यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना 'कवच ना रहे ट्रेन में दुर्घटना भईल भारी' देखें वायरल वीडियो

Picsart 23 06 05 19 43 59 494 e1685983139674
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:25 PM
bookmark
Neha Singh Rathore - यूपी बिहार की फेमस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर हमेशा ही अपने गीतों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उठाती रहती हैं। आज ही इनका एक नया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 'कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी...' इस टाइटल के साथ नेहा सिंह राठौर का नया गाना 2 दिन पहले ही उड़ीसा राज्य के बालासोर (Balasore Train Accident) में हुए भयानक ट्रेन हादसे पर आधारित है। इस गाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार के ट्रेन में कवच लगाने की बात पर भी तंज कसा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं 2 दिन पहले ही उड़ीसा राज्य के बालासोर में एक्सप्रेस, मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के भिड़ने से भयानक हादसा हो गया जिसमें करीब 300 लोगों की मौत हुई और हजारों लोग घायल हुए। इस भयानक हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। भारत के इतिहास में सबसे भयानक ट्रेन हादसों में से एक है ये हादसा। इसी ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) पर आधारित है नेहा सिंह राठौर का नया गाना।

क्या है नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का नया गाना -

नेहा सिंह राठौर के नए गाने 'कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी...' के बोल कुछ इस प्रकार है - 'कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी, तोहार कईसन चौकीदारी, एजी केकर जिम्मेदारी। कवच के पैसा के करा हिसाब, ऐ कल्कि अवतारी, तू कहा निभवल यारी, तोहार कैसन चौकीदारी। तीन लाख बारह हजार, और चाही कर्मचारी, न सेफ्टी मेंटेनेंस, और ट्रैकिया के सुधारी, तोहार कैसन.... अरे केहु के बेटा बेटी मरले, केहू के बाप महतारी, और यहां करेल बाड़े साहेब, 2024 के तैयारी। अच्छा दिन आयेल थैंक्यू, अब इस्तीफा करो जारी, कसर मसर जिन करा अब माना गुनगारी। कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी एजी कैसन जिम्मेदारी, तोहार कैसन चौकीदारी।

आप भी सुने नेहा सिंह राठौर का नया गाना -

एक के बाद एक वायरल हो रहे हैं नेहा सिंह राठौर के गाने -

इन दिनों यूपी बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने एक के बाद एक तेजी से वायरल हो रहे हैं। लगभग हर दूसरे दिन इनका एक नया गाना तेजी से वायरल हो रहा है। साहिब भइले तुगलक, सलाह करी ए राजा, कोलकाता से आवे झूमक भारी, मेडल बहे गंगा धार, पहलवानन के बात नाही मानत बा, चौकीदरवा पे लानत बा, लानत बा' के बाद अब कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी पर सोशल मीडिया यूजर्स की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना ‘चौकीदरवा पे लानत बा’ खूब हो रहा वायरल

अगली खबर पढ़ें

Wrestler Protest : नौकरी का डर मत दिखाइये, कहा विनेश और बजरंग ने

27 3
Wrestler Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:19 AM
bookmark

Wrestler Protest / नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कहा कि कोई उन्हें नौकरी छिनने का डर नहीं दिखाये क्योंकि उसे छोड़ने में भी वे नहीं हिचकिचायेंगे।

दोनों ने एक साथ ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी दांव पर लगी है जिसके सामने नौकरी बहुत छोटी चीज है।

Wrestler Protest

सोमवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विरोध कर रहे कुछ पहलवानों ने रेलवे में अपनी नौकरी से जुड़ने के साथ प्रदर्शन खत्म कर दिया, हालांकि पहलवानों ने इन दावों को खारिज किया।

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग और विनेश ने एक साथ ट्विटर पर लिखा कि हमारे मेडलों (पदक) को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं। हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है।

उन्होंने कहा कि अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएँगे। नौकरी का डर मत दिखाइए।

एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे।

लेकिन 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर वहां महिला महापंचायत के आयोजन के लिये बढने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था। उन्हें शाम को छोड़ दिया गया लेकिन जंतर मंतर को खाली कराके उन्हें दोबारा वहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने का ऐलान किया गया।

Noida News: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में CM Yogi पर लिखी पुस्तक का विमोचन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir : भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में लगाया अघोषित आपातकाल : वानी

274
BJP imposed undeclared emergency in Jammu and Kashmir: Wani
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:34 AM
bookmark
श्रीनगर। कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष वकार रसूल वानी ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार ने 2019 से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराकर अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है।

Jammu and Kashmir

बिना चुनाव के बीत गए नौ साल वकार रसूल वानी ने श्रीनगर के बाहरी इलाके खोनमोह में संवाददाताओं से कहा कि इस साल नवंबर में बिना चुनाव के नौ साल पूरे हो जाएंगे। अगर हर राज्य को हर पांच साल बाद चुनाव में वोट देने का अधिकार मिलता है, तो यहां क्यों नहीं। यहां भाजपा ने अघोषित आपातकाल लगा दिया है। निश्चित रूप से जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने चाहिए। जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख ने यह भी कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी नगर निकाय चुनावों की तैयारी कर रही है।

Wrestlers Protest : इंसाफ मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई, शाह से हुई थी मुलाकात : साक्षी, बजरंग

हमने फारूक और महबूबा के साथ मंच साझा किया है यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस चुनाव में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के साथ हाथ मिलाएगी, वानी ने कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित अन्य दलों के गठबंधन का हिस्सा नहीं है। हमने पीएजीडी तंत्र के तहत फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के साथ मंच साझा किया है। अब, हम आम मुद्दों पर एक साथ खड़े हैं। हालांकि, कांग्रेस का घोषणापत्र एनसी और पीडीपी से पूरी तरह अलग है, इसलिए सहयोग नहीं हो सकता।

Noida News : महिला खिलाड़ियों को घरवाले बाहर भेजने से डरेंगे, राष्ट्रपति दिलाएं न्याय

Jammu and Kashmir

राष्ट्रीय स्तर तैयार किया गया है हमारा घोषणापत्र उन्होंने कहा कि हमारा घोषणापत्र राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया गया है। कांग्रेस उन दलों को साथ लेना चाहती है, जो स्वभाव से धर्मनिरपेक्ष हैं और लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। वानी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर भी भाजपा की आलोचना की, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1,200 अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विफल हो गई है और उसकी व्यवस्था काम नहीं कर रही है तथा वह अपनी दुर्घटनाओं के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराती है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।