Karauli Baba : कानपुर। यूपी के कानपुर में पिछले माह खूब सुर्खियों में रहने वाले करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के करौली धाम से पुलिस ने एक और कारनामे का खुलासा किया है। दरअसल, यहां अवैध तरीके से रेल टिकट का काला कारोबार किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लाख रुपये कीमत से अधिक के पुराने व नए रिजर्व टिकट और ढेर सारा सामान बरामद हुआ है। आरोपी ने इसमें बाबा की जानकारी होना स्वीकार किया है।
Karauli Baba :
निजी आईडी पर आरक्षित कर रहा था टिकट
अवैध तरीके से रेल टिकट का कारोबार करने वाले को आरपीएफ ने करौली बाबा के धाम में छापा मारकर गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के कानपुर सेंट्रल प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी की निजी आईडी पर टिकट आरक्षित करने वाले अजय को करौली सरकार धाम से पकड़ा गया है। इसके पीछे मंशा रहती थी कि भक्त यात्रियों से मनचाहा पैसा वसूल सके। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। आगे जांच की जाएगी।
सात साल से हो रहा था कारोबार
आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह और दरोगा अमित द्विवेदी ने बताया कि अवैध तरीके से रेल टिकट का कारोबार करने वाले संचालक अजय प्रताप से पूछताछ में उसने कबूला है कि वह पिछले दस साल से करौली धाम सरकार यानी कि संतोष भदौरिया से संपर्क में था। बाबा की जानकारी में ही पिछले सात साल से निजी आईडी पर टिकट बना रहा है। वह वहां आने वाले भक्तों को रेल टिकट बेच कर अंधी कमाई कर रहा था। इस संबंध में अब बाबा को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
टिकट दलाल ने कई राज भी कबूले
अजय के कब्जे से सवा लाख रुपये कीमत के बीती और अग्रिम तारीखों के रिजर्व टिकट बरामद हुए थे। चार टिकट पर अंकित मूल्य की प्रिटेंड टिकट पर मिस प्रिंट करके सही भाड़ा मिटा रखा था। वह पूर्व में बनाई गई टिकटों को दरबार में आने वाले भक्तों को मुंहमांगे दामों में बेचता था। अर्जेंट में टिकट प्राप्त करने के लिए आने वाले भक्त भी पैसा देने को तैयार रहते थे। इसमें एक हिस्सा दरबार में भी जाता था। टिकट दलाल ने टिकट ब्लैक करने और दरबार के कई राज भी कबूले हैं। संचालक के पास से पांच पर्सनल यूजर आईडी, लैपटॉप, दो मोबाइल और नगद रुपये बरामद किया है।