Daler Mehandi News शिकायत के 19 साल बाद गायक दलेर मेहंदी गिरफ्तार

Daler mehandi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jul 2022 11:17 PM
bookmark
Patiala पटियाला। केस दर्ज होने के लगभग 19 वर्ष बाद आखिर, पटियाला पुलिस (Patiiala Police) ने प्रख्यात पंजाबी गायक (Punjabi Singer) दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया है। मेहंदी पर वर्ष-2003 में कबूतरबाजी का केस (FIR) दर्ज हुआ था। वर्ष-2003 में कबूतरबाजी के मामले दर्ज केस में उन्हें पहले दो साल की कैद सजा हुई थी। इस सजा को उन्होंने पटियाला के सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन, वहां भी कोर्ट ने सजा बरकरार रखी। उसके बाद उन्हें गुरुवार को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दलेर मेहंदी को पटियाला के सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। साल 2003 में पटियाला के थाना सदर पुलिस ने गांव बलवेड़ा के रहने वाले बख्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी, उनके भाई श्मशेर सिंह, ध्यान सिंह और बुलबुल मेहता खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया था। बख्शीश सिंह ने शिकायत की थी कि दलेर मेहंदी ने उससे विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये लिए थे, लेकिन बाद में न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए।
अगली खबर पढ़ें

Dilip Kumar- आज है दिलीप कुमार की पहली पुण्यतिथि, सायरा बानो ने यूं किया याद

Picsart 22 07 07 12 36 48 472
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jul 2022 06:13 PM
bookmark
बॉलीवुड- आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar Death Anniversary) की पहली पुण्यतिथि है। 7 जुलाई साल 2021 को दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कहा था। इनकी पुण्यतिथि के मौके पर इनकी पत्नी रह चुकी, अभिनेत्री सायरा बानो ने एक इमोशनल खत के जरिए इन्हें याद किया। बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) अपने समय के एक दिग्गज कलाकार थे। इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को मुग़ल-ए-आज़म, क्रांति, सौदागर और कर्मा जैसी कई बेमिसाल फिल्में। इनके एक्टिंग का अंदाज बिल्कुल अलग था। इनके डेथ एनिवर्सरी के मौके पर सायरा बानो ने इमोशनल होते हुए ईटाइम्स को एक खत लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि - "मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि, मैंने यूसुफ के साथ 56 साल बिताए। पूरी दुनिया जानती है कि 12 साल की उम्र से मैं उन्हें प्यार करने लगी थी। मैं उनके सपने देखते हुए बड़ी हुई हूं। मेरे दिमाग में था कि वह इकलौते इंसान है, जो मेरे लिए परफेक्ट है। मैं जानती थी कि कई लड़कियां मिसेज दिलीप कुमार बनना चाहती थी। जिन्हें पीछे छोड़कर मैं सबसे आगे हुई। मैं उनका साथ पाकर बहुत खुश थी। लेकिन साथ ही यह भी जानती थी कि वह मुझ पर पूरा ध्यान नहीं देने वाले हैं। वह अपने काम के प्रति बहुत समर्पित और जुनूनी थे। वह अपनी जिंदगी में अन्य अभिनेताओं से अलग थे। उन्होंने देश के पहले सुपरस्टार के तौर पर जो पद हासिल किया था, उसके लिए उनके मन में सम्मान था। ऐसा कोई पल नहीं गुजरा है जब वह मेरी आंखों के सामने ना हो।"

98 साल की अवस्था में हुआ था दिलीप कुमार का निधन -

7 जुलाई 2021 को मुंबई के पीडी हिंदूजा नेशनल हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में दिलीप कुमार का निधन हुआ था। इस समय इनकी उम्र 98 साल थी। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। 22 वर्ष की अवस्था में साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया। 50 और 60 के दशक के कई एवरग्रीन फिल्मों में दिलीप कुमार ने सदाबहार किरदार निभाए। साल 1966 में अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar Saira Bano Marriage) ने खुद से 22 साल छोटी अभिनेत्री सायरा बानो के साथ शादी रचाई। सायरा बानो बचपन से ही दिलीप कुमार को अपना फेवरेट अभिनेता मानती थी। आज भी दिलीप कुमार की चर्चा होते ही सायरा बानो उन्हें याद कर के काफी इमोशनल हो जाती है।
Kaali Movie Poster- मां काली के हांथ में सिगरेट, डायरेक्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप
अगली खबर पढ़ें

Kaali Movie Poster- मां काली के हांथ में सिगरेट, डायरेक्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

Picsart 22 07 04 19 18 24 107
PC- Social Media
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jul 2022 12:57 AM
bookmark
Kaali Movie Poster- लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर के रिलीज होते ही, अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म काली का पोस्टर 2 जुलाई को रिलीज किया गया है। रिलीज हुए पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद से ही इस पर विवाद खड़ा हो गया है, और फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। दरअसल काली मूवी का जो पोस्टर (Kaali Movie Poster) रिलीज हुआ है उसमें मां काली के एक हाथ में त्रिशूल तथा दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाई दे रहा है। तथा एक हाथ से वो सिगरेट पीते हुए दिख रही हैं। इन्हीं वजह से फिल्म का यह पोस्टर विवादों के कटघरे में खड़ा हुआ है। फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर लीना मणिमेकलई को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं और उन्हें अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड करने लगा है। डायरेक्टर पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है। यहां तक की सोशल मीडिया के एक यूजर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पीएमओ तक को पोस्टर (Kaali Movie Poster) पर टाइप करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
Sambhal News: युवक ने जिला अस्पताल में लगाई आग, इस वजह से दिया घटना को अंजाम