Share Market : मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा, कई कंपनियों में दिखी उछाल

WhatsApp Image 2023 05 09 at 10.46.58 AM
Share Market: Sensex rose 172 points as soon as the market opened, there was a boom in many companies
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:55 PM
bookmark
Share Market :  मंगलवार को शेयर मार्केट के खुलते ही  कई कंपनियों के लिए अच्छे संकेत हैं और कंपनियों में अच्छी उछाल देखी गई । वहीं  घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले। Kansai Nerolac के शेयर में शुरुआती कारोबार में 8% का उछाल देखने को मिला। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज और बजाज फिनजर्व के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।

Share Market :

  एशियाई शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 171.96 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 61,936.21 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 39.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 18,303.70 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो ही थी। शुरुआती कारोबार में Kansai Nerolac के शेयर में आठ फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। वहीं, यूपीएल (UPL) में दो फीसदी की टूट देखने को मिली। तेजी के साथ खुले इनके शेयर सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाइटन (Titan), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एचडीएफसी (HDFC), एसबीआई (SBI), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), एक्सिस बैंक (Axis Bank), विप्रो (Wipro), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), एनटीपीसी (NTPC), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और मारुति (Maruti) में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। इन कंपनियों के आ सकते तिमाही नतीजे ल्यूपिन (Lupin), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld), रेमंड (Raymond) और नजारा टेक (Nazara Tech) जैसी कंपनियां आज फोकस में होंगी। इसकी वजह ये है कि ये कंपनियां आज जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

Snake Like Robot: शनि ग्रह पर जीवन की तलाश करेगा NASA का सांप जैसा रोबोट

अगली खबर पढ़ें

G-20 : गोवा में आज शुरू होगी जी-20 विकास कार्य समूह की तीसरी बैठक

Goa
Third meeting of G-20 Development Working Group will start in Goa today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:32 PM
bookmark
पणजी। गोवा में मंगलवार को शुरू होने वाली जी-20 विकास कार्य समूह (डीडब्ल्यूजी) की बैठक विकास के नतीजे निर्धारित करेगी। इन पर वाराणसी में होने वाली अंतिम मंत्री स्तरीय बैठक में चर्चा की जाएगी। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

G-20

UP Nikay Chunav : आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, चार रंगों से होगा चुनाव

डीडब्ल्यूजी में ठोस परिणाम आने की उम्मीद

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (जी-20) नागराज नायडू काकानूर ने कहा कि गोवा में बैठक बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम बातचीत के उस चरण में हैं, जहां हम जी-20 के सभी सदस्यों के साथ पूर्व में चर्चा किए गए विषयों पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है और देशों के बीच अनेक प्रकार से आदान-प्रदान होंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि डीडब्ल्यूजी में ठोस परिणाम सामने आएंगे। डीडब्ल्यूजी के पहले दो सत्रों का आयोजन मुंबई और केरल में हुआ था।

G-20

Manipur हिंसा में मारे गए लोगों का आंकड़ा नहीं दे रही भाजपा सरकार : ममता बनर्जी

विकास के नतीजे तय करेगी बैठक

काकानूर ने कहा कि गोवा में बैठक (नौ और 11 मई के बीच) विकास के नतीजे निर्धारित करने की दिशा में कार्य करेगी, जिन पर वाराणसी में मंत्री स्तरीय अंतिम बैठक में चर्चा की जाएगी। डीडब्ल्यूजी जी-20 का आधार है, क्योंकि यह विकास के कार्यक्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करता है जो मौजूदा परिदृश्य में बेहद महत्वपूर्ण है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Economy : फिच ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ पर रखा

Fitch
Fitch maintains India's sovereign rating at 'BBB-' with a stable outlook
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:43 PM
bookmark
नई दिल्ली। फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को भारत की सॉवरेन रेटिंग के परिदृश्य को स्थिर बताते हुए कहा कि देश में सुदृढ़ वृद्धि परिदृश्य बना हुआ है। उसने एक बयान में कहा कि फिच रेटिंग्स ने भारत की दीर्घकालिक विदेशी-मुद्रा जारीकर्ता डिफॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी-’ पर रखा है।

Economy

Rashifal 9 May 2023- इन 4 राशियों के लिए आज का दिन होगा मुश्किल भरा

सॉवरेन रेटिंग के लिए के लिए मजबूत वृद्धि क्षमता महत्वपूर्ण

फिच रेटिंग्स ने कहा कि सॉवरेन रेटिंग के लिए मजबूत वृद्धि क्षमता एक महत्वपूर्ण कारक है। भारत की रेटिंग अन्य समकक्षों की तुलना में मजबूत वृद्धि परिदृश्य और बाहरी वित्तीय लचीलापन दर्शाती है, जिसने भारत को पिछले वर्ष में बड़े बाहरी झटकों से पार पाने में मदद की है। एजेंसी ने अगस्त 2006 से भारत की रेटिंग को ‘बीबीबी-’ पर रखा है, जो सबसे कम निवेश ग्रेड रेटिंग है।

Economy

IPL 2023: कोलकाता ने हासिल की जीत, पंजाब को 5 विकेट से हराया

सरकारों की उधार चुकाने की क्षमता के आधार पर तय होती है सॉवरेन रेटिंग

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां विभिन्न देशों की सरकारों की उधार चुकाने की क्षमता के आधार पर ‘सॉवरेन रेटिंग’ तय करती है। इसके लिए वह अर्थव्यवस्था, बाजार और राजनीतिक जोखिम को आधार मानती हैं। रेटिंग यह बताती है कि एक देश भविष्य में अपनी देनदारियों को चुका सकेगा या नहीं? आमतौर पर पूरी दुनिया में स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी), फिच और मूडीज इन्वेस्टर्स ही सॉवरेन रेटिंग तय करती हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।