Teacher Recruitment 2022- 32,000 पदों पर भर्तियां, जल्द करे आवेदन

राजस्थान शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता;-
इसके लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए- प्राइमरी स्तर के शिक्षक के लिए- 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसी के साथ ही स्पेशल एजुकेशन या फिर एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा भी चाहिए होगा। या फिर 12वीं 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए, इसके साथ 2 साल का एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा लगेगा। या फिर 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है, जिसमें साथ में 4 साल की B.el.ed की डिग्री भी लगेगी। उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक के लिए- 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, साथ ही प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा। या फिर 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट डिग्री / मास्टर डिग्री होनी चाहिए और इसके साथ ही बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण या एनसीटीई मानदंड 2002 के अनुसार 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट और बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या फिर 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं और 4 साल की बी.एलईडी डिग्री / बीए बीएड / बीएससी बीईडी होना चाहिए। अगर बात करें इसकी आयु सीमा की तो इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।राजस्थान शिक्षक में पदों की रिक्तियों का विवरण;-
राजस्थान शिक्षक उच्च प्राथमिक स्तर II - 16500 पद टीएसपी सामान्य - 2580 विशेष - 55 राजस्थान शिक्षक प्राथमिक स्तर - 15500 पद टीएसपी सामान्य - 3500 विशेष - 60 नॉन- TSP सामान्य - 11500 विशेष - 440 Government Job 10वीं पास के लिए कई पदों पर सैकड़ों भर्ती, जानें अंतिम तिथि UP NHM में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदनराजस्थान शिक्षक के लिए आवेदन शुल्क;-
इस पद की भर्ती के आवेदन के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एनसीएल ओबीसी ओबीसी को इस परीक्षा के लिए 70 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे। अगर उम्मीदवार एससी या एसटी या पीएच वर्ग से है तो उसको आवेदन के लिए 60 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे।अगली खबर पढ़ें
राजस्थान शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता;-
इसके लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए- प्राइमरी स्तर के शिक्षक के लिए- 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसी के साथ ही स्पेशल एजुकेशन या फिर एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा भी चाहिए होगा। या फिर 12वीं 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए, इसके साथ 2 साल का एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा लगेगा। या फिर 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है, जिसमें साथ में 4 साल की B.el.ed की डिग्री भी लगेगी। उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक के लिए- 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, साथ ही प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा। या फिर 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट डिग्री / मास्टर डिग्री होनी चाहिए और इसके साथ ही बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण या एनसीटीई मानदंड 2002 के अनुसार 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट और बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या फिर 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं और 4 साल की बी.एलईडी डिग्री / बीए बीएड / बीएससी बीईडी होना चाहिए। अगर बात करें इसकी आयु सीमा की तो इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।राजस्थान शिक्षक में पदों की रिक्तियों का विवरण;-
राजस्थान शिक्षक उच्च प्राथमिक स्तर II - 16500 पद टीएसपी सामान्य - 2580 विशेष - 55 राजस्थान शिक्षक प्राथमिक स्तर - 15500 पद टीएसपी सामान्य - 3500 विशेष - 60 नॉन- TSP सामान्य - 11500 विशेष - 440 Government Job 10वीं पास के लिए कई पदों पर सैकड़ों भर्ती, जानें अंतिम तिथि UP NHM में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदनराजस्थान शिक्षक के लिए आवेदन शुल्क;-
इस पद की भर्ती के आवेदन के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एनसीएल ओबीसी ओबीसी को इस परीक्षा के लिए 70 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे। अगर उम्मीदवार एससी या एसटी या पीएच वर्ग से है तो उसको आवेदन के लिए 60 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






