इश्क में अंधी सोनम ने मेघालय की वादियों में लिखी मौत की खौफनाक दास्तान

कौन है राज कुशवाहा? Who is Raj Kushwaha?
जानकारी के मुताबिक, राज कुशवाहा के प्यार में पड़ी राजा रघुवंशी को मौत की नींद सुलाने वाली सोनम का आशिक राज 15-20 हजार रुपये की मामूली तनख्वाह वाला एक सामान्य युवक है। राज कुशवाहा न कोई बड़ा नाम है और न कोई खास रुतबा। फिर भी ऐसा क्या था राज में जिसने सोनम जैसी महिला को इस कदर दीवाना बना दिया कि उसने पति की जान लेने तक की ठान ली? खबरों की मानें तो सोनम की राज से पहली मुलाकात उसके पिता की प्लाईवुड दुकान पर हुई थी जहां राज काम करता था। धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं, बातें लंबी होती गईं और ये नजदीकियां जल्द ही रिश्ते की शक्ल ले बैठीं।आलीशान जिंदगी से खौफनाक मोड़ तक
वहीं राजा रघुवंशी एक सफल ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। इंदौर में उनका नाम, पैसा, प्रतिष्ठा सब था। शादी भी बड़े धूमधाम से हुई। लेकिन पुलिस के मुताबिक, सोनम ने महज 6 दिन बाद ही अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पूरा खाका तैयार किया। हनीमून का बहाना बना कर राजा को मेघालय ले जाया गई। वहां पहले से मौजूद तीन कथित कॉन्ट्रैक्ट किलरों ने सोनम की आंखों के सामने राजा की हत्या कर दी। सिर पर वार कर लाश को खाई में फेंक दिया गया और फिर सोनम ने अगवा होने की झूठी कहानी बना दी।मोहब्बत या फिर कोई खास वजह!
पुलिस पूछताछ में खुलासे हो रहे हैं, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में एक सवाल सबसे ज़्यादा परेशान करता है—क्या ये खून सिर्फ इश्क की खातिर किया गया? या इस मोहब्बत के पीछे कोई और ‘राज’ छिपा है? क्या ये सिर्फ एक बेवफा पत्नी की खौफनाक चाल थी? या फिर इसमें लालच, पैसे या किसी और बड़े खेल की परछाईं भी है? फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। Sonam Raghuvanshiइश्क, लालच और साजिश का खूनी तिकड़म, सोनम रघुवंशी के क्राइम पार्टनर्स ने खोली पोल
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
अगली खबर पढ़ें
कौन है राज कुशवाहा? Who is Raj Kushwaha?
जानकारी के मुताबिक, राज कुशवाहा के प्यार में पड़ी राजा रघुवंशी को मौत की नींद सुलाने वाली सोनम का आशिक राज 15-20 हजार रुपये की मामूली तनख्वाह वाला एक सामान्य युवक है। राज कुशवाहा न कोई बड़ा नाम है और न कोई खास रुतबा। फिर भी ऐसा क्या था राज में जिसने सोनम जैसी महिला को इस कदर दीवाना बना दिया कि उसने पति की जान लेने तक की ठान ली? खबरों की मानें तो सोनम की राज से पहली मुलाकात उसके पिता की प्लाईवुड दुकान पर हुई थी जहां राज काम करता था। धीरे-धीरे मुलाकातें बढ़ीं, बातें लंबी होती गईं और ये नजदीकियां जल्द ही रिश्ते की शक्ल ले बैठीं।आलीशान जिंदगी से खौफनाक मोड़ तक
वहीं राजा रघुवंशी एक सफल ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। इंदौर में उनका नाम, पैसा, प्रतिष्ठा सब था। शादी भी बड़े धूमधाम से हुई। लेकिन पुलिस के मुताबिक, सोनम ने महज 6 दिन बाद ही अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पूरा खाका तैयार किया। हनीमून का बहाना बना कर राजा को मेघालय ले जाया गई। वहां पहले से मौजूद तीन कथित कॉन्ट्रैक्ट किलरों ने सोनम की आंखों के सामने राजा की हत्या कर दी। सिर पर वार कर लाश को खाई में फेंक दिया गया और फिर सोनम ने अगवा होने की झूठी कहानी बना दी।मोहब्बत या फिर कोई खास वजह!
पुलिस पूछताछ में खुलासे हो रहे हैं, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में एक सवाल सबसे ज़्यादा परेशान करता है—क्या ये खून सिर्फ इश्क की खातिर किया गया? या इस मोहब्बत के पीछे कोई और ‘राज’ छिपा है? क्या ये सिर्फ एक बेवफा पत्नी की खौफनाक चाल थी? या फिर इसमें लालच, पैसे या किसी और बड़े खेल की परछाईं भी है? फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। Sonam Raghuvanshiइश्क, लालच और साजिश का खूनी तिकड़म, सोनम रघुवंशी के क्राइम पार्टनर्स ने खोली पोल
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







