MP News : कान्हा बाघ अभयारण्य में बाघिन की मौत

38
Death of tigress in Kanha Tiger Reserve
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:14 PM
bookmark
मंडला (मप्र)। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा बाघ अभयारण्य में 15 साल की एक बाघिन की मौत हो गई। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने मंगलवार को दी।

MP News

Gorakhpur News : राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत एक मिशन है गीताप्रेस, समाज सुधार में भी छोड़ी अमिट छाप

अभ्यारण्य के संचालक ने बताया प्राकृतिक मृत्यु कान्हा बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एसके सिंह ने बताया कि 17 जून को कान्हा बाघ अभयारण्य के परसा टोला क्षेत्र में स्थित कान्हा रेंज में गश्त करते दल को बाघिन टी-14 का अवशेष मिला। उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि अवशेष का परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि इस बाघिन की मृत्यु प्राकृतिक है।

MP News

Bulandshahr News : बुलंदशहर में तेंदुए का आतंक, हमले में चार पशुओं की मौत

नहीं मिले चोट के निशान एसके सिंह ने बताया कि अवशेष का बारीकी से परीक्षण करने पर उसमें किसी भी तरह के चोट अथवा जख्म के निशान नहीं मिले। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई परिस्थितियां भी नहीं दिखीं, जिससे कहा जा सके कि इस बाघिन का किसी अन्य बाघ अथवा बाघिन के साथ कोई संघर्ष हुआ हो। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Balasore Train Accident : CBI ने JE आमिर खान को किया गिरफ्तार, रेल हादसे के बाद से था फरार

IMG 20230620 WA0001
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:21 AM
bookmark
दो जून को ओडिशा के बालासोर में बहानागा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले ही तीन ट्रेन के एक साथ टकरा ( Balasore Train Accident ) जाने से 292 लोगों ने अपनी जान गँवा दी थी और लगभग 900 से भी ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आयी थी। इसके बाद से ही इस मामले में 6 जून से सीबीआई ने जाँच करना शुरू कर दिया और सोरो सेक्शन सिग्नल के JE आमिर खान को भी इस पूछताछ के दायरे में लिया गया था। हालांकि यह भी आरोप लगाए जा रहें हैं कि पूछताछ के बाद से ही JE आमिर खान अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है जिसके बाद CBI ने उसके घर को सील कर दिया है।

Balasore Train Accident

हालांकि रेलवे विभाग ने इस बात को इंकार करते हुए कहा है कि रेलवे के सभी स्टाफ CBI की इस हादसे (Balasore Train Accident) के संबंध में चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहें हैं। वहीं घर को सील करने की बात पर एक अन्य अधिकारी ने यह जवाब दिया कि हादसे के बाद से ही JE आमिर खान के घर पर ताला लगा हुआ था और आगे की पूछताछ के लिए CBI उसे घर ले कर आ सकती है। इसी दौरान उनकी उपस्थिति में ताला खोला जाएगा।

क्या हादसे में शामिल है JE आमिर खान?

सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान सोरो सेक्शन में कार्यरत हैं और वे पॉइंट मशीन, इंटरलॉकिंग सिस्टम और सिग्नल आदि के जरिये ट्रेन के संचालन को सुचारु रूप से बनाये रखने की जिम्मेदारी निभाते हैं। रेल हादसे के बाद फरार चल रहा सिग्नल जेई आमिर खान को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। कल ही उसके घर को किया गया था सील, उसके घर से जब्त किये गये हादसे से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज।

रेल हादसे के बाद फरार चल रहा सिग्नल जेई आमिर खान को CBI ने किया गिरफ्तार

जाँच कमेटी इस समय जिन मुख्य पहलुओं पर जांच कर रही है उसमें से एक मुख्य पहलू यह भी है कि किसी ने सोची समझी साजिश के तहत सिग्नल सिस्टम से छेड़छाड़ की हो। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को जानबूझ कर छेड़ने से इस घटना के होने के आसार रेलवे के अधिकारीयों के द्वारा ही बताये जा रहें हैं। ऐसे में उन सभी कर्मियों से पूछताछ चल रही है जो घटना के दौरान अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे।

Cordelia Cruz Case : सीबीआई ने आरोपी सैम डिसूजा से की पूछताछ

अगली खबर पढ़ें

Manipur News : सीमित इंटरनेट सेवा बहाल करे मणिपुर सरकार : हाईकोर्ट

23 23
Manipur government should restore limited internet service: High Court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:05 PM
bookmark
इंफाल। मणिपुर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को कुछ चिह्नित क्षेत्रों में सीमित इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है। न्यायालय की पीठ ने कहा कि लोगों के आवश्यक कार्यों के लिए, विशेष रूप से छात्रों की जारी प्रवेश प्रक्रिया के लिए इंटरनेट जरूरी है।

Manipur News

Mumbai News : नीलेकणि ने आईआईटी बंबई को 315 करोड़ रुपये दान किए

कुकी और मेइती समुदायों के बीच हिंसा के कारण बंद है इंटरनेट न्यायमूर्ति ए. बिमल सिंह और न्यायमूर्ति ए. गुणेश्वर शर्मा ने राज्य में इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने की मांग वाली जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया। हालांकि, वकीलों ने कहा कि मंगलवार को ही फैसले की जानकारी मिली। राज्य में कुकी और मेइती समुदायों के बीच हिंसा शुरू होने के कारण तीन मई से इंटरनेट पर रोक लगी है।

Manipur News

Saif Championship : निर्धारित दिन ही होगा भारत पाकिस्तान का मैच

23 जून को मामले पर अगली सुनवाई करेगी कोर्ट पीठ ने इन मामलों पर विचार करने के लिए 23 जून की अगली तारीख तय की है। साथ ही उसने संबंधित पक्षों को उचित लगने पर अपने हलफनामों का आदान-प्रदान करने की स्वतंत्रता दी है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।