Lucknow News : CM आवास के बाहर आत्मदाह करने वाले युवक की मौत

WhatsApp Image 2023 05 01 at 11.52.07 AM
Lucknow News: Death of youth who committed suicide outside CM residence
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:36 AM
bookmark
संदीप तिवारी  Lucknow News :  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने वाले आनंद मिश्र की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक ने बीते बुधवार को उन्नाव के सफीपुर सीट से भाजपा विधायक बंबा लाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर खुद को आग लगाई थी। हालाकिं, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनंद को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन सुबह तड़के उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी के आरोप में केस दर्ज हुआ था।

Lucknow News :

  40% झुलस गया था मृतक इंस्पेक्टर गौतम पल्ली सुधीर अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले के माखी निवासी आनंद मिश्रा की मौत हो गई है। मृतक आनंद बुधवार को करीब 1:00 बजे 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचा और गेट के पास उसने खुदपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी सुरक्षाकर्मियों ने इसी तरह कंबल डालकर आग बुझाई लेकिन इस दौरान वह करीब 40% झुलस गया था। भाजपा कार्यकर्ता ने मृतक के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR पुलिस के मुताबिक, 21 अप्रैल को उन्नाव के नरहरपुर निवासी अतुल अग्निहोत्री ने सफीपुर थाने में मृतक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि आनंद ने सफीपुर विधायक को गोली मारने की भी धमकी दी। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी केस के सिलसिले में उन्नाव पुलिस आनंद की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही थी लेकिन वह फरार था सीएम आवास के पास आत्मदाह करने के बाद उन्नाव पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था। उन्हीं की देखरेख में उसका इलाज श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) में चल रहा था।
अगली खबर पढ़ें

Karauli Baba : सामने आया करौली दरबार का नया कारनामा, हो रहा था अवैध रेल टिकट का कारोबार

WhatsApp Image 2023 05 01 at 11.39.19 AM
Karauli Baba: The new act of Karauli Darbar came to the fore
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 May 2023 05:14 PM
bookmark
  Karauli Baba : कानपुर। यूपी के कानपुर में पिछले माह खूब सुर्खियों में रहने वाले करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के करौली धाम से पुलिस ने एक और कारनामे का खुलासा किया है। दरअसल, यहां अवैध तरीके से रेल टिकट का काला कारोबार किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लाख रुपये कीमत से अधिक के पुराने व नए रिजर्व टिकट और ढेर सारा सामान बरामद हुआ है। आरोपी ने इसमें बाबा की जानकारी होना स्वीकार किया है। [caption id="attachment_85971" align="aligncenter" width="1280"]Karauli Baba New Fraud Karauli Baba New Fraud[/caption]

Karauli Baba :

  निजी आईडी पर आरक्षित कर रहा था टिकट अवैध तरीके से रेल टिकट का कारोबार करने वाले को आरपीएफ ने करौली बाबा के धाम में छापा मारकर गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के कानपुर सेंट्रल प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी की निजी आईडी पर टिकट आरक्षित करने वाले अजय को करौली सरकार धाम से पकड़ा गया है। इसके पीछे मंशा रहती थी कि भक्त यात्रियों से मनचाहा पैसा वसूल सके। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। आगे जांच की जाएगी। सात साल से हो रहा था कारोबार आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह और दरोगा अमित द्विवेदी ने बताया कि अवैध तरीके से रेल टिकट का कारोबार करने वाले संचालक अजय प्रताप से पूछताछ में उसने कबूला है कि वह पिछले दस साल से करौली धाम सरकार यानी कि संतोष भदौरिया से संपर्क में था। बाबा की जानकारी में ही पिछले सात साल से निजी आईडी पर टिकट बना रहा है। वह वहां आने वाले भक्तों को रेल टिकट बेच कर अंधी कमाई कर रहा था। इस संबंध में अब बाबा को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। टिकट दलाल ने कई राज भी कबूले अजय के कब्जे से सवा लाख रुपये कीमत के बीती और अग्रिम तारीखों के रिजर्व टिकट बरामद हुए थे। चार टिकट पर अंकित मूल्य की प्रिटेंड टिकट पर मिस प्रिंट करके सही भाड़ा मिटा रखा था। वह पूर्व में बनाई गई टिकटों को दरबार में आने वाले भक्तों को मुंहमांगे दामों में बेचता था। अर्जेंट में टिकट प्राप्त करने के लिए आने वाले भक्त भी पैसा देने को तैयार रहते थे। इसमें एक हिस्सा दरबार में भी जाता था। टिकट दलाल ने टिकट ब्लैक करने और दरबार के कई राज भी कबूले हैं। संचालक के पास से पांच पर्सनल यूजर आईडी, लैपटॉप, दो मोबाइल और नगद रुपये बरामद किया है।
अगली खबर पढ़ें

Special Story : आगरा के इन भाइयों पर है पीएम मोदी को नाज़ , जानिए क्यों

WhatsApp Image 2023 05 01 at 10.28.50 AM
Special Story: PM Modi is proud of these brothers of Agra, know why
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:29 AM
bookmark
सैय्यद अबू साद Special Story :  आगरा। यूपी के आगरा के दो भाइयों के कार्य की पीएम मोदी ने न सिर्फ मन की बात में तारीफ की, बल्कि फोन पर दोनों भाइयों से बात करके उनकी प्रशंसा और उत्साहवर्धन किया। पीएम ने कहा कि आप पर देश और समाज को नाज है। उनके प्रयासों से गांव के लोगों के शुद्ध जल मिल सका। इसके लिए चारो तरफ इनकी तारीफ हो रही है।

