विद्यार्थियों के हाथ में तिरंगा व वंदे मातरम के साथ फिल्म शूटिंग का आनंद लिया

IMG 20220802 WA0010
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:24 AM
bookmark
दनकौर - अलग-अलग प्रकार की फिल्में बॉलीवुड में हर साल अनेकों फिल्में बनाई जाती हैं। जिनमें से कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, ऐक्शन और थ्रिलर आदि फिल्में होती हैं। बिलासपुर कस्बे में मंगलवार को प्रधानमंत्री का आवाहन हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा को सकारात्मक रूप देते हुए एस स्क्वायर प्रोडक्शन फिल्म निर्माता बोइशाली सिंन्हा ने संजय चेची के नेतृत्व मे एचडी कन्या इंटर कॉलेज के छात्राओं के साथ आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर एक फिल्म का दृश्य शूट किया। शूटिंग के दौरान प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे, फिल्म के हीरो सरदार की भूमिका निभा रहे क्षेत्र के नवयुवक सचिन भाटी व हीरोइन चंचल प्रजापति। इस फ़िल्म शूटिंग के समय एसडी कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता शर्मा के साथ उनके स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए वंदे मातरम गान के साथ भाग लिया। वहीं फिल्म शूटिंग की सुरक्षा के मद्देनजर दनकौर पुलिस बल मौजूद रहा। फिल्म के डायरेक्टर बोइशाली सिंन्हा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर एक फिल्म शूटिंग की गई है, जिसमें राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत जागृति पैदा करने का प्रयास किया गया है । इस मौके पर संजय चेची, रवि सादोपुर, अरुण नागर, चंचल जैन, संदीप, राजेंद्र आर्य, सुबोध चौधरी, अरशद खान, मुकुल, आदेश, त्रिलोक, मनोज, आकाश, चंचल प्रजापति मौजूद रहे।
UP News : पीएम मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को आगे बढ़ाएंगे विधायक विनय वर्मा
अगली खबर पढ़ें

Asia Cup: एशिया कप में 28 अगस्त को भारत खेलेगा पहला मुकाबला, पाकिस्तान से हार का बदला लेने की रहेगी उम्मीद

Images 90
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Aug 2022 11:31 PM
bookmark
नई दिल्ली: एशिया कप का शेड्यूल (Asia Cup) जारी किया जा चुका है। टीम इंडिया अपना टूर्नामेंट की रोमांचक शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करने जा रही है। फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाना है। इस बार टीम इंडिया (Asia Cup) की बात करें तो टी-20 वर्ल्ड कप में पाक से मिली हार का बदला लेने का मौका मिल गया है। एशिया कप UAE में होने जा रहा है। एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट को लेकर शुरुआत 27 अगस्त से होगी। इस प्रतियोगिता की बात करें तो भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में उतरने वाला है। इससे पहले क्वालिफायर वाले मुकाबले होने हैं।

वर्ल्ड कप की हर का बदला लेने का है मौका

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हो गई थी। उस मुकाबले की बात करें तो पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था और पाक के कप्तान बाबर आज़म ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से एशिया कप काफी महत्वपूर्ण है।

21 अगस्त से क्वालिफायर मुकाबले होंगे शुरू

एशिया कप वाले क्वालिफायर के मुकाबले 21 अगस्त से शुरू होने जा रहे हैं। इसमें UAE, ओमान, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग के अलावा कई टीम उतरने जा रही है। इसमें से एक टीम मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई हो जाएगी। मेन ड्रॉ में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को पहले ही शमिल किया जा चुका है। अंतिम बार एशिया कप के मुकाबले 2018 में UAE में खेला गया था।

इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा मुकाबला

इस बार एशिया कप का मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। पहले यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा था। पहली बार 2016 में टी-20 फॉर्मेट में इसका आयोजन किया गया था। तब टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया का रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में काफी बेहतर रहा है। उसने फाइनल में बांग्लादेश को शिकस्त देकर 7वीं बार खिताब पर कब्जा करने में कामयाब हुई थी।  
अगली खबर पढ़ें

Delhi- दिल्ली के इन तीन अस्पतालों को बनाया गया मंकीपॉक्स के लिए आइसोलेशन केंद्र

Picsart 22 08 02 17 24 47 296
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:47 AM
bookmark
Delhi- देशभर में लगातार बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामले को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। आज देश की राजधानी दिल्ली में एक नाइजीरियाई युवक मंकीपॉक्स संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही देश की राजधानी में अब तक मंकीपॉक्स संक्रमण के 3 मामले सामने आ चुके हैं। आज केरल राज्य में भी मंकीपॉक्स के संक्रमण का एक मामला सामने आया है, जबकि केरल में एक व्यक्ति की इस संक्रमण की वजह से मृत्यु भी हो चुकी है। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए, देश में कोरोना संक्रमण जैसी भयावह स्थिति न पैदा हो जाए, इसलिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंकीपॉक्स के नए संक्रमित के मिलते ही दिल्ली (Delhi) का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिल्ली के तीन अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्देश जारी किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक नर्सिंग होम दिल्ली सरकार ने दिल्ली के तीन अस्पतालों में कम से कम 10 आइसोलेशन रूम तैयार करने का निर्देश दिया है। इन 10 आइसोलेशन सेंटर में से 5 आइसोलेशन सेंटर मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों के लिए, जबकि पांच अन्य आइसोलेशन सेंटर मंकीपॉक्स पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों के लिए बनाने का निर्देश दिया है।

दिल्ली के इन तीन अस्पतालों में बनाए जाएंगे आइसोलेशन सेंटर -

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की तरफ से दिल्ली के जिन अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्देश जारी किया गया है, वो अस्पताल है नॉर्थ दिल्ली में स्थित एमडी सिटी अस्पताल, ईस्ट दिल्ली में स्थित कैलाश दीपक हॉस्पिटल और साउथ दिल्ली में स्थित बत्रा हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर। इन तीन निजी अस्पतालों में 10 आइसोलेशन रूम तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
Monkeypox- दिल्ली में बढ़ रहा मंकीपॉक्स का मामला, नया मरीज मिलने से मचा हड़कंप