Jayalalithaa's Death Anniversary : जयललिता की छठी पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें याद किया

OPS offering tribute to Jayalalitha on her death anniversary
Jayalalithaa's Death Anniversary: People remembered Jayalalithaa on her sixth death anniversary
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:31 PM
bookmark
Jayalalithaa's Death Anniversary : चेन्नई,  तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को सोमवार को उनकी छठी पुण्यतिथि के मौके पर उनके समर्थकों ने याद किया। वहीं अन्नाद्रमुक के प्रतिद्वंद्वी नेता के. पलानीस्वामी और ओ. पनीरसेल्वम ने उन्हें अलग-अलग श्रद्धांजलि दी। यहां मरीना में दिवंगत नेता के स्मारक पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक काले रंग की पोशाक पहनकर पहुंचे।अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव पलानीस्वामी ने बड़ी संख्या में समर्थकों का नेतृत्व किया और जयललिता को पुष्पांजलि अर्पित की। पलानीस्वामी ने भी काले रंग के कपड़े पहने थे।

Jayalalithaa's Death Anniversary :

  पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प किया और कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री एमजीआर (एम. जी. रामचंद्रन) द्वारा स्थापित पार्टी को जयललिता ने ‘‘बुरी ताकतों को दूर भगाने’’ और तमिलनाडु को गौरवान्वित करने के लिए आगे बढ़ाया।रामचंद्रन को एमजीआर के नाम से पहचाना जाता है। उन्होंने ‘‘परिवारवाद को खत्म करने’’, जन शासन के मार्ग को प्रशस्त करने और तमिलनाडु को देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का भी संकल्प किया। पलानीस्वामी ने अपने संबोधन में जयललिता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाया। पलानीस्वामी के प्रतिद्वंद्वी पनीरसेल्वम ने दिवगंत नेता के स्मारक तक एक जुलूस का नेतृत्व किया और वहां पहुंच उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक पी. एच. मनोज पांडियन और आर. वैद्यलिंगम सहित उनके कई समर्थक इस जुलूस में शामिल हुए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता को तमिलनाडु और पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी श्रद्धांजलि दी। यहां उनके स्मारक पर आए कई लोग भावुक होते भी नजर आए। जयललिता का 75 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद पांच दिसंबर 2016 को निधन हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat Political News : प्रधानमंत्री ने रोड-शो कर आचार संहिता का उल्लंघन किया, चुनाव आयोग डरा हुआ है : कांग्रेस

Modi 2
The Prime Minister violated the code of conduct by doing a roadshow, the Election Commission is scared: Congress
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:58 AM
bookmark
Gujrat Political News : नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के समय रोड—शो किया, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी दावा किया कि चुनाव आयोग चुप है, क्योंकि वह डरा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के ऐसे मामलों को लेकर कांग्रेस कानूनी कदम उठाने को लेकर चर्चा कर रही है।

National: सीतारमण ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल ‘बड़ी मछलियों’ पर कार्रवाई करने को कहा

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सुनते सबकी हैं, लेकिन जो सच है उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। कांग्रेस नेता खेड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि किसी भी व्यक्ति की वोट की कीमत उतनी ही होती है, जितनी प्रधानमंत्री के वोट की होती है। प्रधानमंत्री वोट करने के लिए निकलते हैं तो ढाई घंटे का रोडशो करते हैं। चुनाव आयोग की क्या मजबूरियां हैं कि उसे कुछ सुनाई और दिखाई नहीं देता।

Gujrat Political News

उन्होंने दावा किया कि बड़ा अफसोस होता है कि चुनाव आयोग आंख मूंदकर बैठा हुआ है। यह आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। ऐसा लगातार किया जा रहा है। हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग कोई संज्ञान लेगा। लेकिन चुनाव आयोग डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक कांतिभाई खराड़ी लिखकर देते हैं कि उन्हें सुरक्षा चाहिए। रविवार रात में उन पर हमला होता है और वह किसी तरह बचते हैं। चुनाव आयोग चुप रहता है। चुनाव में प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के इस्तेमाल को लेकर हमने चुनाव आयोग का रुख किया, लेकिन चुनाव आयोग चुप रहा। क्या चुनाव आयोग की तरफ से भाजपा को नोटिस गया?

Cricket News : महिला अंडर-19 विश्व कप और दक्षिण अंडर-19 द्विपक्षीय दौरे पर भारत की अगुआई करेंगी शेफाली

खेड़ा ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या हो रही है और इसमें प्रधानमंत्री शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की चुप्पी को माफ नहीं किया जा सकता। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि रोडशो वाले मामले पर हम चर्चा कर रहे हैं। हम इसे बड़े स्तर पर उठाएंगे। हम देखेंगे कि क्या कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं। खेड़ा ने कहा कि अगर इस तरह के चुनाव प्रचार का सीधा प्रसारण चैनलों पर होता है तो इसका खर्च संबंधित पार्टी के खाते में जोड़ा जाना चाहिए।
अगली खबर पढ़ें

National: सीतारमण ने नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल 'बड़ी मछलियों' पर कार्रवाई करने को कहा

11 4
National News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:23 PM
bookmark

National: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को प्रवर्तन एजेंसियों से कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल 'बड़ी मछलियों' पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की जरूरत है कि बहुत मात्रा में नशीले पदार्थों को कौन भेज रहा है। वह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं।

National News

वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्व खुफिया अधिकारियों को प्रत्येक मामले को जल्द से जल्द तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से तस्कर कुछ सबूत छोड़ देंगे, जिनके आधार पर मुख्य अपराधी तक पहुंचना चाहिए।

सीतारमण ने कहा, 'आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि तस्कर आपसे अधिक चालक न हों। हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। नशीले पदार्थों के पाउच या एक किलोग्राम कोकीन के साथ किसी को पकड़ लेना पर्याप्त नहीं है। देश में नशीले पदार्थों के पहाड़ को कौन भेज रहा है, जो इसके लिए पैसे लगा रहा है... और इसे संभव बना रहा है, उसे पकड़ना होगा।'

हाल के महीनों में गुजरात के बंदरगाहों पर भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़े जाने की पृष्ठभूमि में उनका यह बयान आया है।

पिछले हफ्ते गुजरात में लगभग 478 करोड़ रुपये की 143 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई थी।

उन्होंने कहा कि डीआरआई द्वारा नशीले पदार्थों की जब्ती की खबरें भी लोगों के मन में सवाल उठाती हैं कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कितने जेल गए, और वास्तव में इसके पीछे कौन है।

वित्त मंत्री ने कहा, 'आप छोटे-छोटे फेरीवालों, तस्करों, खच्चरों को पकड़ रहे हैं। क्या यह पर्याप्त है? जनता का विश्वास हासिल करने के लिए यह बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं है। क्या आप ऐसे मामलों के बड़े संचालकों को पकड़ने में सक्षम हैं, जो पर्दे के पीछे हैं।' उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि डीआरआई अधिकारी को मुख्य अपराधियों तक पहुंचने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक समन्वय पर अधिक जोर देना चाहिए।

Uttar Pradesh : स्कूल बस और डंपर में टक्कर, छह घायल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।