Greater Noida news : अधिवक्ता से बदसलूकी करने के विरोध में कोर्ट परिसर में कार्य को किया बंद

Greater Noida News :
जमीन के मालिक एडवोकेट आदित्य भाटी ने बताया कि खसरा नंबर-707 की उनकी पैतृक जमीन है। इस जमीन अदालत से स्टे है। इस स्टे की कॉपी प्राधिकरण को भी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज इस जमीन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस बल के साथ गए। वहां जेसीबी चलाकर जमीन खाली कराई। आरोप लगाया कि परिवारजनों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले की जानकारी असोसिएशन के पदाधिकरियो को दी गई। असोसिएशन के अध्यक्ष सुशील भाटी व सचिव सुनील नागर ने बताया कि न्यायालय के स्टे के बाद भी पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा जबदरन जमीन को खाली कराया गया है। साथ ही कागज दिखाने पर अधिवक्ता से बदसलूकी की गई गए, इसकी कम निंदा करते है। उनका कहना है कि इसको लेकर असोसिएशन ने निंदा करते हुए गुरुवार को न्यायिक दिवस पर कार्य बंद रहेगा। साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों को इस मुद्दे पर संज्ञान लेने के लिए मांग की जाएगी।अगली खबर पढ़ें
Greater Noida News :
जमीन के मालिक एडवोकेट आदित्य भाटी ने बताया कि खसरा नंबर-707 की उनकी पैतृक जमीन है। इस जमीन अदालत से स्टे है। इस स्टे की कॉपी प्राधिकरण को भी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज इस जमीन पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस बल के साथ गए। वहां जेसीबी चलाकर जमीन खाली कराई। आरोप लगाया कि परिवारजनों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले की जानकारी असोसिएशन के पदाधिकरियो को दी गई। असोसिएशन के अध्यक्ष सुशील भाटी व सचिव सुनील नागर ने बताया कि न्यायालय के स्टे के बाद भी पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा जबदरन जमीन को खाली कराया गया है। साथ ही कागज दिखाने पर अधिवक्ता से बदसलूकी की गई गए, इसकी कम निंदा करते है। उनका कहना है कि इसको लेकर असोसिएशन ने निंदा करते हुए गुरुवार को न्यायिक दिवस पर कार्य बंद रहेगा। साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों को इस मुद्दे पर संज्ञान लेने के लिए मांग की जाएगी।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



