Tuesday, 5 November 2024

Balasore Train Accident : CBI ने JE आमिर खान को किया गिरफ्तार, रेल हादसे के बाद से था फरार

दो जून को ओडिशा के बालासोर में बहानागा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले ही तीन ट्रेन के एक साथ…

Balasore Train Accident : CBI ने JE आमिर खान को किया गिरफ्तार, रेल हादसे के बाद से था फरार

दो जून को ओडिशा के बालासोर में बहानागा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले ही तीन ट्रेन के एक साथ टकरा ( Balasore Train Accident ) जाने से 292 लोगों ने अपनी जान गँवा दी थी और लगभग 900 से भी ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आयी थी। इसके बाद से ही इस मामले में 6 जून से सीबीआई ने जाँच करना शुरू कर दिया और सोरो सेक्शन सिग्नल के JE आमिर खान को भी इस पूछताछ के दायरे में लिया गया था। हालांकि यह भी आरोप लगाए जा रहें हैं कि पूछताछ के बाद से ही JE आमिर खान अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है जिसके बाद CBI ने उसके घर को सील कर दिया है।

Balasore Train Accident

हालांकि रेलवे विभाग ने इस बात को इंकार करते हुए कहा है कि रेलवे के सभी स्टाफ CBI की इस हादसे (Balasore Train Accident) के संबंध में चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहें हैं। वहीं घर को सील करने की बात पर एक अन्य अधिकारी ने यह जवाब दिया कि हादसे के बाद से ही JE आमिर खान के घर पर ताला लगा हुआ था और आगे की पूछताछ के लिए CBI उसे घर ले कर आ सकती है। इसी दौरान उनकी उपस्थिति में ताला खोला जाएगा।

क्या हादसे में शामिल है JE आमिर खान?

सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान सोरो सेक्शन में कार्यरत हैं और वे पॉइंट मशीन, इंटरलॉकिंग सिस्टम और सिग्नल आदि के जरिये ट्रेन के संचालन को सुचारु रूप से बनाये रखने की जिम्मेदारी निभाते हैं। रेल हादसे के बाद फरार चल रहा सिग्नल जेई आमिर खान को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। कल ही उसके घर को किया गया था सील, उसके घर से जब्त किये गये हादसे से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज।

रेल हादसे के बाद फरार चल रहा सिग्नल जेई आमिर खान को CBI ने किया गिरफ्तार

जाँच कमेटी इस समय जिन मुख्य पहलुओं पर जांच कर रही है उसमें से एक मुख्य पहलू यह भी है कि किसी ने सोची समझी साजिश के तहत सिग्नल सिस्टम से छेड़छाड़ की हो। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को जानबूझ कर छेड़ने से इस घटना के होने के आसार रेलवे के अधिकारीयों के द्वारा ही बताये जा रहें हैं। ऐसे में उन सभी कर्मियों से पूछताछ चल रही है जो घटना के दौरान अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे।

Cordelia Cruz Case : सीबीआई ने आरोपी सैम डिसूजा से की पूछताछ

Related Post