UP News : मुख्तार अंसारी ने दी कोर्ट में अर्जी, दुष्प्रचार पर रोक लगाने की मांग

16 3
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:07 AM
bookmark

UP News/ बाराबंकी। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने विशेष सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में एक अर्जी अपने वकील रणधीर सिंह सुमन के जरिए दाखिल की है। अर्जी में मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से उसे लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार रोकने की अपील की है।

UP News

कोर्ट में दाखिल अर्जी में मुख्तार ने अपने नाम के आगे गुर्गा, माफिया, बाहुबली व डॉन लगाकर बदनाम करने का पुलिस और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर आरोप लगाया है। मुख्तार ने ये भी लिखा है कि देश के निर्माण में उसकी और उसके परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मुख्तार अंसारी की तरफ से बाराबंकी कोर्ट में दी गई अर्जी में मुख़्तार अंसारी ने कहा कि पुलिस के कुछ वर्तमान और पूर्व अधिकारी, मीडिया के जरिए उसे लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।

मुकदमों में आरोप पत्र दाखिल हो जाने के बाद कोर्ट में विवेचना के बाद भी अधिकारी गैंगस्टर एक्ट का दुरुपयोग कर मेरे साथियों पर गलत कार्रवाई कर रहे हैं। मुख्तार ने मीडिया ट्रायल के जरिए पुलिस के अधिकारियों व राजनीतिक लोगों पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है।

कुख्यात अनिल दुजाना का अंतिम संस्कार, आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh news: यूपी में तमंचावादी परेशान नज़र आ रहे हैं, हापुड़ में बोले- सीएम योगी

Yogi
uttarpradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:29 AM
bookmark
  Uttar Pradesh news: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग गुरुवार को सम्पन्न हो गयी है। वहीं अब दूसरे चरण 38 जिलों को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे चरण को लेकर हर संभव कोशिश करने में जुटे हैं यही वजह कि वो जिलों में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को योगी हापुड़ के एसएसबी इंटर कॉलेज पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना अब कुछ नही बिगाड़ सकता है।

व्यापारियों को दिया दस लाख का बीमा

Uttar Pradesh news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग कहते थे की चुनाव आ रहा है कोरोना फिर आ जाएगा, मैंने कहा की उसे क़ैद कर दिया है कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार पैसा देगी। कोरोना के समय में हमारी सरकार ने फ्री में राशन दिया है। सभी लोग निकाय चुनाव में वोट दे, इस पैसे को हम जमीन में उतारेंगे। भाजपा सरकार युवाओं के हाथों में टेबलेट देती है तो विपक्ष की सरकारों ने तमंचा देने का काम किया है।

यूपी में तमंचावादी परेशान - सीएम योगी

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 6 सालों में यूपी में एक भी दंगा नही हुआ है। आप देख रहे है गुंडा और माफियाओ का क्या हाल हो रहा है। इससे तमंचा वादी भी काफी परेशान नजर आ रहे है। आज जब प्रदेश का युवा बाहर जाता है तो गर्व  के साथ कहता है कि मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ। अब प्रदेश के व्यापारियों को रंगदारी नहीं देनी पड़ती है। हमने व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से 10 लाख का बीमा व्यापारियों को दिया है।

Madhya Pradesh : मुरैना में एक ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या, तीन घायल

अगली खबर पढ़ें

Noida News : किराना स्टोर की आड़ में अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा

Gas
Illegal gas refilling business under the guise of grocery store
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 May 2023 08:26 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। किराना स्टोर की आड़ में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का धंधा कर रहे एक आरोपी को थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम करता था। किराना स्टोर से पुलिस ने घरेलू गैस सिलेंडर व रिफिलिंग में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

Noida News

Noida News Anil Dujana Funeral कुख्यात अनिल दुजाना के अंतिम संस्कार की तैयारी, गांव में तैनात की गई फोर्स

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नंगली वाजिदपुर में साक्षी किराना स्टोर चलाने वाला दिनेश कुमार अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का धंधा कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहां से इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, रेगुलेटर व 5 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए।

Noida News

Jharkhand : लातेहार में हाथियों के झुंड ने बच्ची समेत तीन लोगों को मार डाला

पकड़े गए युवक ने गुनाह कुबूला

पूछताछ में पकड़े गए दिनेश कुमार ने बताया कि वह घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस की रिफलिंग करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।