Violence in UP प्रयागराज, सहारनपुर और मुरादाबाद में बवाल, पत्थरबाजी

Mm 1
Violence in UP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jun 2022 11:37 PM
bookmark

Violence in UP भाजपा प्रवक्ता नूपूर शर्मा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी और भाजपा की ओर से नूपुर शर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद भी यूपी का माहौल शांत होता नजर नहीं रहीं आ रहा है। आज फिर से जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज, सहारनपुर और मुरादाबाद में नमा​जी सड़क पर उतर आए और बवाल किया। प्रयागराज में हुई पत्थरबाजी में डीएम, एसएसपी, एडीजी, आईजी घायल हुए हैं और एसपी की गाड़ी टूट गई है। सड़कों पर आगजनी की गई। हालात इतने बिगड़ गए कि एडीजी को बंदूक उठानी पड़ी। अर्धसैनिक बलों के कुछ जवान भी घायल हुए हैं।

Violence in UP

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कई शहरों में पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालयों से एसीएएस होम अवनीश अवस्थी, एक्टिंग डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। ACS होम अवनीश अवस्थी ने हर जिले के अधिकारियों से नमाज के बाद की रिपोर्ट मांगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार माहौल सहारनपुर से खराब होना बताया जा रहा है। सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए गए। जिसके बाद भयभीत दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। इस बीच यहां पथराव शुरू हो गया।

देशी बमों का प्रयोग

[caption id="attachment_26457" align="alignnone" width="700"]Violence in UP Violence in UP[/caption]

प्रयागराज में की गई पत्थरबाजी में एडीजी प्रेम प्रकाश का गनर गंभीर रूप से घायल हो गया। आईजी प्रयागराज राकेश सिंह पत्थर लगने से बुरी तरह घायल हो गए। प्रयागराज के अटाला इलाके में भड़की हिंसा में हमलावरों ने देसी बमों से पुलिस पर हमला किया है। सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई है और उन्हें आग के हवाले कर दिया है।

घरों से पुलिस पर पथराव फेंके गए। पुलिस ने भी जवाब में पत्थरों को उठाकर फेंका। पथराव के दौरान DM संजय कुमार खत्री और SSP अजय कुमार को पत्थर लगा। प्रयागराज में अटाला चौराहे के पास लगातार पथराव हो रहा है। PAC की गाड़ी को आग लगाई गई। एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने कहा कि छोटे बच्चे आगे आ गए थे, तो पुलिस ने ज्यादा बल प्रयोग नहीं किया गया।

सहारनपुर में पथराव

सहारनपुर की जामा मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद निकले नमाजियों ने अचानक से अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। हालांकि, अब स्थिति कंट्रोल में है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सहारनपुर में भीड़ ज्यादा हो गई थी, लेकिन अब हालात काबू में कर लिए गए हैं। सहारनपुर में 21 दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घंटाघर पर नमाज के बाद कुछ लोग इकठ्ठा हुए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल तितर-बितर कर दिया। संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

मुरादाबाद में पथराव मुरादाबाद में बवाल होने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। नमाज के बाद नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे।

अगली खबर पढ़ें

Nurur sharma : कानपुर के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन

Delhi
Nurur sharma
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:53 AM
bookmark

Nurur sharma : पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शुक्रवार को दिल्ली और कोलकाता में भारी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में प्रदर्शनकारी इकठ्ठा हो गए। प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा (Nurur sharma) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। नूपुर शर्मा की पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने निलंबित कर दिया था।

Nurur sharma

शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पहले से पुलिस अलर्ट पर थी। दिल्ली पुलिस ने बाद में प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा और पार्टी से निकाले गए नवीन जिंदल के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लोग जामा मस्जिद के बाहर खड़े हुए थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटा दिया है और स्थिति नियंत्रण में है।

वहीं इस बीच एक खास बात सामने आई है कि इस प्रदर्शन से जामा मस्जिद के शाही इमाम ने खुद को अलग करते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि प्रदर्शन करने वाले कौन लोग हैं। शाही इमाम ने कहा कि मस्जिद कमेटी की तरफ से किसी भी तरह का प्रदर्शन नहीं बुलाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि जब कल कुछ लोग प्रदर्शन के लिए योजना बना रहे थे तभी हमने स्पष्ट कर दिया था कि मस्जिद की तरफ से प्रदर्शन के लिए कोई आह्वान नहीं किया गया है।

