Chandrayaan 3 का मजाक उड़ाकर बुरे फंसे अभिनेता प्रकाश राज, दर्ज हुई शिकायत

Picsart 23 08 22 14 06 00 684
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Aug 2023 07:47 PM
bookmark
Prakash Raj On Chandrayaan | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 22 अगस्त 2023 | National News
Prakash Raj On Chandrayaan 3 : साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर 'चांद से आई पहली तस्वीर' पोस्ट शेयर करने की वजह से पहले अभिनेता को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा, अब उनके खिलाफ कर्नाटक के बागलकोट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हो गया है। दरअसल अभिनेता प्रकाश राज ने कल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर chandrayaan-3 की लैंडिंग को लेकर मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें एक कैरीकेचर दिखाया गया था जो कप में चाय फेकता नजर आ रहा था। इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा था कि -" ब्रेकिंग न्यूज़ चांद से आई पहली तस्वीर। By #VikramLander Wowww #justasking" अभिनेता ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट में दिखाए गए कैरीकेचर की तुलना इसरो के पूर्व प्रमुख के सिवान (K Siven) से करते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर अभिनेता की जमकर क्लास लगाई और उन्हें देशद्रोही और नफरत फैलाने वाला शख्स कहा।

अभिनेता Prakash Raj पर दर्ज हुआ मामला :

अब इस पोस्ट की वजह से अभिनेता और भी अधिक मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। कथित तौर पर भारत के चंद्रयान 3 का मजाक उड़ाने की वजह से कर्नाटक के बागलकोट जिले के पुलिस स्टेशन में इन पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि -"चंद्रयान 3 मिशन पर इनके पोस्ट के लिए अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत हिंदू संगठन के नेताओं ने बागलकोट जिले के बनहट्टी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है और कार्यवाही की मांग की है।"

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद अभिनेता ने दी अपनी सफाई -

सोशल मीडिया पर चंद्रयान-3 को लेकर किए गए पोस्ट की वजह से जब अभिनेता को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा तो उन्होंने अपने पोस्ट पर स्पष्टीकरण दिया है। अभिनेता के मुताबिक उन्होंने सोशल मीडिया पर टिप्पणियां केवल मजाक के तौर पर की थी।

Prakash Raj On Chandrayaan 3:

सोशल मीडिया पर इस कैरीकेचर इमेज के साथ पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता ने अपना स्पष्टीकरण दिया है कि -"नफरत केवल नफरत देखती है। मैं हमारे केरल चायवाला का जश्न मनाते हुए #आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था। ट्रॉल्स ने कौन सा चाय वाला देखा ? अगर आपको चुटकुला समझ नहीं आया तो चुटकुला आप पर है। बड़े हो जाओ। #जस्ट आस्किंग"

देखें पोस्ट -

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Prakash Raj (@joinprakashraj)

ये भी देखें -

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Prakash Raj (@joinprakashraj)

प्रकाश राज ने ' चांद से पहली तस्वीर' के साथ उड़ाया ' Chandrayaan ' व पूर्व इसरो प्रमुख सिवान का मजाक, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube
अगली खबर पढ़ें

Jadavpur University: जादवपुर यूनिवर्सिटी में जांच के दौरान, सामने आया एक और दिल दहला देने वाला मामला

WhatsApp Image 2023 08 22 at 12.18.20
Jadavpur University
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:00 AM
bookmark
Jadavpur University: रैगिंग (Ragging) किसी भी सभ्य समाज के लिए एक कुप्रथा है, साथ ही एक बदनुमा दाग भी है। एक समय रैगिंग की घटनाएं बहुत ज्यादा हुआ करती थीं। समय के साथ इनमें कमी जरूर आई है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब भी चोरी छिपे ऐसी कुछ घटनाएं सामने आ जाती हैं। ये घटनाएं हमारे सभ्य कहलाने पर सवाल खड़े करती हैं। इस समय ऐसी ही घटना चर्चा में बनी हुई है, जिसमें एक मासूम छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ये मामला कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी का है, जिसमें स्वप्नदीप कुंडू नाम के एक बेकसूर छात्र की जान चली गई। जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो एक और काला सच निकल कर सामने आया। जिसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए।

रैगिंग का शिकार हुए छात्र की मौत की जांच के दौरान सामने आया एक और पुराना मामला

इस समय कोलकाता (Kolkata) की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत का मामला गरमाया हुआ है और पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जादवपुर यूनिवर्सिटी के बंगाली भाषा विभाग के एक छात्र स्वप्नदीप कुंडू (Swapnadeep Kundu) 9 अगस्त की रात को हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी से संधिग्ध अवस्था में गिर गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान 10 अगस्त को उनकी मौत हो गई। Jadavpur University: मामला संदिग्ध होने के कारण पश्चिम बंगाल मनावाधिकार आयोग (WBHRC) ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान आयोग के सामने एक काला सच और आया, जिससे सभी हैरान रह गए। आयोग के एक सदस्य ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में पहले भी इस तरह की घटना का 2 साल एक पुराना एक और मामला सामने आया है।

Jadavpur University: क्या हुआ था 2 साल पहले?

