International News : दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में पीएम मोदी और ममता को किया शामिल

WhatsApp Image 2021 09 16 at 12.34.01 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Sep 2021 12:42 PM
bookmark

नई दिल्ली: देश की जानी मानी टाइम मैगजीन ने साल 2021 के लिए 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। इसमें में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला का नाम भी शामिल किया गया है।

टाइम मैगजीन ने बुधवार को 2021 के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की थी। गौर करने बात ये है कि इस सूची में तालिबान के सहसंस्थापक और अफगानिस्तान के डिप्टी PM मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का भी नाम शामिल किया गया है।

लिस्ट में बनाई गई 6 कैटगरी

टाइम की ये लिस्ट 6 कैटिगरी में बांटी जा चुकी है। इनमें पायनियर, आर्टिस्ट, लीडर, आइकॉन, टाइटन और इनोवेटर को सूची में जगह मिल गई है। नेताओं की लिस्ट में मोदी और ममता के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजराइल के राष्ट्रपति नफ्ताली बेनेट, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसे जाने माने नेताओं को शामिल कर लिया है।

 टेस्ला के चीफ एलन मस्क का नाम किया शामिल

इसके साथ इनोवेटर्स कैटेगरी में टेस्ला के चीफ एलन मस्क को लिस्ट मे शामिल किया गया है जिसको लेकर उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। लिस्ट में ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन का नाम भी शामिल कर लिया गया है। रूस में पकड़े गए पुतिन विरोधी कार्यकर्ता एलेक्सेई नवाल्नी और गायिका ब्रिटनी स्पियर्स इस लिस्ट में मशहूर नाम हैं जिससे इन सब के बारे में काफी अधिक चर्चा हो रही है।

द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में भी टॉप पर मोदी

देश में 2 सितंबर को जारी द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुन लिया गया था। सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 राष्ट्र प्रमुखों को पीछे छोड़ा है। पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70% के आसपास पहुँच गई है।

अगली खबर पढ़ें

Bollywood Update : दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया हनी सिंह को नोटिस

IMG 20210916 WA0016
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:34 AM
bookmark

 बॉलीवुड के सिंगर व एक्टर यो यो हनी सिंह को दिल्ली के कोर्ट ने बुधवार को नोटिस जारी हुआ है। बता दें कि उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर  मानसिक शोषण और आर्थिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं।

 अगर  रिपोर्ट की मानें तो उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने एक नए आवेदन दाखिल करवाने पर कोर्ट ने उन्हें यह नोटिस जारी करवाया है कि हनी सिंह कि जो भी अरब में संपत्ति है या फिर उनकी जितनी भी कंपनियां हैं वह संपत्ति किसी तीसरे पक्ष को बेचने से रोकने की मांग की है।

 जैसा कि पिछले कुछ दिनों पहले शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा, मानसिक शोषण तथा  आर्थिक शोषण करने जैसे आरोप लगाए थे। बता दे कि यह मामला 3 सितंबर 2021 का है जब वह तीस हजारी कोर्ट में इस मामले में पेश हुए थे। जानकारी के अनुसार बता दें कि इस मामले की सुनवाई ओपन कोर्ट में ना होकर जज के अपने चेंबर में करने की बात भी सामने आई है। वहीं दूसरी तरफ हनी सिंह के वकील ने कोर्ट में उनकी इनकम की रिपोर्ट लिफाफे में सील बंद करके कोर्ट को सौंप दी। जिसके बाद जज ने अपने चेंबर में ही हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी की काउंसलिंग भी की थी।

 जानकारी के अनुसार बता दे कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए हनी सिंह को पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह कोर्ट के आदेशों के अनुसार पेश नहीं हुए थे। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तान्या सिंह है इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आश्चर्य है कि कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि  आरोपी को यह सोचना चाहिए कि कानून से ऊपर कुछ भी नहीं होता है।

 बता दे कि शालिनी तलवार अदालत में पेश हुई थी और मशहूर सिंगर तथा रैपर हनी सिंह पर " द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट " के तहत दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था।

 बता दें कि 28 अगस्त 2021 को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तान्या सिंह से शालीन तलवार ने यह कहा कि " मेरे पास अब कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा और मैंने जीवन के 10 साल उन्हें दिए है। मैं अपना सब कुछ छोड़ छाड़ कर उनके साथ में खड़ी रही लेकिन अब उसने मुझे छोड़ दिया है"।

28 अगस्त 2021 को दिल्ली की तीस हजारी अदालत में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के समक्ष शालिनी तलवार ने कहा, ‘मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. मैंने जीवन के 10 साल दिए. मैं अपना सबकुछ छोड़कर उसके साथ खड़ी रही. अब उसने मुझे छोड़ दिया.’

अगली खबर पढ़ें

विज्ञान की उपलब्धि - अंतरिक्ष पर पेट्रोल पम्प

Janchetna21
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar16 Sep 2021 12:30 PM
bookmark

नई दिल्ली -अब अंतरिक्ष में भी पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी जारी है। अंतरिक्ष में प्रोटोटाइप रिफलिंग स्टेशन का सफल परीक्षण किया जा  चुका है। अब तक जो सैटेलाइट धरती की कक्षाओं में स्थापित हैं वो फ्यूल न होने की वजह से निष्क्रिय हो जाते हैं। मगर आने वाला समय सैटेलाइट्स के लिए काफी शानदार होने वाला है। अब आने वाले समय में सैटेलाइट्स को फ्यूल की वजह से निष्क्रिय नहीं होना पड़ेगा। जो भी यान मंगल ग्रह पर या फिर चांद पर भेजे जाएंगे, उन्हें भी अब फ्यूल  की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब यानों को भी अंतरिक्ष मे रहते हुए ही फ्यूल फिल करने की सुविधा मिल जाएगी।

इस शानदार प्रोटोटाइप रिफ्यूलिंग स्टेशन का सफल परीक्षण सैन फ्रांसिस्को में स्थित एक स्टार्टअप कंपनी ने किया है। इस कंपनी ने धरती की कक्षाओं में स्थित सैटेलाइट्स के लिए अंतरिक्ष में ही पेट्रोल पंप को खड़ा कर दिया है। सैन फ्रांसिस्को की इस कंपनी का नाम ऑर्बिट फैब है। कंपनी ने जो रिफ्यूलिंग स्टेशन को स्थापित कर दिया है, उसका नाम तेनजिंग टैंकर- 001 है। कंपनी के इस कार्य के लिए उसे सराहा गया है और साथ ही साथ उसे 10 मिलियन डॉलर्स यानी कि 73.67 करोड़ रुपये का फंड भी प्रदान किया जाएगा। तेनजिंग टैंकर को कंपनी ने स्पेसएक्स ट्रांसपोर्टर-2 के साथ मे ही लांच किया है।

अगर बात करें तेनजिंग टैंकर- 001 की तो ये देखने मे एक माइक्रोवेव की तरह ही लगता है। इसका आकार माइक्रोवेव की तरह ही है। ये धरती के चारो तरफ चक्कर लगाएगा और ये चक्कर ये सूरज की कक्षा में रहकर ही लगाएगा। इससे मौसम से जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी और साथ ही ये धरती की तस्वीरों को भी कैप्चर करेगा। इससे सैटेलाइट जिनका फ्यूल खत्म हो गया है वो आसानी से फ्यूल फिल कर पाएंगी और निष्क्रिय से सक्रिय रूप में आ पाएंगी।