यूपी में स्टांप-पंजीयन विभाग में तबादला घोटाला उजागर, सरकार ने 200 नियुक्तियां रद कीं

यूपी में स्टांप-पंजीयन विभाग में तबादला घोटाला उजागर, सरकार ने 200 नियुक्तियां रद कीं
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:55 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टांप एवं पंजीयन विभाग में हुए 200 तबादलों और नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से शून्य घोषित कर दिया है। इस फैसले ने पूरे विभाग में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि शुरुआती जांच में भारी भ्रष्टाचार और अनियमितता के संकेत मिले हैं। इस पूरे प्रकरण की आंच उत्तर प्रदेश के इस विभाग के आईजी स्टांप एवं पंजीयन समीर वर्मा तक पहुंच चुकी है, जिनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

पिछले कुछ महीनों में विभाग के 87 उपनिबंधकों (सब रजिस्ट्रार) और 114 कनिष्ठ सहायकों के तबादले किए गए थे। आरोप है कि इन 200 पदों की अदला-बदली में करोड़ों रुपये की उगाही की गई। इतना ही नहीं, कुछ मामलों में मात्र इंटर पास बाबुओं को बिना योग्यता के सब रजिस्ट्रार बना दिया गया, जो कि सेवा नियमों और प्रशासनिक शुचिता, दोनों का घोर उल्लंघन है। सूत्रों के अनुसार, तबादलों के लिए 'रेट फिक्स' सिस्टम चल रहा था। यानी एक जगह से दूसरी जगह पोस्टिंग के लिए मोटी रकम मांगी जा रही थी। यही नहीं, कुछ स्थानों पर तो 'मनी के बदले मनचाही पोस्टिंग' दी गई। UP News

सरकार की सख्ती और मंत्री का बयान

राज्य के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीर शिकायतों का परिणाम बताया। उन्होंने साफ कहा कि "भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।" वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए समस्त तबादलों पर तत्काल रोक लगा दी है और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। UP News

जांच के घेरे में समीर वर्मा और अन्य अधिकारी

जिन अफसरों के हस्ताक्षर और सहमति से ये तबादले हुए, उनकी भूमिका भी अब गहन जांच के दायरे में है। सूत्रों के अनुसार, समीर वर्मा की भूमिका "संभावित निर्णायक" मानी जा रही है और उनके विरुद्ध जांच जल्द ही प्रारंभ होगी। UP News

प्रशासनिक सवाल जो उठे 

क्या स्टांप-पंजीयन जैसे संवेदनशील विभाग में राजनीतिक/वित्तीय रसूख ही तबादलों का मापदंड बन गया है? जिन लोगों ने करोड़ों देकर पोस्टिंग ली, क्या वे जनहित में काम करेंगे या 'रिकवरी' में लगेंगे? सिस्टम में ट्रांसफर इंडस्ट्री की जड़ें कितनी गहरी हैं, और क्या सरकार इस पर निर्णायक प्रहार करेगी? यह प्रकरण सिर्फ विभागीय असंतुलन नहीं, बल्कि न्याय व्यवस्था की पहली सीढ़ी, दस्तावेजीकरण और पंजीयन प्रणाली की साख पर भी सीधा आघात है। सरकार का त्वरित हस्तक्षेप सराहनीय है, लेकिन अब सबकी नजर जांच रिपोर्ट और दोषियों पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी है। UP News

तेजस्वी का पीएम मोदी पर तीखा वार, गरियाने से नहीं चलेगा, हिसाब दें मोदी जी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

योगी आदित्यनाथ का मेगा प्लान: अयोध्या को मिलेगा आधुनिक स्वरूप, स्मृति द्वार से रामपथ तक बदलाव

Methi Dana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:06 PM
bookmark
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है। कुल 351 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम क्षेत्र के 27 हजार घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। इससे न केवल शहर की स्वच्छता में सुधार होगा बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य में भी बेहतरी आएगी। अमृत-2 योजना के तहत इस परियोजना में चार पंपिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

तीर्थयात्रियों को मिलेगी नई सहूलियतें

नियावां चौराहे से पाटेश्वरी देवी मंदिर होते हुए रामपथ तक फोरलेन सड़क निर्माण की योजना है, जिससे तीर्थयात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। इसके अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में अन्य सड़कों का निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है, जिससे अयोध्या का रूप और अधिक आकर्षक बनेगा।

