फिल्म सिटी कई एक्सप्रेसवे और राजमार्गों से जुड़ेगा, सुगम होगा पहुंचना

Film city expresway
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:16 AM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश के प्रमुख एक्सप्रेसवे और राजमार्गों से जोड़ने के लिए व्यापक योजनाएँ बनाई जा रही हैं। इससे न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आने वाले सैलानियों और फिल्म निमार्ताओं के लिए पहुंच सुगम होगी। सभी एक्सप्रेसवे से जुड़ने से यह फायदा होगा कि चारों ओर से सभी आने वाले तेज गति से यहां पहुंचकर अपना काम कर सकेंगे।

यमुना एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी

फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ने के लिए 21 किलोमीटर पर इंटरचेंज का निर्माण प्रस्तावित है। यह इंटरचेंज 480 मीटर लंबा और 11 मीटर चौड़ा होगा, जिसकी अनुमानित लागत 6.01 करोड़ रुपये है। इससे नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर और आगरा, मथुरा के लोगों के लिए फिल्म सिटी तक सीधी पहुंच संभव होगी। पहुंचने के लिए उन्हें एक्सप्रेसवे जैसा मार्ग मिलेगा जिससे उनको सुविधा और आराम          दोनों होगा।

मोनो रेल परियोजना

फिल्म सिटी से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 14.6 किलोमीटर लंबे मोनो रेल रूट की योजना पर भी काम हो रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए सीमेंस कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है। इससे फिल्म सिटी, एयरपोर्ट और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के बीच सीधी और तेज कनेक्टिविटी स्थापित होगी। न केवल फिल्म निर्माताओं का फायदा होगा बल्कि यहां आने जाने वाले सभी का फायदा होगा। फिल्म सिटी को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की भी योजना है, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल और बुंदेलखंड तक की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे मेरठ, बागपत, हरिद्वार और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से फिल्म सिटी तक पहुंचना आसान होगा। Greater Noida News

परियोजना की प्रगति

फिल्म निर्माता बोनी कपूर और आशीष भूतानी के स्वामित्व वाली बेबू प्रोजेक्ट्स ने समझौता किया है। यह परियोजना 1,510 करोड़ रुपये की लागत से अगले आठ वर्षों में पूरी की जाएगी, जिसमें पहले चरण में 230 एकड़ क्षेत्र में तीन वर्षों के भीतर आवश्यक फिल्म-संबंधित सुविधाओं और एक फिल्म संस्थान की स्थापना की जाएगी। इन सभी प्रयासों का उद्देश्य ग्रेटर नोएडा में बनने वाली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश के प्रमुख एक्सप्रेसवे और राजमार्गों से जोड़कर इसे एक प्रमुख फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जिससे क्षेत्रीय विकास और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। Greater Noida News

योगी ने शिक्षामित्रों को दिया तोहफा, कई निर्णय लिए

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक जल्द जुड़ेगा, भरेंगे फर्राटा

Gang expresway
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:52 AM
bookmark
UP News : गंगा एक्सप्रेसवे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख परियोजनाओं में से एक, का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक जाएगा, जिससे कुल 518 गांवों को जोड़ा जाएगा।

मेरठ से प्रयागराज तक सिर्फ 6 घंटे में संभव

पहले चरण में, 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा होने की योजना है, जिससे मेरठ से प्रयागराज तक की यात्रा मात्र 6 घंटे में संभव हो सकेगी। अब तक 430 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भविष्य में, गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करते हुए इसे प्रयागराज से मिजार्पुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र तक जोड़ने की योजना है, जिसे विंध्य एक्सप्रेसवे कहा जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025-26 के बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए विस्तार की योजना

इसके अतिरिक्त, मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार की योजना है, जिसके लिए भी 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। गंगा एक्सप्रेसवे के पूरा होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों के बीच उच्च गति की कनेक्टिविटी स्थापित होगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। UP News

योगी ने शिक्षामित्रों को दिया तोहफा, कई निर्णय लिए

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

संगीत सोम के महाकुंभ को लेकर बिगड़े बोेल, अखिलेश व ममता पर बोला हमला

Sangeet som
Mahakumbh 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:55 AM
bookmark
Mahakumbh 2025 : भाजपा नेता संगीत सोम ने हाल ही में महाकुंभ 2025 को लेकर विपक्षी नेताओं, विशेषकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन नेताओं पर महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में खामियां खोजने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबर और औरंगजेब की औलादें महाकुंभ में कुछ न कुछ खराबी ढूंढने का काम कर रही हैं।

सोम ने सीएम योगी के बयान का किया समर्थन

संगीत सोम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिसने जो तलाशा, उसे वही मिला। जिसने धर्म देखा, उसे धर्म मिला, और जिसने गंदगी खोजी, उसे गंदगी मिली। संगीत सोम ने कहा कि महाकुंभ जैसे भव्य और ऐतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना अपने आप में एक मिसाल है, लेकिन कुछ लोग इसमें भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जहांं सनातन की अलख जगाने इतने लोग महाकुंभ पहुंचे वहीं कुछ लोग उसकी गरिमा को गिराने में लगे हुए थे।

महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहने पर भड़के

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहकर संबोधित किया था, जिस पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ माफिया, मोहर्रम, मौलाना और मुस्लिम ही नजर आते हैं।

महाकुंभ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि महाकुंभ में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और सरकार इसे छिपाने के लिए झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है। इस विवाद के बीच, भाजपा और विपक्षी दलों के बीच महाकुंभ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। Mahakumbh 2025

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज, भाजपा नीतीश के नतृत्व में ही लड़ेगी चुनाव

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।