पश्चिम बंगाल मनावाधिकार आयोग के सदस्य ने उस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि "2 साल पहले भी यहाँ ऐसी घटना घटी थी, तब एक हॉस्टल सुपरिटेंडेंट का भी बुरी तरह उत्पीड़न किया गया था। छात्रों ने अपने सुपरिटेंडेंट (Superintendent) तक को नहीं छोड़ा था, उनके साथ पूरी रात रैगिंग की गई थी। डर के मारे उसने किसी से इस घटना का जिक्र नहीं किया।" Jadavpur University: आयोग के सदस्य ने आगे कहा कि "अब जब इस मामले की जांच शुरू हुई, तो जांच के दौरान सुपरिटेंडेंट ने आयोग को सारी बातें बताईं। हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि 'उसके जेहन में वह घटना आज भी ताजा है। इसलिए वह इस घटना (9 अगस्त) की जानकारी मिलने के बाद भी वहाँ जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए'।"

Jadavpur University

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing Time: इसरो ने किया चंद्रयान 3 के लैंडिंग के समय का ऐलान, इतने बजे उतरेगा चंद्रमा की जमीन पर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। #jadavpuruniversity: #ragging #wbhrc #wwapnadeepkundu #kolkata #superintendent
अगली खबर पढ़ें

Sarkari Ration Dealers: 75 ग्राम पंचायतों में बनेंगे अन्नापूर्ण स्टोर: राशन डीलरों को सरकार उपलब्ध कराएगी भवन

WhatsApp Image 2023 08 22 at 11.06.04 AM
Sarkari Ration Dealers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:47 AM
bookmark
Sarkari Ration Dealers: जिले में राशन की दुकानों को अन्नपूर्णा स्टोर के रूप में विकसित किया जाएगा। 75 ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्ण स्टोर का निर्माण किए जाने का लक्ष्य है। निर्माण पर कुल 6.37 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। एक स्टोर पर 8.5 लाख खर्च होने का अनुमान माना जा रहा है। सरकार राशन डीलरों को नया भवन अन्नपूर्ण स्टोर के तौर पर मुहैया कराएगी ताकि आम जनमानस को आसानी हो सके।

Sarkari Ration Dealers

75 ग्राम पंचायतों में बनेंगे अन्नापूर्ण स्टोर

Sarkari Ration Dealers: जिले के 75 ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा स्टोर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। दरअसल अब तक जिले में योजनाओं के तहत सभी लोगों को राशन का वितरण किया जाता है। या तो कांटेदार अपनी खुद की जगह या फिर किराए की दुकान लेकर यह वितरण करते हैं। जिले में कुल 1352 दुकानें संचालित है। अब सरकार इन सभी दुकानदारों को सरकारी भवन उपलब्ध कराएगी। राशन दुकानों को ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा स्टोर शॉप के नाम से जाना जाएगा। बनने जा रहे अन्नपूर्णा स्टोर्स में काफी सुविधाएं होंगी। राशन की दुकान अन्नपूर्णा शॉप के रूप में विकसित होने पर कोटेदार यदि बादल भी जाता है तो राशन की दुकान के स्थान का परिवर्तन नहीं होगा। राशन की दुकान या अन्नपूर्णा स्टोर जो एक बार बन गया वह भवन वहीं रहेगा। राशन डीलर या कोटेदार बदल सकते हैं।

पहले चरण में 75 अन्नपूर्णा स्टोर

Sarkari Ration Dealers: योजना के तहत फिलहाल 75 राशन की दुकानों को प्रथम चरण में अन्नपूर्णा स्टोर के तौर पर विकसित किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसकी शुरुआत होने की संभावना है। अन्नपूर्णा स्टोर्स के विकसित हो जाने से लोगों को काफी लाभ होगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लाभार्थी इससे लाभान्वित होंगे। अन्नपूर्णा स्टोर में राशन वितरण के साथ-साथ अन्य सुविधाएं होंगी जिससे हम जनमानस के जीवन में आसानी होगी। Benefits of kundru: कुंदरू खाने के फायदे, सेहत के साथ मुनाफे के लिए भी जोरदार ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।