स्मृति द्वार और पर्यटन विकास को बढ़ावा

अंबेडकर मार्ग के बाकरगंज बाजार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति द्वार और अयोध्या-गोंडा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति द्वार का निर्माण कराया जाएगा। वल्लभभाई पटेल द्वार की लागत 16.57 लाख रुपये और अटल द्वार की लागत 17.17 लाख रुपये तय की गई है। दोनों द्वारों की पहली किस्त की धनराशि भी जारी कर दी गई है।

रामकथा पार्क, पार्किंग और थीम आधारित सौंदर्यीकरण

रामकथा पार्क में नवीन पर्यटक आवास गृह का निर्माण, गुलाबबाड़ी पार्क का सौंदर्यीकरण, गुप्तारघाट में प्रकाश व्यवस्था और बेंच की सुविधा, साथ ही राजघाट के पास एम्फीथिएटर और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा राम की पैड़ी पर आरती घर और धर्मपथ व रामपथ पर मिसिंग फैन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

सड़क चौड़ीकरण और थीम रोड्स

रीडगंज चौराहे से गुलाबबाड़ी तक, रामपथ से गढ़ीपुर होते हुए रायबरेली रोड, देवकाली से जेल रोड तक कई सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिन पर कुल मिलाकर 100 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। वहीं, लता चौक से राम की पैड़ी कैनाल रोड तक "थीम रोड" बनाई जाएगी जो संस्कृति और परंपरा को दर्शाएगी।

निवेशकों के लिए पसंदीदा बना अयोध्या

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भयमुक्त वातावरण और विकास के चलते अयोध्या आज निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। सरकार की योजनाओं का मकसद सिर्फ धार्मिक नगरी को सजाना नहीं, बल्कि उसे आधुनिक भारत के पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाना है। यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बड़े फैसले, जेवर एयरपोर्ट के पास विकास होगा तेज

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में जमकर बरसेगा मानसून, जानिए किस जिले में कब होगी बारिश

955237 925235 887961 874672 sbi rep 1
SBI Recruitment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:22 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। तपती गर्मी और चुभती धूप के बीच मानसून की दस्तक अब बस कुछ घंटों की दूरी पर है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले 48 घंटों में मानसून पूर्वांचल से होते हुए राज्य में प्रवेश कर सकता है, जिससे झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होगा।

पूर्वांचल से होगी शुरुआत, चार दिन में पूरे प्रदेश में फैलेगा मानसून

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, देवरिया, गोरखपुर, बलिया और अन्य बिहार सीमा से सटे जिलों में मानसून सबसे पहले पहुंचेगा। इसके बाद यह धीरे-धीरे पूर्वी, मध्य, बुंदेलखंड और फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भी अपने घेरे में ले लेगा। अनुमान है कि चार से पांच दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा। UP News

19 और 20 जून को पूरे यूपी में अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 19 व 20 जून को प्रदेश के लिए विस्तृत चेतावनी जारी की है। दक्षिण व मध्य यूपी के 13 से अधिक जिÞलों में भारी बारिश की संभावना है, वहीं कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ आॅरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किए गए हैं। UP News

कहाँ-कहाँ अलर्ट जारी किया गया है?

आरेंज अलर्ट वाले जिÞले (गंभीर मौसम चेतावनी) : पूर्वांचल के 22 जिÞले देवरिया, गोरखपुर, बलिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर इत्यादि। दक्षिण-पूर्व जिÞले वाराणसी, सोनभद्र, मिजार्पुर, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ। इसके साथ ही येलो अलर्ट वाले जिÞले (सामान्य चेतावनी) : बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव। बारिश की सामान्य संभावना वाले जिले राजधानी क्षेत्र लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर। पश्चिमी यूपी में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)। UP News

क्यों सक्रिय हो रहा है मानसून?

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग लो प्रेशर सिस्टम अगले 48 घंटों में आपस में मिल सकते हैं। इनके विलय से बना संयुक्त मौसमी सिस्टम पूरे उत्तर भारत में भारी नमी और बौछारें लेकर आएगा। लोगोें को चाहिए कि बिजली चमकने के दौरान खुले में ना निकलें। किसान खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें। घरों और दफ्तरों में जलभराव और लीकेज से निपटने की तैयारी रखें। उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक अब सिर्फ समय की बात है। भीषण गर्मी से राहत मिलने जा रही है, लेकिन मौसम के तेवरों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बारिश सिर्फ ठंडक ही नहीं, सावधानी भी मांगती है। UP News

नोएडा-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे : 41 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ, 13,300 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

संबंधित खबरें