गैरहाजिर रहे ओवैसी, सामने आई बड़ी वजह

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jun 2025 05:11 PM
bookmark
Asaduddin Owaisi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को 'ऑपरेशन सिंदूर' डेलिगेशन के सदस्यों से अपने निवास पर मुलाकात की। इस अहम बैठक में कांग्रेस के शशि थरूर, एनसीपी की सुप्रिया सुले, डीएमके की कनिमोझी समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक का मकसद उन प्रतिनिधियों से संवाद करना था, जिन्होंने हाल ही में विदेशों में जाकर भारत के पक्ष में आतंकवाद के खिलाफ मजबूत आवाज उठाई थी। इस मुलाकात में एक चेहरा गायब रहा जिस पर सबकी नजरें टिकी थीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी। वही ओवैसी जिन्होंने हाल ही में विदेशों में पाकिस्तान की झूठी कहानी को तार-तार किया और भारत की कूटनीतिक जमीन को मजबूती दी।

क्यों नहीं पहुंचे औवेसी?

जब इस गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठे, तो खुद असदुद्दीन ओवैसी ने स्थिति स्पष्ट की। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने बताया, "मुझे एक करीबी रिश्तेदार और बचपन के दोस्त की तबीयत बिगड़ने के कारण मेडिकल इमरजेंसी में दुबई जाना पड़ा। इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो सका। मैंने इसकी जानकारी पहले ही हमारे डेलिगेशन लीडर बैजयंत पांडा को दे दी थी।"

PM मोदी ने की तारीफ

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के वैश्विक रुख को मजबूती देने में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। बता दें कि, सरकार आतंकवाद के खिलाफ एकजुट आवाज को मजबूती दे रही है, और ओवैसी जैसे नेता जो विदेशों में भारत की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें भी इस कूटनीतिक मोर्चे पर गंभीरता से लिया जा रहा है। Asaduddin Owaisi

हर दिन लाखों की कमाई का झूठा वादा, ओवैसी का Deepfake वीडियो वायरल, FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

इश्क, लालच और साजिश का खूनी तिकड़म, सोनम रघुवंशी के क्राइम पार्टनर्स ने खोली पोल

Sonam Raghuvanshi 1 1 1
Sonam Raghuvanshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:57 PM
bookmark
Sonam Raghuvanshi : राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझ रही है। इंदौर के कारोबारी राजा की हत्या की साजिश में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) का काला सच दुनिया के सामने आया है। राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के केस ने न केवल एक दिल दहला देने वाली साजिश से पर्दा उठाया है बल्कि यह भी दिखा दिया है कि किस तरह प्यार, लालच और धोखे का खेल एक जान ले सकता है।

हत्या के वक्त घटनास्थल पर मौजूद थी सोनम

इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चारों ने यह भी बताया कि हत्या के वक्त सोनम रघुवंशी खुद घटनास्थल पर मौजूद थी और सोनम ने अपने पति को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा लेकिन कुछ नहीं किया।

हत्या के बाद शिलॉन्ग पहुंचे आरोपी

इंदौर के एसीपी पूनम चंद यादव ने बताया कि सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने कैसे राजा रघुवंशी को बर्बरता से मार डाला और फिर उसकी लाश को एक गहरी खाई में फेंक दिया, ताकि सबूत न बचे। हत्या के बाद विशाल, आकाश और आनंद नाम के तीन आरोपी ट्रेन बदलते हुए गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग तक पहुंचे जहां सोनम पहले से मौजूद थी। इस पूरी यात्रा का खर्च सोनम के प्रेमी और साजिशकर्ता राज कुशवाहा ने उठाया जो खुद इंदौर में रुका रहा।

शिलॉन्ग में सच से भागती सोनम

सोनम को लगा था कि अपराध की यह गुत्थी कभी नहीं सुलझेगी। उसे भरोसा था कि उसके प्रेमी और क्राइम पार्टनर्स उसका नाम नहीं उगलेंगे। लेकिन पुलिस की पूछताछ में जैसे ही दबाव बना, चारों आरोपियों ने न केवल अपना जुर्म कबूल किया बल्कि यह भी साफ कर दिया कि सोनम ही इस हत्या की मास्टरमाइंड थी। अब सवाल यह है कि शिलॉन्ग में छुपी सोनम कब तक पुलिस से बच पाएगी? इंदौर पुलिस की टीम जल्द ही सोनम से कड़ी पूछताछ करने वाली है। Sonam Raghuvanshi

पुलिस पूछताछ में गंभीर रही सोनम, बार-बार जताई सिरदर्द की शिकायत

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।