Special Story :

  मीठा पानी गांव तक लाने की योजना तैयार की दरअसल, आगरा के अछनेरा ब्लॉक क्षेत्र के कचौरा गांव निवासी कुंवर सिंह व श्याम सिंह सगे भाई हैं। श्याम सेना में नौकरी करते थे। वह 31 जुलाई 2018 को रिटायर होकर घर आ गए। गांव आए तो देखा कि गांव में मीठे पानी की बड़ी समस्या है। गांव में करीब 10 हजार की आबादी है और पीने के पानी का बड़ा संकट है। श्याम के भाई कुवंर गांव के प्रधान हैं। पानी की समस्या को लेकर श्याम ने भाई कुंवर से बात की। दोनों लोगों ने प्लान तैयार किया। श्याम ने रिटायरमेंट में मिली जीवनभर की कमाई गांव के लोगों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था करने में खर्च करने का प्लान बनाया। तीन किमी दूर से बिछाई पाइपलाइन अगस्त 2018 में दोनों भाइयों ने निजी खर्च पर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया। दोनों भाइयों ने गांव से तीन किलोमीटर दूर से मीठे पानी की पाइपलाइन बिछाने की योजना तैयार की। प्रधान कुंवर सिंह व पूर्व फौजी श्याम सिंह के गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर बस्तई गांव के पास एक नहर है। वहां, मीठा पानी का स्रोत मिला। भाइयों ने यहां एक जमीन खरीदी और बोरिंग कराई। इसके बाद वहां से गांव के लिए पाइपलाइन बिछाना शुरू किया। रिटायरमेंट में मिले पैसे गांव में लगाए इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक वर्ष का समय लगा। इसके बाद वर्ष 2020 के अंत तक कचौरा गांव के हर घर तक पानी पहुंचा। दोनों भाइयों ने गांव के परिवार तक मीठा पानी पहुंचाया। रिटायर फौजी श्याम ने गांव में मीठा पानी पहुंचाने में अपनी पूरी कमाई लगा दी। रिटायरमेंट में मिले करीब 32 लाख रुपए इसमें लगा दिए। गांव के स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह व मुकेश दीक्षित ने बताया कि जमीन खरीदने और पाइपलाइन बिछाने में करीब 32 लाख रुपए खर्च हुए। इसमें पांच लाख रुपये में जमीन खरीदने और 27 लाख रुपये बोरिंग और पाइनलाइन बिछाने में खर्च हुए। मां गांव में लाना चाहती थी पानी पूर्व फौजी श्याम सिंह ने बताया कि उनकी मां देवी वर्ष 2000 में गांव की प्रधान बनीं। तभी से वह पानी की समस्या को खत्म करना चाहती थीं। मगर, उस समय पैसे का अभाव था इसलिए समस्या हल नहीं हो पाई। 2020 में कुवंर सिंह जनता द्वारा प्रधान चुने गए। छोटे भाई श्याम सिंह के रिटायर होने के बाद एकमुश्त पैसा मिला तो परिवार के लोगों से बातचीत की। इसके बाद पानी की पाइपलाइन बिछवाने का काम हो सका। कहा कि अब मां का सपना पूरा हुआ है। लोगों को हर समय मीठा पानी मिलता है श्याम सिंह के भाई कुंवर सिंह ने भी भाई का पूरा सहयोग किया। आज भी दोनों भाई नियमित रूप से सुबह-शाम पानी की मोटर चालू करने तीन किलोमीटर दूर जाते हैं। इससे पूरे गांव को हर समय मीठा पानी मिलता है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंची तो उन्होंने भी कुंवर सिंह और श्याम सिंह के काम की सराहना की।

Latest News : BJP का नेता चला रहा है नक़ली किताबें छापने का रैकेट, नेता का भतीजा गिरफ़्तार

प्रधानमंत्री ने फोन पर बात की भाइयों ने बताया कि उनके पास कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया। इसके बाद कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे बात करेंगे। प्रधानमंत्री ने फोन पर बात की। हमारे काम को काफी सराहा। इसको लेकर उनका पूरा परिवार और गांव बहुत खुश है। रविवार को दोनों भाइयों को राजभवन, लखनऊ बुलाया गया। वहां उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ मन की बात सुनी। गांव को मिली नई पहचान गांव निवासी सावित्री, वीरमती व अंगूरी देवी ने कहा कि गांव में मीठा पानी पहुंचने से बीमारियों से निजात मिली है। सबसे बड़ी बात है कि घर पर टोंटी से पानी मिल जाता है, ऐसे में हमारा समय भी बचता है। दोनों भाइयों के प्रयासों से कचौरा गांव को नई पहचान मिली है। अब प्रधानमंत्री से बात करने और राजभवन होकर आने के बाद हमारा गांव सुर्खियों में हैं। अब हमारे गांव में और भी रास्ते खुलेंगे। Special Story: PM Modi is proud of these brothers of Agra, know why