UP News/ बाराबंकी। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने विशेष सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में एक अर्जी अपने वकील रणधीर सिंह सुमन के जरिए दाखिल की है। अर्जी में मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से उसे लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार रोकने की अपील की है।
UP News
कोर्ट में दाखिल अर्जी में मुख्तार ने अपने नाम के आगे गुर्गा, माफिया, बाहुबली व डॉन लगाकर बदनाम करने का पुलिस और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर आरोप लगाया है। मुख्तार ने ये भी लिखा है कि देश के निर्माण में उसकी और उसके परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मुख्तार अंसारी की तरफ से बाराबंकी कोर्ट में दी गई अर्जी में मुख़्तार अंसारी ने कहा कि पुलिस के कुछ वर्तमान और पूर्व अधिकारी, मीडिया के जरिए उसे लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं।
मुकदमों में आरोप पत्र दाखिल हो जाने के बाद कोर्ट में विवेचना के बाद भी अधिकारी गैंगस्टर एक्ट का दुरुपयोग कर मेरे साथियों पर गलत कार्रवाई कर रहे हैं। मुख्तार ने मीडिया ट्रायल के जरिए पुलिस के अधिकारियों व राजनीतिक लोगों पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है।
कुख्यात अनिल दुजाना का अंतिम संस्कार, आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।