शाही इमाम जामा मस्जिद के इमाम ने इस प्रदर्शन के लिए एआईएमआईएम को जिम्मेदार ठहराया है। शाही इमाम के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने लिखा "हम नहीं जानते कि ये कौन लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि ये एआईएमआईएम से संबंध रखते हैं या ओवैसी के लोग हैं। हमने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन हम उन्हें समर्थन नहीं करेंगे।"

अगली खबर पढ़ें

UPI Credit Card Link: इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड को मिलेगी यूपीआई पेमेंट की सुविधा, ऐसे कर सकते हैं लिंक

0be1f596f2dd49b2985081c28fd32618 1
Pic Source: Mint
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jun 2022 08:22 PM
bookmark
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक (RBI) की बात करें तो डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने को लेकर इस सप्ताह कुछ अहम ऐलान (UPI Credit Card Link) किया जा चुका है। जून की एमपीसी बैठक  के बाद सेंट्रल बैंक ने जानकारी दिया है कि अब क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को यूपीआई से लिंक (UPI Linking) कर पेमेंट करना काफी आसान हो गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने एमपीसी बैठक के बाद जानकारी दिया है कि यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड की बात करें तो पेमेंट कर पाने की सुविधा ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा विकल्प मुहैया होने जा रही है।

शक्तिकांत दास कर चुका है ऐलान

गवर्नर दास ने हालांकि साथ में जानकारी (UPI Credit Card Link) दिया है कि जोड़ा कि यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को लिंक करने को लेकर शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से होने जा रही है। चूंकि क्रेडिट कार्ड के बाजार में अभी मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) का दबदबा काफी हद तक बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में ज्यादातार यूजर्स की बात करें तो यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा फिलहाल नहीं मिलने जा रही है। अभी यह सुविधा केवल उन लोगों को मिल सकती है, जिनके पास रूपे क्रेडिट कार्ड मौजूद है। आइए हम जान लेते हैं कि अभी कौन-कौन बैंक रूपे क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करने जा रहा है और ये भी कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कैसे करने के बाद फायदा ले सकते हैं।

ये बैंक देने वाले हैं रूपे क्रेडिट कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक : रूपे क्रेडिट कार्ड ऑफ करने में देखा जाए तो सबसे पहले नाम मौजूद होता रहता है । एसबीआई 'शौर्य एसबीआई रूपे कार्ड और 'शौर्य सेलेक्ट एसबीआई रूपे कार्ड ऑफर होने वाला है। पंजाब नेशनल बैंक: पीएनबी भी दो रूपे क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जा रहा है। वे 'पीएनबी रूपे सेलेक्ट कार्ड (PNB RuPay Select Card) और पीएनबी प्लैटिनम रूपे कार्ड मौजूद होने जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा: इस सरकारी बैंक की बात करें तो पोर्टफोलियो में देखा जाए तो दो रूपे क्रेडिट कार्ड होते हैं जिनके नाम बैंक ऑफ बड़ौदा ईजी रूपे क्रेडिट कार्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा प्रीमियर रूपे क्रेडिट कार्ड रखा जा चुका है आईडीबीआई बैंक : यह बैंक आईडीबीआई विनिंग्स रूपे सेलेक्ट कार्ड ऑफर किया जा रहा है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: यह बैंक यूनियन प्लैटिनम रूपे कार्ड (Union Platinum RuPay Card) और यूनियन सेलेक्ट रूपे कार्ड (Union Select RuPay Card) ऑफर किया जाता है। सारस्वत बैंक (Saraswat Bank): सारस्वत बैंक प्लैटिनम रूपे कार्ड (Saraswat Bank Platinum RuPay Card) दिया गया है। फेडरल बैंक (Federal Bank): फेडरल बैंक रूपे सिग्नेट क्रेडिट कार्ड।

यूपीआई ऐप से ऐसे लिंक कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड

-सबसे पहले यूपीआई पेमेंट ऐप को ओपन करना होता है। -प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होता है। -पेमेंट सेटिंग्स ऑप्शन में जाना होता है। -ऐड क्रेडिट/डेबिट कार्ड ऑप्शन को चुन सकते हैं। -कार्ड नंबर, वैलिड अपटू डेट, सीवीवी, कार्ड होल्डर का नाम आदि भरना होता है। -सारी जानकारियां देने के बाद सेव बटन पर क्लिक करना होता है।